राजगढ़: मुसलमानों के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्यौहार इस साल 07 जून को देशभर में मनाया जाएगा. ईद-उल-अजहा को बलिदान के त्यौहार के रूप में जाना जाता है, इसका इस्लाम में बहुत महत्व है. बकरीद की नमाज और कुर्बानी को लेकर जिला अंजुमन कमेटी के सदर हाजी अब्दुल हनीफ खान ने एक वीडियो बयान जारी किया है.
नमाज और कुर्बानी को लेकर वीडियो संदेश जारी
वीडियो बयान में हाजी अब्दुल हनीफ खान ने कहा, " 7 जून को ईद-उल-अजहा त्योहार मनाया जाएगा, इसको लेकर नमाज का वक्त जिले की अलग-अलग मस्जिदों में तय कर दिया गया है. राजगढ़ शहर की ईदगाह मस्जिद में सुबह 7:30 बजे पर नमाज अदा की जाएगी. वहीं, बांस वाली मस्जिद में 7:45 और दरगाह शरीफ पर 8 बजे नमाज अदा की जाएगी. बारिश के स्थिति में नमाज के समय में बदलाव भी किया जा सकता है."
कुर्बानी के दौरान इन बातों का रखें ध्यान
हाजी अब्दुल हनीफ खान ने बकरीद की नमाज के बाद होने वाली कुर्बानी को लेकर भी बात कही है. उन्होंने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा, " खुले में कुर्बानी न करें और इसका वीडियो या फोटोग्राफी भी न करें. कुर्बानी से निकलने वाले रॉ मटेरियल को घर में ही जमा करके रखें और मुहल्ले में आने वाली कचरे की गाड़ी में डाल दें. अगर कचरे के गाड़ी की सुविधा नहीं है तो उसे जमीन में गाड़ दें. सड़कों पर किसी तरह की गंदगी फैलाने से बचें. त्योहार के दौरान साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए."
- हलाल करने से पहले क्यों गिने जाते हैं बकरे के दांत, किन्हें नहीं देना चाहिए कुर्बानी
- वक्फ बोर्ड की ईद की नमाज को लेकर एडवाइजरी, कुर्बानी को लेकर बताई गाइडलाइन
जिले के विभिन्न क्षेत्रों के ईदगाहों में साफ-सफाई काम तेजी से चल रहा है. जगह-जगह से ऐसे फोटो और वीडियोज शेयर किए जा रहे हैं.