राजगढ: जिले के ब्यावरा विकासखंड में स्थित न्यूनतम समर्थन मूल्य खरीदी केंद्र से मनमानी का मामला सामने आ रहा है. किसानों का आरोप है कि खरीदी केंद्र द्वारा फसल खरीदी के लिए 14 अप्रैल की पर्ची किसानों को दे दी गई, लेकिन अंबेडकर जयंती का हवाला देकर खरीदी केंद्र को बंद कर दिया गया. इससे किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
खरीदी केंद्र पर किसान परेशान
दरअसल, खरीदी केंद्र पर फसल खरीदी के लिए 14 अप्रैल की पर्ची किसानों को बांटी गई थी. किसानों सोमवार को फसल लेकर खरीदी केंद्र पर पहुंच गए, लेकिन अंबेडकर जयंती का हवाला देकर खरीदी केंद्र को बंद कर दिया गया और किसानों की फसल नहीं खरीदी गई. जिससे किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
'फुटबॉल बना देंगे'
खरीदी केंद्र बंद होने की सूचना मिलने पर सुठालिया तहसीलदार दौलजी राम अहिरवार मौके पर पहुंचकर किसानों की समस्याओं को जाना. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. जिसमें तहसीलदार खरीदी केंद्र सचिव को फुटबॉल बनाने की बात करते नजर आ रहे हैं.
खरीदी केंद्र पर नहीं हो रही फसलों की खरीद
सुठालिया तहसीलदार दौलजी राम अहिरवार ने किसानों को समझाइश देते हुए कहा, "मैं आपके साथ खड़ा हूं. खरीदी केंद्र की व्यवस्था ठीक कराऊंगा और सचिव को फुटबॉल बना दूंगा." किसानों का आरोप है कि उक्त खरीदी केंद्र पर बीते 3 से 4 दिनों से फसल की खरीदी नहीं की जा रही है. इससे किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
- 'हमें कॉलेज चाहिए शराब की दुकान नहीं', पन्ना में महिलाओं ने आगे आकर किया विरोध
- MSP खरीदी केंद्र पर अवैध वसूली, विधायक ने किया भंड़ाफोड़, SDM को दिए कार्रवाई के निर्देश
वहीं, मंडी सचिव अखिलेश यादव ने किसानों के आरोपों को बेबुनियाद बताया है. मंडी सचिव अखिलेश यादव ने कहा, "पर्ची किसानों को हमने पहले दे दी थी. हालांकि आंबेडकर जयंती की छुट्टी बाद में तय की गई. छुट्टी के दिन फसल की खरीदी कैसे की जा सकती है. तहसीलदार और मैं दोनों ही कर्मचारी हैं. उन्हें मेरे बारे में फुटबॉल बनाने जैसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए."