कोटा: खेड़ा रामपुर गांव में आदर्श रामनवमी मेले में आर्केस्ट्रा पार्टी के दौरान हुए विवाद के मामले में शुक्रवार को एक मुकदमा और दर्ज हो गया. बजरंग दल कार्यकर्ता और पदाधिकारी की शिकायत पर यह मुकदमा मेला समिति से जुड़े लोगों और आर्केस्ट्रा पार्टी के संचालक के खिलाफ दर्ज किया गया है. मुकदमा एससी-एसटी एक्ट, सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत, धमकाना और मारपीट की धाराओं में दर्ज हुआ है.
कैथून थानाधिकारी संदीप शर्मा ने बताया कि जितेंद्र मेहरा की शिकायत पर समीर मोहम्मद, पवन गुर्जर और विकास मेहरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले की जांच पुलिस उप अधीक्षक कोटा ग्रामीण राजेश ढाका कर रहे हैं. पहले से दर्ज मुकदमे में जांच उन्हीं के पास है. जिसमें अभी अनुसंधान चल रहा है. दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज होने के बाद यह क्रॉस केस बन गया है.
खेड़ा रामपुर गांव के जितेंद्र मेहरा ने बताया कि रामनवमी के मेले पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में देवी-देवताओं के गाने पर अश्लील नृत्य किया जा रहा था. हमने धार्मिक मंच पर इस तरह से अश्लील नृत्य के संबंध में मेला समिति के अध्यक्ष हरिशंकर मेहरा को बताया था. तब उन्होंने यह बंद नहीं किया और हमें धमकी दी. जब हम इस संबंध में पुलिस के पास पहुंचे, तब इस मामले में कांग्रेस नेता पवन गुर्जर ने शराब के नशे में जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर धमकी दी. इसके अलावा विकास और अजय मेहरा ने भी हमारे साथी सुनील सरवन, दिनेश मेघवाल, योगेश रेनवाल और श्याम के साथ मारपीट की कोशिश की.
बजरंग दल ने थाने में की थी हनुमान चालीसा: बजरंग दल के प्रांत संयोजक योगेश रेनवाल व अन्य पदाधिकारी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. इस घटना का विरोध बजरंग दल के नेताओं, संत और अन्य संगठनों ने भी किया था. इसके विरोध में गुरुवार को कैथून थाने में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद यह धरना समाप्त हुआ था. पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था.
यह हुआ था विवाद: कैथून थाना इलाके के खेड़ा रामपुर गांव में गत 8 अप्रैल की रात को आदर्श रामनवमी मेले के दौरान विवाद की बात सामने आई थी. मेले में मंगलवार रात को आर्केस्ट्रा पार्टी चल रही थी. इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर डीजे बंद कराया. साथ ही अश्लील नृत्य करने का आरोप भी लगाया. इस मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच मंच पर ही कहासुनी और धक्कामुक्की भी हुई. समिति के लोगों ने विरोध कर रहे लोगों को मंच से नीचे उतार दिया था. मौके पर पुलिस भी मौजूद थी.