ETV Bharat / state

विघ्नहर्ता के दर्शन करने पहुंचे राजेंद्र शुक्ल, गणपति की बप्पा की उतारी आरती, मांगी ये मनोकामना - Rewa Amhiya Ganesh Utsav

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल रविवार को रीवा के अमहिया में विराजमान अमहिया के राजा के दर्शन करने पहुंचे. वे शाम को महाआरती में शामिल हुए और गणपति की पूजा अर्चना की. यहां अमहिया के राजा के रूप में भव्य तरीके से गणेश उत्सव मनाया जाता है.

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 9, 2024, 10:09 AM IST

REWA GANESH CHATURTHI FESTIVAL
रीवा में अमहिया के राजा बने आकर्षण का केंद्र (ETV Bharat)

रीवा: मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल रविवार को अमहिया मोहल्ले में सजे विशाल दरबार में विराजमान अमहिया के राजा के दर्शन करने पहुंचे. शाम को महाआरती में शामिल होकर डिप्टी सीएम ने गणपति बप्पा की पूजा अर्चना की और देश के साथ ही प्रदेश की खुशहाली की कामना की. बता दें कि अमहिया में गणेश जी की पूजा राजा के रूप में की जाती है.

REWA AMHIYA GANESH UTSAV
विघ्नहर्ता के दर्शन करने पहुंचे राजेंद्र शुक्ल (ETV Bharat)

मुंबई की तर्ज पर सजा है पंडाल

रीवा में भव्य तरीके से गणेश उत्सव मनाया जाता है. वैसे तो महाराष्ट्र में इस खास त्योहार का अलग ही महत्व देखने को मिलता है. जहां पर विशाल पंडालों में भगवान श्री गणेश की विशाल प्रतिमाओं को विराजित कर विशेष पूजा अर्चना की जाती है. इसी के तर्ज पर रीवा में विशेष और भव्य पंडाल तैयार किया जाता है. यहां गणपति बप्पा की विशाल प्रतिमा का दर्शन करने हजारों भक्त पहुंचते हैं.

ये भी पढ़ें:

400 साल की अद्भुत एंटीक बप्पा प्रतिमा को शंकराचार्य ने सोने की कील से बांधा, खुदाई में मिली प्रतिमा का बढ़ रहा था आकार

छिंदवाड़ा में बनाई गई गणेश जी की विशेष मूर्ति, विसर्जन से पानी गंदा नहीं बल्कि होगा और साफ

रीवा में अमहिया के राजा बने आकर्षण का केंद्र

अगर रीवा के बात की जाए तो इन दिनों रीवा में भी गणेश उत्सव की धूम मची हुई है. लोगों के घरों से लेकर गली-मोहल्ले और चौक-चौराहों पर गणपति पंडाल पर प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश की प्रतिमा विराजमान है. रीवा के अमहिया में स्थित विशाल पंडाल के भीतर विराजमान अमहिया के राजा गणपति बप्पा की विशाल और सुंदर प्रतिमा विराजमान है. यहां बड़ी संख्या में बूढ़े नौजवान और बच्चों सिहत हजारों भक्त अपनी मनोकामना लेकर विघ्नहर्ता के दर्शन करने पंडाल पर आते हैं.

रीवा: मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल रविवार को अमहिया मोहल्ले में सजे विशाल दरबार में विराजमान अमहिया के राजा के दर्शन करने पहुंचे. शाम को महाआरती में शामिल होकर डिप्टी सीएम ने गणपति बप्पा की पूजा अर्चना की और देश के साथ ही प्रदेश की खुशहाली की कामना की. बता दें कि अमहिया में गणेश जी की पूजा राजा के रूप में की जाती है.

REWA AMHIYA GANESH UTSAV
विघ्नहर्ता के दर्शन करने पहुंचे राजेंद्र शुक्ल (ETV Bharat)

मुंबई की तर्ज पर सजा है पंडाल

रीवा में भव्य तरीके से गणेश उत्सव मनाया जाता है. वैसे तो महाराष्ट्र में इस खास त्योहार का अलग ही महत्व देखने को मिलता है. जहां पर विशाल पंडालों में भगवान श्री गणेश की विशाल प्रतिमाओं को विराजित कर विशेष पूजा अर्चना की जाती है. इसी के तर्ज पर रीवा में विशेष और भव्य पंडाल तैयार किया जाता है. यहां गणपति बप्पा की विशाल प्रतिमा का दर्शन करने हजारों भक्त पहुंचते हैं.

ये भी पढ़ें:

400 साल की अद्भुत एंटीक बप्पा प्रतिमा को शंकराचार्य ने सोने की कील से बांधा, खुदाई में मिली प्रतिमा का बढ़ रहा था आकार

छिंदवाड़ा में बनाई गई गणेश जी की विशेष मूर्ति, विसर्जन से पानी गंदा नहीं बल्कि होगा और साफ

रीवा में अमहिया के राजा बने आकर्षण का केंद्र

अगर रीवा के बात की जाए तो इन दिनों रीवा में भी गणेश उत्सव की धूम मची हुई है. लोगों के घरों से लेकर गली-मोहल्ले और चौक-चौराहों पर गणपति पंडाल पर प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश की प्रतिमा विराजमान है. रीवा के अमहिया में स्थित विशाल पंडाल के भीतर विराजमान अमहिया के राजा गणपति बप्पा की विशाल और सुंदर प्रतिमा विराजमान है. यहां बड़ी संख्या में बूढ़े नौजवान और बच्चों सिहत हजारों भक्त अपनी मनोकामना लेकर विघ्नहर्ता के दर्शन करने पंडाल पर आते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.