रांची: रामनवमी को लेकर अहले सुबह से ही राजधानी रांची के राम-जानकी मंदिर और महावीर मंदिरों में पूजा करने आए भक्तों की लंबी कतार नजर आईं. तो दोपहर बाद से राजधानी के अलग-अलग इलाकों से महावीरी पताका लेकर राम भक्तों के निवारणपुर राम जानकी तपोवन मंदिर में आना शुरू हो गया.
पहला महावीरी पताका लेकर छोटानागपुर क्लब, डंगरकोचा के रामभक्त पहुंचें. महावीरी पताका को प्रभु श्रीराम के चरणों में समर्पित करने के बाद श्री महावीर मंडल, निवारणपुर की ओर से छोटानागपुर क्लब के सदस्यों को तलवार और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. नारी सेना की महिलाओं द्वारा भी तलवारबाजी कर अपने कौशल का प्रदर्शन किया गया.
इस बार महावीरी पताके की ऊंचाई कम हुई, राम भक्तों के उत्साह में कमी नहीं
महावीरी पताके के साथ बड़ी संख्या में उत्साही रामभक्त अलग-अलग क्षेत्र से तपोवन राम मंदिर पहुंचे. जिला प्रशासन की ओर से इस बार महावीरी पताके की ऊंचाई 4 मीटर तक ही रखने के निर्देश के बाद ज्यादातर मंडलों ने हर साल की तरह गगनचुम्बी महावीरी पताका की जगह ऊंचाई को कम कर दिया है. ताकि शोभायात्रा के दौरान बिजली के तारों की वजह से कोई अप्रिय घटना न हो.

ललाट पर "जय श्री राम" लिखवाने का दिखा ट्रेंड
इस बार रामनवमी में तपोवन मंदिर आये राम भक्तों में अपने ललाट पर चंदन और रोली से "जय श्री राम" लिखवाने का ट्रेंड दिखा. बच्चे से लेकर युवा और महिलाओं तक ने अपनी ललाट पर "जय श्री राम" लिखवाया. हरमू से आई महिला जयश्री ने कहा कि आज भगवान राम का दिन है. हमारे रोम रोम में मर्यादा पुरुषोत्तम राम बसें हैं. यह माथे पर अपने आराध्य का लिखा नाम उनके प्रति भक्ति और समर्पण का भाव है.

वहीं, भक्तों के माथे पर जयश्री राम लिखने वाले अर्जुन तिवारी कहते हैं कि राम का नाम लिखने का कोई चार्ज नहीं है. भक्त भक्ति भाव से दस-बीस जो भी दे देते हैं उसे आशीर्वाद समझ कर रख लेते है.
हनुमान के रूप में दिखे कई बच्चे
तपोवन राम-जानकी मंदिर में कई छोटे बच्चे अपने माता पिता के साथ राम भक्त हनुमान का रूप धारण कर पहुंचे. रामनवमी का त्योहार रांची वासियों के लिए सिर्फ भगवान राम के जन्मोत्सव का त्योहार भर नहीं है बल्कि इस दिन का इंतजार बच्चों को मेला देखने के लिए भी रहता है. तपोवन राममंदिर परिसर में एक से बढ़कर एक झूले के साथ साथ खिलौनों की दुकान सजी थी जिसका आनंद लेते दिखे.

रामनवमी जुलूस में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कत नहीं हो इसलिए सामाजिक कार्यों में लगे संगठनों और समाजसेवियों द्वारा जगह जगह शर्बत, ठंडा पानी, कोल्ड ड्रिंक्स, चना-गुड़, हलवा-पुड़ी की व्यवस्था की गई थी. तपोवन राम-जानकी मंदिर परिसर में 14 अप्रैल 2025 को नए और भव्य मंदिर बनाने के शिलान्यास किये जाने की जानकारी भी प्रबंधन कमेटी द्वारा दी जा रही थी.
ये भी पढ़ें:
रांची में जय श्री राम की गूंज, पूरा शहर हुआ राममय! अखाड़ों से निकली भव्य शोभा यात्रा