श्रीगंगानगर: जिले में स्काउट गाइड गतिविधियों को नई ऊंचाई देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. यहां राजस्थान का पहला स्काउट गाइड एडवेंचर पार्क स्थापित किया जाएगा. इस पहल की घोषणा श्रीगंगानगर विधायक जयदीप बिहाणी ने की, जिसे शिक्षा और पंचायती राज मंत्री एवं हिंदुस्तान स्काउट गाइड के प्रदेशाध्यक्ष मदन दिलावर की उपस्थिति में सार्वजनिक किया गया.
रविवार को हिंदुस्तान स्काउट गाइड जिला मुख्यालय में विधायक कोटे से बनने वाले हॉल के निर्माण कार्य का भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर मंत्री मदन दिलावर का स्वागत पारंपरिक राजस्थानी पगड़ी व साफा पहनाकर किया गया. कार्यक्रम में जिला प्रमुख कविता रेगर, राज्य संगठन आयुक्त रिपुदमन सिंह गिल, सहायक आयुक्त साहिल यादव, तथा जिला आयोजक संदीप मांझू और मीनू रानी उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें- जिला जंबूरी में स्काउट गाइड कर रहे हुनर का प्रदर्शन
अनुशासन और सेवाभाव की प्रशंसा: अपने संबोधन में मंत्री दिलावर ने स्काउट गाइड के अनुशासन और सेवाभाव की प्रशंसा करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. उन्होंने प्लास्टिक के उपयोग से बचने, पक्षियों के लिए परिंडे लगाने और अधिक पौधारोपण करने की अपील की. विधायक बिहाणी ने भी स्काउट गाइड की सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में जिले में और भी कई विकास योजनाएं क्रियान्वित की जाएंगी. इस अवसर पर एडवेंचर पार्क की घोषणा के साथ श्रीगंगानगर स्काउट गाइड गतिविधियों के एक नए युग की ओर बढ़ चला है.