नालंदा: नालंदा के राजगीर अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल में सैलानियों के लिए बनाए गए रोप-वे के मेंटेनेंस कार्य को लेकर पांच दिन बंद रखा जाएगा. यह 14 अप्रैल तक 5 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. रोप-वे प्रबंधक दीपक कुमार ने बताया कि मेंटेनेंस का कार्य पूरा होने के बाद रोपवे पर्यटकों के लिए फिर से शुरू कर दिया जाएगा.
राजगीर रोप-वे पांच दिन बंद: राजगीर में आने वाले देसी-विदेशी सैलानियों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े इसको लेकर रोप-वे का मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा.अभी प्रतिदिन 5000 से अधिक सैलानी रोपवे का लुफ्त उठाने आ रहे हैं. बिहार का राजगीर सबसे मशहूर पर्यटकों स्थलों में शुमार है. इनमें राजगीर का रोप-वे भी उनमें से एक है.

रत्नागिरी के पहाड़ियों पर बना रोप-वे: यह रोप-वे सैलानियों को रत्नागिरी पहाड़ियों और आसपास के प्राकृतिक की हसीन वादियों अलग ही नजारा देख यादगार पल बना उसे अपने कैमरे में कैद कर मज़ा उठाते हैं. जिसका लुत्फ उठाने पर्यटक यहां हर साल लाखों की संख्या में देसी-विदेशी पहुंचते हैं जो सैलानियों को काफी आकर्षित करती है.
1969 में शुरू हुआ था रोप-वे: बता दें कि 1969 में बिहार का सबसे पहले टू सीटर रोप-वे राजगीर में बना था. जो रत्नगिरी पहाड़ पर लगाई गई थी. जिसे जापान सरकार की मदद से 1969 में पहले रोपवे का निर्माण किया गया था. इसकी लम्बाई लगभग 2200 फीट है और इसमें 11 टावर और 101 कुर्सियां थी.
2021 में 8 सीटर रोप-वे की हुई शुरुआत: सैलानियों की भीड़ को देखते हुए साथ ही पर्यटक स्थल को और विकसित किए जाने के मकसद से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 8 सीटर रोपवे की शुरुआत 2021 मार्च से की थी. जिसमें क्षमता के अनुसार 640 किलो तक के वजन संभाल सकता है.

8 सीटर रोप-वे को ऑस्ट्रिया से मंगवाया गया: इस रोप-वे की कुल लंबाई 1700 मीटर है. जिनकी ऊंचाई जमीन से 1000 मीटर है. रोप-वे के केबिन में चढ़ने के लिए यहां दो मंजिली बिल्डिंग भी बनाई गई है. इस बिल्डिंग की ऊंचाई 50 फीट है. राजगीर में 8 सीटर रोप-वे को ऑस्ट्रिया से मंगवाया गया है. जिसका प्रति व्यक्ति किराया 120 रुपए है. जबकि सिंगल सीटर का 100 रुपए है.
"राजगीर में आने वाले देसी-विदेशी सैलानियों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े इसको लेकर रोप-वे का मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा. नियमित रखरखाव के कारण रोप-वे का संचालन पूरी तरह से 5 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है." - दीपक कुमार, प्रबंधक, रोप-वे
ये भी पढ़ें