ETV Bharat / state

रामनवमी की शोभा यात्रा से पहले एक्शन, धमतरी में गुंडे बदमाशों की आई शामत - RAM NAVAMI 2025

धमतरी में रामनवमी से पहले पुलिस फोर्स ने बड़ा एक्शन चलाया है.

DHAMTARI POLICE IN ACTION
रामनवमी की शोभा यात्रा से पहले पुलिस अलर्ट (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 6, 2025 at 12:02 AM IST

Updated : April 6, 2025 at 5:00 PM IST

2 Min Read

धमतरी: भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में रामनवमी पर हर्ष का माहौल है. जगह जगह रामनवमी के पर्व को लेकर शोभा यात्रा निकाली जाएगी. धमतरी में शोभा यात्रा को लेकर पूरी तैयारी हो चुकी है. इस आयोजन में किसी तरह का कोई विघ्न न हो कोई खलल न पड़े, इसलिए पुलिस ने भी कमर कस ली है. जिले में ऐसे गुंडे बदमाशों पर कार्रवाई की जा रही है जो रामनवमी की जुलूस में हुडदंग मचा सकते हैं.

धमतरी पुलिस का बीएनएस के तहत एक्शन: धमतरी के कोतवाली और सायबर टीम नेअभियान चलाकर गुंडा बदमाशों की धरपकड़ की है. 15 गुंडा बदमाशों पर कार्रवाई की गई है. भारतीय न्याय संहिता बीएएनएस की धारा 170,126 / 135 (3) के तहत यह एक्शन हुआ है.

रामनवमी की शोभा यात्रा से पहले पुलिस अलर्ट (ETV BHARAT)

एसपी आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देश पर रामनवमी की शोभायात्रा को देखते हुए यह एक्शन लिया गया है. जिससे शहर में कानून व्यवस्था की स्थिति कायम रहे. बदमाशों पर नकेल कसी रहे. कोतवाली एवं सायबर की संयुक्त टीम ने गुंडे,बदमाशों पर नकेल कसने के लिए यह कार्रवाई की है- राजेश मरई, थाना प्रभारी, सिटी कोतवाली, धमतरी

इन आरोपियों पर हुई कार्रवाई: धमतरी पुलिस ने जिन आरोपियों पर कार्रवाई की है. उनमें ये शातिर बदमाश शामिल हैं.

  1. कुणाल सिंदूर
  2. प्रिंस सिंदूर
  3. राहुल सेन्द्रे
  4. योगेश कुमार ध्रुव
  5. चंद्रशेखर उर्फ
  6. पंकज साहू
  7. रवि दीप
  8. अभिषेक सोना
  9. छोटू खान
  10. अमन नागरची
  11. प्रद्युम्न नेताम
  12. शिवा नायक
  13. आकाश उर्फ शुभम यादव
  14. सागर मंडावी

इस तरह धमतरी पुलिस ने साफ कर दिया है कि रामनवमी की शोभायात्रा में किसी तरह का व्यवधान करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

खूंखार नक्सल लीडर प्रभाकर के सहयोगी अरेस्ट, कांकेर पुलिस की कार्रवाई

IPL 2025 : दिल्ली कैपिटल्स ने लगाई जीत की हैट्रिक, CSK को 15 साल बाद उनके घर में हराया

दुर्ग में दौड़ा बुलडोजर, सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा एक्शन

धमतरी: भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में रामनवमी पर हर्ष का माहौल है. जगह जगह रामनवमी के पर्व को लेकर शोभा यात्रा निकाली जाएगी. धमतरी में शोभा यात्रा को लेकर पूरी तैयारी हो चुकी है. इस आयोजन में किसी तरह का कोई विघ्न न हो कोई खलल न पड़े, इसलिए पुलिस ने भी कमर कस ली है. जिले में ऐसे गुंडे बदमाशों पर कार्रवाई की जा रही है जो रामनवमी की जुलूस में हुडदंग मचा सकते हैं.

धमतरी पुलिस का बीएनएस के तहत एक्शन: धमतरी के कोतवाली और सायबर टीम नेअभियान चलाकर गुंडा बदमाशों की धरपकड़ की है. 15 गुंडा बदमाशों पर कार्रवाई की गई है. भारतीय न्याय संहिता बीएएनएस की धारा 170,126 / 135 (3) के तहत यह एक्शन हुआ है.

रामनवमी की शोभा यात्रा से पहले पुलिस अलर्ट (ETV BHARAT)

एसपी आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देश पर रामनवमी की शोभायात्रा को देखते हुए यह एक्शन लिया गया है. जिससे शहर में कानून व्यवस्था की स्थिति कायम रहे. बदमाशों पर नकेल कसी रहे. कोतवाली एवं सायबर की संयुक्त टीम ने गुंडे,बदमाशों पर नकेल कसने के लिए यह कार्रवाई की है- राजेश मरई, थाना प्रभारी, सिटी कोतवाली, धमतरी

इन आरोपियों पर हुई कार्रवाई: धमतरी पुलिस ने जिन आरोपियों पर कार्रवाई की है. उनमें ये शातिर बदमाश शामिल हैं.

  1. कुणाल सिंदूर
  2. प्रिंस सिंदूर
  3. राहुल सेन्द्रे
  4. योगेश कुमार ध्रुव
  5. चंद्रशेखर उर्फ
  6. पंकज साहू
  7. रवि दीप
  8. अभिषेक सोना
  9. छोटू खान
  10. अमन नागरची
  11. प्रद्युम्न नेताम
  12. शिवा नायक
  13. आकाश उर्फ शुभम यादव
  14. सागर मंडावी

इस तरह धमतरी पुलिस ने साफ कर दिया है कि रामनवमी की शोभायात्रा में किसी तरह का व्यवधान करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

खूंखार नक्सल लीडर प्रभाकर के सहयोगी अरेस्ट, कांकेर पुलिस की कार्रवाई

IPL 2025 : दिल्ली कैपिटल्स ने लगाई जीत की हैट्रिक, CSK को 15 साल बाद उनके घर में हराया

दुर्ग में दौड़ा बुलडोजर, सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा एक्शन

Last Updated : April 6, 2025 at 5:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.