राजगढ़: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा ने टोंटी लगाओ अभियान की शुरुआत की है. पानी की बर्बादी को रोकने को लेकर कलेक्टर ने ग्रामीणों को समझाइश दी है. उन्होंने घरों के बाहर लगे नलों में टोंटी लगाते हुए कहा कि नल से पानी करने के बाद टोंटी को तुरंत बंद करना चाहिए. साथ ही कलेक्टर ने जल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि पानी व्यर्थ बहाने और पाइप लाइन तोड़कर क्षतिग्रस्त करने वाले को जेल भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.
कलेक्टर ने टोंटी लगाओ अभियान की शुरुआत की
गर्मियों में होने वाली पेयजल संकट की समस्या को ध्यान में रखते हुए राजगढ़ कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा ने पानी की बर्बादी रोकने के लिए जिला स्तरीय अभियान शुरू किया है. जिसकी शुरुआत कलेक्टर ने रामपुरिया, चाटुखेड़ा, लसूडली धाकड़, बांसखेड़ा और सुस्तानी आदि गांवों में पहुंचकर घरों में खुद नल की टोंटियां लगाकर की है. साथ ही जल निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पानी की बर्बादी करने वालों को जेल भिजवाया जाए.

कलेक्टर ने गांव के जिम्मेदारों की बैठक लेते हुए दो टूक शब्दों में कहा कि "यदि इस सुविधा को बरकरार रखना है तो उन्हें जिम्मेदारी से जल बर्बादी रोकने, जल प्रभार की राशि समय पर जमा कराने और पेयजल बर्बाद करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी होगी."
लोगों के सहयोग के बिना नहीं रुकेगी पानी की बर्बादी
कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने बताया कि "राजगढ़ जिले में संचालित 5 योजनाओं में से गोरखपुरा ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के सभी 156 गांवों में 24 घंटे सातों दिन जल सप्लाई के लिए तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं. अब तक एक दर्जन गांवों में यह प्रयोग सफल होने से लोगों को बड़ी सुविधा उपलब्ध हो पाई है. यदि हम सभी गांवों में यह लागू कर सके तो राजगढ़ जिला देश भर में आदर्श बन सकेगा, लेकिन बिना पेयजल की बर्बादी रोके और बिना ग्रामीणों के सहयोग के यह संभव नहीं होगा."
- मोहन यादव बुंदेलखंड की बुझाएंगे प्यास, सागर-दमोह के जल संकट की समस्या ऐसे होगी दूर
- 15 दिन से अंधेरे में मुरैना के कई गांव, जल संकट गहराया, सिंचाई के लिए पानी को तरसे ग्रामीण
अभियान को मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स
जल निगम के महाप्रबंधक एसके जैन ने फोन पर बात करते हुए बताया कि "फिलहाल ट्रायल में हम अभी 10 गांव में सातों दिन 24 घंटे पानी उपलब्ध करा रहे है, लेकिन ग्रामीण नलों में टोंटियां न लगाकर पानी को व्यर्थ बहा रहे थे. जिसके बाद कलेक्टर ने टोंटी लगाओ अभियान की शुरुआत की है. जिसमें हमें अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. यदि ये ट्रायल ठीक तरीके से हुआ तो हम जल्द ही 3 माह में 156 गांवों में सातों दिन 24 घंटे पानी देने के लिए प्रयासरत है."