ETV Bharat / state

मिर्जापुर के मिश्रा जी का कमाल! किसान का बेटा लंदन में बना मेयर, पढ़िए- कैसे हासिल किया ये मुकाम? - BELLIGBOURY CITY

पांच साल पहले पढ़ाई करने गए थे विदेश, पति-पत्नी दोनों इंजीनियर, लेबर पार्टी की तरफ से चुनाव में उतरे, अब यूपी में खुशी का माहौल

राजकुमार मिश्रा
राजकुमार मिश्रा (Rajkumar Mishra)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 15, 2025 at 8:44 AM IST

Updated : May 15, 2025 at 11:11 AM IST

3 Min Read

मिर्जापुर: जिले के किसान का बेटा इंजीनियर राजकुमार मिश्रा लंदन के बेलिगबौरी शहर के मेयर चुने गए हैं. ब्रिटेन की लेबर पार्टी से मेयर चुने गए राजकुमार मिश्रा ने मंगलवार को बेलिगबौरी शहर में शपथ ग्रहण की. घरवालों को जानकारी मिलते ही बधाई मिलने लगी. इस प्रतिष्ठित पद पर बैठने वाले मिर्जापुर के पहले व्यक्ति हैं. मेयर पद की शपथ लेने के बाद राजकुमार मिश्रा ने खुद अपना वीडियो जारी कर यह जानकारी दी है.

एमटेक करने लंदन गए थे राजकुमार मिश्रा: सदर तहसील के भटेवरा गांव के रहने वाले किसान मुन्ना लाल मिश्रा के बेटे राजकुमार मिश्रा 5 साल पहले चंडीगढ़ में बीटेक करने के बाद लंदन एमटेक करने चले गए थे. कंप्यूटर साइंस से एमटेक की पढ़ाई करने के बाद लंदन में ही नौकरी शुरू कर दी. इस दौरान मिर्जापुर में आकर प्रतापगढ़ में शादी की. राजकुमार की पत्नी अभिषेकता मिश्रा भी इंजीनियर है. परिवार के साथ लंदन में ही सेटल है. पढ़ाई और नौकरी के 5 साल में लंदन की नागरिकता भी हासिल कर ली. राजकुमार ने दो महीने पहले लेबर पार्टी ज्वाइन कर चुनाव में उतरे और काउंसलर का चुनाव जीतने के बाद बेलिगबौरी शहर के मेयर बन गए हैं.

मिर्जापुर के राजकुमार बेलिगबौरी शहर के मेयर चुने गए. (Video Credit; ETV Bharat)

9 भाइयों और एक बहन का परिवार: राजकुमार के पिता मुन्नालाल मिश्रा किसान है और माता चंद्रकली मिश्रा हाउसवाइफ है. राजकुमार मिश्रा के 9 भाई और एक बहन है. राजकुमार छठवें नंबर के है. राजकुमार के बड़े भाई किशोर कुमार मिश्रा, सुनील कुमार मिश्रा अधिवक्ता हैं. जबकि रमेश कुमार मिश्रा विद्यालय के प्रधानाचार्य, विपिन कुमार मिश्रा प्राकृतिक खेती के मास्टर ट्रेनर, शिवजी मिश्रा विद्यालय में शिक्षक हैं. जबकि राजकुमार से छोटे भाई पवन कुमार मिश्रा किसान,सर्वेश कुमार मिश्रा डॉक्टर है और एमडी की पढ़ाई कर रहे हैं. जबकि सबसे छोटा भाई आकाश कुमार मिश्रा एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे है. बहन अनीता कुमार मिश्रा की शादी हो गई है और वह मुंबई में रहती हैं.

राजकुमार मिश्रा के माता-पिता और भाई.
राजकुमार मिश्रा के माता-पिता और भाई. (Photo Credit; ETV Bharat)

परिवार में खुशी का माहौल, जश्न: मेयर पद की शपथ लेने के बाद राजकुमार मिश्रा ने लंदन से खुद अपना वीडियो जारी कर यह जानकारी दी है. राजकुमार के मेयर पद की शपथ लेने के बाद पिता मुन्नालाल मिश्रा माता चंद्रकली के साथ ही भाइयों में भी खुशी है. पिता मुन्ना लाल मिश्रा ने बताया कि फोन से जानकारी हुई है. प्रतिदिन अपने मां से बेटा बात करता है. मुझे कभी यह नहीं पता था कि बेटा लंदन में मेयर बनेगा. आज मेयर के पद पर चुनाव जीता है तो मुझे बहुत खुशी है. वहां का विकास करें, जिससे जनता याद करें. राजकुमार के भाई रमेश कुमार और सुशील कुमार में भी बधाई दी है. कहा, आज हम सभी को गर्व है कि भाई लंदन का मेयर बना है. यह सब संभव हो पाया है पिता की वजह से, जिन्होंने सभी भाइयों को पढ़ाया है.

इसे भी पढ़ें-यूपी में किसानों की इनकम बढ़ी; स्पेशल लैब में महिलाएं कर रहीं खेत की मिट्टी की जांच, अन्नदाताओं की बढ़ी उपज

मिर्जापुर: जिले के किसान का बेटा इंजीनियर राजकुमार मिश्रा लंदन के बेलिगबौरी शहर के मेयर चुने गए हैं. ब्रिटेन की लेबर पार्टी से मेयर चुने गए राजकुमार मिश्रा ने मंगलवार को बेलिगबौरी शहर में शपथ ग्रहण की. घरवालों को जानकारी मिलते ही बधाई मिलने लगी. इस प्रतिष्ठित पद पर बैठने वाले मिर्जापुर के पहले व्यक्ति हैं. मेयर पद की शपथ लेने के बाद राजकुमार मिश्रा ने खुद अपना वीडियो जारी कर यह जानकारी दी है.

एमटेक करने लंदन गए थे राजकुमार मिश्रा: सदर तहसील के भटेवरा गांव के रहने वाले किसान मुन्ना लाल मिश्रा के बेटे राजकुमार मिश्रा 5 साल पहले चंडीगढ़ में बीटेक करने के बाद लंदन एमटेक करने चले गए थे. कंप्यूटर साइंस से एमटेक की पढ़ाई करने के बाद लंदन में ही नौकरी शुरू कर दी. इस दौरान मिर्जापुर में आकर प्रतापगढ़ में शादी की. राजकुमार की पत्नी अभिषेकता मिश्रा भी इंजीनियर है. परिवार के साथ लंदन में ही सेटल है. पढ़ाई और नौकरी के 5 साल में लंदन की नागरिकता भी हासिल कर ली. राजकुमार ने दो महीने पहले लेबर पार्टी ज्वाइन कर चुनाव में उतरे और काउंसलर का चुनाव जीतने के बाद बेलिगबौरी शहर के मेयर बन गए हैं.

मिर्जापुर के राजकुमार बेलिगबौरी शहर के मेयर चुने गए. (Video Credit; ETV Bharat)

9 भाइयों और एक बहन का परिवार: राजकुमार के पिता मुन्नालाल मिश्रा किसान है और माता चंद्रकली मिश्रा हाउसवाइफ है. राजकुमार मिश्रा के 9 भाई और एक बहन है. राजकुमार छठवें नंबर के है. राजकुमार के बड़े भाई किशोर कुमार मिश्रा, सुनील कुमार मिश्रा अधिवक्ता हैं. जबकि रमेश कुमार मिश्रा विद्यालय के प्रधानाचार्य, विपिन कुमार मिश्रा प्राकृतिक खेती के मास्टर ट्रेनर, शिवजी मिश्रा विद्यालय में शिक्षक हैं. जबकि राजकुमार से छोटे भाई पवन कुमार मिश्रा किसान,सर्वेश कुमार मिश्रा डॉक्टर है और एमडी की पढ़ाई कर रहे हैं. जबकि सबसे छोटा भाई आकाश कुमार मिश्रा एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे है. बहन अनीता कुमार मिश्रा की शादी हो गई है और वह मुंबई में रहती हैं.

राजकुमार मिश्रा के माता-पिता और भाई.
राजकुमार मिश्रा के माता-पिता और भाई. (Photo Credit; ETV Bharat)

परिवार में खुशी का माहौल, जश्न: मेयर पद की शपथ लेने के बाद राजकुमार मिश्रा ने लंदन से खुद अपना वीडियो जारी कर यह जानकारी दी है. राजकुमार के मेयर पद की शपथ लेने के बाद पिता मुन्नालाल मिश्रा माता चंद्रकली के साथ ही भाइयों में भी खुशी है. पिता मुन्ना लाल मिश्रा ने बताया कि फोन से जानकारी हुई है. प्रतिदिन अपने मां से बेटा बात करता है. मुझे कभी यह नहीं पता था कि बेटा लंदन में मेयर बनेगा. आज मेयर के पद पर चुनाव जीता है तो मुझे बहुत खुशी है. वहां का विकास करें, जिससे जनता याद करें. राजकुमार के भाई रमेश कुमार और सुशील कुमार में भी बधाई दी है. कहा, आज हम सभी को गर्व है कि भाई लंदन का मेयर बना है. यह सब संभव हो पाया है पिता की वजह से, जिन्होंने सभी भाइयों को पढ़ाया है.

इसे भी पढ़ें-यूपी में किसानों की इनकम बढ़ी; स्पेशल लैब में महिलाएं कर रहीं खेत की मिट्टी की जांच, अन्नदाताओं की बढ़ी उपज

Last Updated : May 15, 2025 at 11:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.