राजगढ़ : मध्य प्रदेश में बिजली चोरी रोकने के लिए बिजली कंपनी पारितोषक योजना चला रही है. हालांकि ये योजना पिछले 5 साल से चल रही है लेकिन लोगों को इसकी जानकारी नहीं है. इसलिए शिकायतें कम आ रही हैं. योजना के अनुसार कोई भी व्यक्ति बिजली चोरी से संबंधित सूचना ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से कर सकता है. https://webapps.mpcz.in पर शिकायत की जा सकती है. या फिर कॉल सेंटर के नंबर 1912 पर भी सूचना दी जा सकती है.
सूचना देने वाले का नाम किसी को पता नहीं चलेगा
बिजली चोरी की सूचना देने वाले का नाम गुप्ता रखा जाएगा. साथ ही उसे बिलिंग की 10 प्रतिशत राशि प्रोत्साहन के रूप में उपलब्ध कराई जाएगी. बिजली कंपनी के महाप्रबंधक सुनील कुमार खरे ने बताया "योजना के तहत कोई भी व्यक्ति इसकी सूचना दे सकता है. अगर अवैध तरीके से बिजली लाइन पर तार डालकर या अन्य किसी माध्यम से चोरी की जा रही हो तो इसकी सूचना ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से दें."
विजिलेंस की टीम करेगी शिकायत की जांच
सूचना मिलने पर विजिलेंस की टीम शिकायत वेरिफाई करती है. यदि कनेक्शन में कुछ भी अवैध पाया जाता है तो विजिलेंस टीम उसके खिलाफ केस दर्ज कर नियमानुसार बिलिंग करती है. स्कीम के तहत बिलिंग की 10 प्रतिशत राशि प्रोत्साहन के रूप में सूचना देने वाले को बैंक खाते में जमा की जाएगी. अभी तक 37 शिकायतें ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्राप्त हुई हैं. इसमे 7 शिकायतें सही पाई गईं. लगभग दो लाख रूपये की बिलिंग की गई.
सूचना देने वाले को दस्तावेज की जरूरत नहीं
बिजली चोरी की सूचना देने वाले को पारितोषक योजना के तहत प्रोत्साहन की राशि भुगतान की गई है. ये सीधे उन्हें बैंक खाते के माध्यम से भुगतान की गई. कोई भी व्यक्ति इस स्कीम के तहत ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से सूचना दे सकता है. इसमें किसी भी प्रकार दस्तावेज की जरूरत नहीं. जो भी व्यक्ति सूचना दे रहा है, उसे किसी भी प्रकार से डरने की जरूरत नहीं है. नाम किसी को पता नहीं चलता. किसने शिकायत की है, सब ऑनलाइन ही है.

- 'निष्ठा विद्युत मित्र' योजना की शुरूआत, बिजली चोरी की जानकारी देने पर महिलाओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि
- मध्य प्रदेश में पैसा कमाने की गजब स्कीम, बिजली चोरी पकड़ाओ, 50 हजार पाओ
शिकायत करने वाले सही लोकेशन जरूर भेजें
बिजली कंपनी के महाप्रबंधक सुनील कुमार खरे का कहना है "शिकायतकर्ताओं से मेरी अपील है कि सही लोकेशन के साथ शिकायत करें, ताकि हमारी टीम सीधे संबंधित व्यक्ति तक पहुंच सके. हालांकि हमारी टीम उस क्षेत्र के लोगों पर निगाह जरूर रखती है. बिजली कंपनी लगातार बिजली चोरों को पकड़कर कार्रवाई कर रही है. सूचना देने वालों को प्रोत्साहन राशि भी उपलब्ध कराई जा रही है."