ETV Bharat / state

40 डिग्री तापमान में तपती सड़क पर बैठे अन्नदाता, किस बात पर किसानों ने किया चक्काजाम - RAJGARH FARMERS PROTEST

राजगढ़ जिले में भीषण गर्मी और धूप के बीच किसान बीच सड़क पर बैठ. किसानों ने उपार्जन केंद्र पर अव्यवस्था का आरोप लगाया

RAJGARH FARMERS PROTEST
40 डिग्री तापमान में तपती सड़क पर बैठे अन्नदाता (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : April 8, 2025 at 5:23 PM IST

2 Min Read

राजगढ़: देश और प्रदेश में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. ऐसी भीषण गर्मी और तेज धूप में एमपी के राजगढ़ जिले में किसान सड़कों पर बैठे हैं और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि उपार्जन केंद्रों पर अव्यवस्था को लेकर किसान नाराज हैं. 40 डिग्री तापमान में धरना प्रदर्शन कर चक्काजाम कर रहे हैं.

उपार्जन केंद्र पर नहीं हैं व्यवस्थाएं

दरअसल, यह पूरा मामला मंगलवार को लखनवास में बनाए गए उपार्जन केंद्र का है. जहां के किसानों का आरोप है कि, वे पिछले चार से पांच दिनों से अपने ट्रैक्टर में फसल लिए हुए उपार्जन केंद्र पर डटे हुए हैं, लेकिन एक ही तौल काटा होने के चलते उन्हें भीषण गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही उपार्जन केंद्र पर छांव और पानी की व्यवस्था भी नहीं की गई है. जिस कारण उन्हें धरने पर बैठकर चक्काजाम करना पड़ा."

RAJGARH FARMERS BLOCK ROADS
धरने पर बैठे किसान (ETV Bharat)

किसानों को समझाने पहुंचे तहसीलदार

किसानों द्वारा किए गए चक्काजाम की सूचना जैसे ही तहसीलदार को मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने किसानों को समझाइश देकर उनका धरना प्रदर्शन वा चक्काजाम खत्म करवाने की अपील की. इस चक्काजाम और धरना प्रदर्शन को लेकर तहसीलदार जोदीराम अहिरवार ने फोन पर बताया कि "भीड़ ज्यादा बढ़ गई थी. स्लॉट ज्यादा बुक होने वा हम्मालों की तबीयत खराब होने के चलते भीड़ ज्यादा बढ़ गई थी, इसलिए 4 तौल काटे नहीं चल पा रहे थे.

यहां छाया वा पानी की व्यवस्था नहीं थी, इसलिए नाराज किसानों ने चक्काजाम कर दिया था. हमने सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करवाकर कार्य फिर से शुरू करा दिया है.

राजगढ़: देश और प्रदेश में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. ऐसी भीषण गर्मी और तेज धूप में एमपी के राजगढ़ जिले में किसान सड़कों पर बैठे हैं और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि उपार्जन केंद्रों पर अव्यवस्था को लेकर किसान नाराज हैं. 40 डिग्री तापमान में धरना प्रदर्शन कर चक्काजाम कर रहे हैं.

उपार्जन केंद्र पर नहीं हैं व्यवस्थाएं

दरअसल, यह पूरा मामला मंगलवार को लखनवास में बनाए गए उपार्जन केंद्र का है. जहां के किसानों का आरोप है कि, वे पिछले चार से पांच दिनों से अपने ट्रैक्टर में फसल लिए हुए उपार्जन केंद्र पर डटे हुए हैं, लेकिन एक ही तौल काटा होने के चलते उन्हें भीषण गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही उपार्जन केंद्र पर छांव और पानी की व्यवस्था भी नहीं की गई है. जिस कारण उन्हें धरने पर बैठकर चक्काजाम करना पड़ा."

RAJGARH FARMERS BLOCK ROADS
धरने पर बैठे किसान (ETV Bharat)

किसानों को समझाने पहुंचे तहसीलदार

किसानों द्वारा किए गए चक्काजाम की सूचना जैसे ही तहसीलदार को मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने किसानों को समझाइश देकर उनका धरना प्रदर्शन वा चक्काजाम खत्म करवाने की अपील की. इस चक्काजाम और धरना प्रदर्शन को लेकर तहसीलदार जोदीराम अहिरवार ने फोन पर बताया कि "भीड़ ज्यादा बढ़ गई थी. स्लॉट ज्यादा बुक होने वा हम्मालों की तबीयत खराब होने के चलते भीड़ ज्यादा बढ़ गई थी, इसलिए 4 तौल काटे नहीं चल पा रहे थे.

यहां छाया वा पानी की व्यवस्था नहीं थी, इसलिए नाराज किसानों ने चक्काजाम कर दिया था. हमने सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करवाकर कार्य फिर से शुरू करा दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.