राजगढ़: देश और प्रदेश में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. ऐसी भीषण गर्मी और तेज धूप में एमपी के राजगढ़ जिले में किसान सड़कों पर बैठे हैं और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि उपार्जन केंद्रों पर अव्यवस्था को लेकर किसान नाराज हैं. 40 डिग्री तापमान में धरना प्रदर्शन कर चक्काजाम कर रहे हैं.
उपार्जन केंद्र पर नहीं हैं व्यवस्थाएं
दरअसल, यह पूरा मामला मंगलवार को लखनवास में बनाए गए उपार्जन केंद्र का है. जहां के किसानों का आरोप है कि, वे पिछले चार से पांच दिनों से अपने ट्रैक्टर में फसल लिए हुए उपार्जन केंद्र पर डटे हुए हैं, लेकिन एक ही तौल काटा होने के चलते उन्हें भीषण गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही उपार्जन केंद्र पर छांव और पानी की व्यवस्था भी नहीं की गई है. जिस कारण उन्हें धरने पर बैठकर चक्काजाम करना पड़ा."

किसानों को समझाने पहुंचे तहसीलदार
किसानों द्वारा किए गए चक्काजाम की सूचना जैसे ही तहसीलदार को मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने किसानों को समझाइश देकर उनका धरना प्रदर्शन वा चक्काजाम खत्म करवाने की अपील की. इस चक्काजाम और धरना प्रदर्शन को लेकर तहसीलदार जोदीराम अहिरवार ने फोन पर बताया कि "भीड़ ज्यादा बढ़ गई थी. स्लॉट ज्यादा बुक होने वा हम्मालों की तबीयत खराब होने के चलते भीड़ ज्यादा बढ़ गई थी, इसलिए 4 तौल काटे नहीं चल पा रहे थे.
- आग ने मचाया तांडव, 500 एकड़ में फैली लपटें, 200 किसानों की करोड़ों की फसल बर्बाद
- हरदा में नाराज मूंग के किसानों ने कर दिया चक्काजाम, मांग पूरी न होने पर दे दी बड़ी चेतावनी
यहां छाया वा पानी की व्यवस्था नहीं थी, इसलिए नाराज किसानों ने चक्काजाम कर दिया था. हमने सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करवाकर कार्य फिर से शुरू करा दिया है.