ETV Bharat / state

हेमंत सरकार के कार्यकलापों की होनी चाहिए सीबीआई जांच! जानें ऐसा किसने और क्यों कहा - DEEPAK PRAKASH TARGETED HEMANT

राज्यसभा सांसद ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. यहां तक की हेमंत सरकार के कार्यकलापों की सीबीआई जांच कराने की बात भी कही.

Rajya Sabha MP Deepak Prakash targeted Hemant government in Deoghar
राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश के साथ अन्य (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 12, 2025 at 11:48 AM IST

4 Min Read

देवघर: भाजपा से राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश शुक्रवार देर शाम देवघर पहुंचे. रात्रि विश्राम के बाद शनिवार को राज्यसभा सांसद एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होंगे. राज्यसभा सांसद बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार दौरे पर हैं. उन्हें बिहार भाजपा का सह प्रभारी भी बनाया गया है.

बिहार से लौटने के दौरान वो देवघर में रात्रि विश्राम किया. देवघर प्रवास के दौरान उन्होंने कहा कि बिहार की उन्हें जिम्मेदारी दी गई है और वह पार्टी के द्वारा दिए गए जिम्मेदारी को निभाने में लगे हुए हैं.

राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश का बयान (ETV Bharat)

नीतीश के नेतृत्व में लड़ेंगे चुनाव

राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि इस बार नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीतेगी. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल और लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की जनता ने लालू यादव के कार्यकाल को देखा है. जहां भ्रष्टाचार एक शिष्टाचार बन गया था. उन्होंने लालू यादव की पार्टी राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में अपहरण एक उद्योग की तरह काम कर रहा था. महिलाएं और बच्चे खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करते थे लेकिन नीतीश कुमार के आने के बाद बिहार में एक नया बदलाव आया है. इसलिए बिहार की जनता इस बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार को मौका देगी.

ताला मरांडी के झामुमो में जाने पर दी प्रतिक्रिया

वहीं उन्होंने भाजपा के पूर्व नेता ताला मरांडी के जेएमएम में शामिल होने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि ताला मरांडी अब जेएमएम में अपने आगे की राजनीतिक सफर को पूरा करेंगे. ताला मरांडी को भारतीय जनता पार्टी ने बहुत कुछ दिया लेकिन जब वह भाजपा के नहीं हुए तो झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रति कितना ईमानदार होंगे यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

संथाल क्षेत्र में भाजपा होगी मजबूत

दीपक प्रकाश ने कहा कि संथाल क्षेत्र हमेशा ही भारतीय जनता पार्टी का रहा है. यहां के खेत, यहां के खलिहान, यहां के लोग, यहां के घर सब भाजपा से जुड़े हुए हैं. उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में संथाल के 18 सीटों पर फिर से भाजपा जीत प्राप्त करेगी

कोयले की लूट में जुटे हैं सरकार और पुलिस में शामिल लोग

वहीं हेमंत सोरेन के सरकार के कार्यकाल पर सवाल उठाते हुए राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि यह सरकार निकम्मी सरकार है. नई सरकार के पिछले पांच से छह महीने के कार्यकाल को देखें तो सरकार ने सिर्फ आदिवासियों और मूलवासियों को लूटने का काम किया है. उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार में शामिल लोग और पुलिस महकमें के कई अधिकारी कोयले की लूट में शामिल हैं.

उन्होंने कहा कि रांची, हजारीबाग, धनबाद, पिपरवार जैसे क्षेत्रों में प्रतिदिन सात से आठ सौ ट्रक अवैध तरीके से कोयले की ढुलाई कर रहे हैं. लेकिन सरकार के अधिकारियों की इस पर नजर नहीं जाती है क्योंकि अवैध तरीके से कोयले की निकासी में सरकार में शामिल लोगों की संलिप्ता है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार में जिस तरह से भ्रष्टाचार चरम पर है वह मांग करेंगे कि सरकार के कार्यकलापों को सीबीआई से जांच कराया जाए.

इसे भी पढ़ें- राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने पाकुड़ में दिया बयान, कहा- संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठिए आर्थिक संसाधन पर जमा रहे कब्जा - Bangladeshi Infiltration In Santhal

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: भाजपा के इस नेता ने बताई कांग्रेस पार्टी की नई परिभाषा, मंत्री ने कुछ ऐसा दिया जवाब!

इसे भी पढ़ें- केंद्र पर 1,36,000 करोड़ रुपये बकाए मुद्दे पर भाजपा सांसद की झारखंड सरकार को चुनौती, झामुमो-कांग्रेस ने किया पलटवार

देवघर: भाजपा से राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश शुक्रवार देर शाम देवघर पहुंचे. रात्रि विश्राम के बाद शनिवार को राज्यसभा सांसद एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होंगे. राज्यसभा सांसद बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार दौरे पर हैं. उन्हें बिहार भाजपा का सह प्रभारी भी बनाया गया है.

बिहार से लौटने के दौरान वो देवघर में रात्रि विश्राम किया. देवघर प्रवास के दौरान उन्होंने कहा कि बिहार की उन्हें जिम्मेदारी दी गई है और वह पार्टी के द्वारा दिए गए जिम्मेदारी को निभाने में लगे हुए हैं.

राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश का बयान (ETV Bharat)

नीतीश के नेतृत्व में लड़ेंगे चुनाव

राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि इस बार नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीतेगी. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल और लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की जनता ने लालू यादव के कार्यकाल को देखा है. जहां भ्रष्टाचार एक शिष्टाचार बन गया था. उन्होंने लालू यादव की पार्टी राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में अपहरण एक उद्योग की तरह काम कर रहा था. महिलाएं और बच्चे खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करते थे लेकिन नीतीश कुमार के आने के बाद बिहार में एक नया बदलाव आया है. इसलिए बिहार की जनता इस बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार को मौका देगी.

ताला मरांडी के झामुमो में जाने पर दी प्रतिक्रिया

वहीं उन्होंने भाजपा के पूर्व नेता ताला मरांडी के जेएमएम में शामिल होने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि ताला मरांडी अब जेएमएम में अपने आगे की राजनीतिक सफर को पूरा करेंगे. ताला मरांडी को भारतीय जनता पार्टी ने बहुत कुछ दिया लेकिन जब वह भाजपा के नहीं हुए तो झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रति कितना ईमानदार होंगे यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

संथाल क्षेत्र में भाजपा होगी मजबूत

दीपक प्रकाश ने कहा कि संथाल क्षेत्र हमेशा ही भारतीय जनता पार्टी का रहा है. यहां के खेत, यहां के खलिहान, यहां के लोग, यहां के घर सब भाजपा से जुड़े हुए हैं. उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में संथाल के 18 सीटों पर फिर से भाजपा जीत प्राप्त करेगी

कोयले की लूट में जुटे हैं सरकार और पुलिस में शामिल लोग

वहीं हेमंत सोरेन के सरकार के कार्यकाल पर सवाल उठाते हुए राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि यह सरकार निकम्मी सरकार है. नई सरकार के पिछले पांच से छह महीने के कार्यकाल को देखें तो सरकार ने सिर्फ आदिवासियों और मूलवासियों को लूटने का काम किया है. उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार में शामिल लोग और पुलिस महकमें के कई अधिकारी कोयले की लूट में शामिल हैं.

उन्होंने कहा कि रांची, हजारीबाग, धनबाद, पिपरवार जैसे क्षेत्रों में प्रतिदिन सात से आठ सौ ट्रक अवैध तरीके से कोयले की ढुलाई कर रहे हैं. लेकिन सरकार के अधिकारियों की इस पर नजर नहीं जाती है क्योंकि अवैध तरीके से कोयले की निकासी में सरकार में शामिल लोगों की संलिप्ता है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार में जिस तरह से भ्रष्टाचार चरम पर है वह मांग करेंगे कि सरकार के कार्यकलापों को सीबीआई से जांच कराया जाए.

इसे भी पढ़ें- राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने पाकुड़ में दिया बयान, कहा- संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठिए आर्थिक संसाधन पर जमा रहे कब्जा - Bangladeshi Infiltration In Santhal

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: भाजपा के इस नेता ने बताई कांग्रेस पार्टी की नई परिभाषा, मंत्री ने कुछ ऐसा दिया जवाब!

इसे भी पढ़ें- केंद्र पर 1,36,000 करोड़ रुपये बकाए मुद्दे पर भाजपा सांसद की झारखंड सरकार को चुनौती, झामुमो-कांग्रेस ने किया पलटवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.