जयपुर: रामनवमी पर राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने प्राचीन ठिकाना मंदिर श्रीरामचंद्रजी पहुंच कर महाआरती में भाग लिया. उन्होंने विधिवत पूजा कर भगवान राम से सबके मंगल की कामना की. 31000 दीपकों से 1100 से ज्यादा महिलाओं ने महाआरती की. 101 हवाइयों की सलामी दी गई. वहीं, मावे का केक काट भगवान रामचंद्र जी का जन्मोत्सव मनाया गया. इस दौरान बैंड वादन के साथ कई संस्कृतिक आयोजन भी हुए.
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने रामनवमी के पावन अवसर पर चांदपोल स्थित प्राचीन ठिकाना मंदिर श्रीरामचंद्रजी पहुंच कर भगवान श्री राम की विधिवत पूजा अर्चना की. बागडे ने प्राचीन ठिकाना मंदिर में राम दरबार की महाआरती की. इस दौरान उन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की अर्चना करते हुए राष्ट्र और प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की. उन्होंने सभी को राम नवमी की शुभकामनाएं देते हुए वहां उपस्थित भक्तजनों का अपनी ओर से अभिनंदन भी किया.
वहीं, शाम को हुई इस महाआरती में विहंगम नजारा देखने को मिला. यहां 1100 महिलाओं ने 31 हजार दीपकों से भगवान श्री राम की सामूहिक आरती की. इस दौरान महिलाओं ने पारंपरिक परिधान धारण किए. महाआरती के बाद महिलाओं ने बधाई गान भी गाए. शयन आरती से पहले मंदिर प्रांगण में लगातार रामधुनी और बधाई उत्सव जारी रहा. इस अवसर पर मंदिर परिसर को भी भव्य रोशनी कर सजाया गया.
शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा कर किया स्वागत : शहर के गलताजी से भगवान श्रीराम की शोभायात्रा निकली, जिसमें सजीव, स्वचालित और स्वरूप झांकियां लवाजमे के साथ रवाना हुई. शोभा यात्रा में करीब 35 झांकियां रामगंज बाजार, जौहरी बाजार, बापू बाजार, त्रिपोलिया बाजार होते हुए देर रात चांदपोल स्थित श्रीरामचंद्र जी मंदिर पहुंचेगी. यहां शोभा यात्रा का स्वागत किया जाएगा.
इससे पहले भाजपा हवामहल विधानसभा की ओर से बड़ी चौपड़ पर श्री रामचंद्र जी की शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. हवामहल विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज ने राजा रामचन्द्र जी की आरती की. साथ ही श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित कर भाजपा स्थापना दिवस और रामनवमी की शुभकामनाएं दी.
बालमुकुंद आचार्य के अलावा वरिष्ठ विधायक कालीचरण सराफ ने भी शोभा यात्रा का स्वागत किया. वहीं, शोभा यात्रा में भगवान राम के जीवन चरित्र और रामायण से जुड़े प्रसंगों को झांकियों का रूप दिया गया.