नई दिल्ली/ गाजियाबाद: सुनार के यहां जब भी आप अपना पुराना सोना बेचने के लिए गए होंगे तो अक्सर देखा होगा कि पुराना सोना खरीदने में सुनार काफी आनाकानी करता है. तमाम तरह की पड़ताल करता है. जरा भी सोने में किसी तरह की कोई कमी निकल आती है तो खरीदने से इनकार कर देता है. सुनार द्वारा सोने की पड़ताल की जाती है जिसके बाद अन्य सुनारों को भी सोना दिखाया जाता है. और पूछा जाता है कि सोना असली है या नहीं. जब सब तरफ से सोना असली होने की पुष्टि हो जाती है तब कहीं जाकर पुराना सोना खरीदा है. गाजियाबाद में एक सुनार को ठगों ने नकली सोना असली बताकर बेच दिया.
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. ठगों ने सुनार को ही नकली सोना असली बताकर बेच दिया. हैरानी की बात यह है कि तीन दशकों से सोने का व्यापार करने वाले सुनार ने भी ठगों से नकली सोने को असली समझ कर खरीद लिया. इतना ही नहीं लाखों रुपए का कैश और सोने के जेवर भी दिए. दरअसल, 21 मार्च 2025 को मनोज कुमार वर्मा ने थाना विजयनगर में तहरीर दी थी कि कुछ अज्ञात लोगों ने उनके साथ धोखाधड़ी और छल करके 450 ग्राम नकली सोना देकर करीब दस लाख रुपए कीमत का असली 99 ग्राम सोना, 939 ग्राम चांदी के आभूषण और 20 लाख रुपए नकद ले गए. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच के लिए टीमों का गठन किया गया.
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी लड्डू और गंगा सिंह मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं जो की गाजियाबाद के कनवानी में किराए का मकान लेकर रहते थे. आरोपी लड्डू और गंगा सिंह ने सुनार मनोज कुमार को विश्वास में लेने के लिए पहले कई बार उसकी दुकान पर जाकर सोने का सामान खरीदा और सोने का सामान गिरवी रखकर कई बार ब्याज पर पैसे भी लिए. तीन-चार बार ऐसा करने के बाद आरोपियों ने सुनार मनोज को फोन किया और कहा कि उनके पास 40 लाख रुपए का सोना है. मजबूरी के चलते जल्दी बेचना चाहते हैं. कुछ कम कीमत में भी सोना बेच देंगे.
आरोपियों ने सुनार को फोन कर कहा कि पैसे का इंतजाम कर लो तभी हम सोने साथ लेकर आएंगे. सुनार ने पैसे का इंतजाम किया और लड्डू को फोन किया. जिसके बाद दोनों आरोपी सोना लेकर सुनार के पास पहुंचे. आरोपियों ने ग्राहक की तरह सुनार के साथ व्यवहार किया और कहा कि हमें 20 लख रुपए कैश दे दो और 10 लाख का हम जेवर ले लेंगे. सुनार आरोपियों की बातों में आ गया और 10 लाख कीमत का करीब 100 ग्राम सोना, एक किलो चांदी के आभूषण और 20 लाख रुपए नकद आरोपियों को दे दिए. ठगों के जाने के बाद जब सुनार ने सोने की जांच पड़ताल की तो पता चला कि यह तो नकली है.
फिलहाल पुलिस ने ठगी का खुलासा करते हुए आरोपी लड्डू और गंगा सिंह को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से ₹6 लाख नकद और पीली धातु और सफेद धातु के आभूषण बरामद किए गए है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया है की सुनार को दिया गया सोना नकली था. धातु पर सोने का पानी चढ़ाकर दिया गया था.
थाना विजयनगर पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास, सर्विलांस सेल और मुखबिर की सूचना के आधार पर लड्डू और गंगा सिंह को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी मूल रूप से राजस्थान के अलवर ज़िले के थाना गंजखेली के रहने वाले हैं. फिलहाल दोनों आरोपी गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के कनवानी इलाके में रहते थे. दोनों आरोपियों को रेलवे स्टेशन विजयनगर के पास से गिरफ्तार किया गया है. एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी. गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.- एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी
ये भी पढ़ें :