जयपुरः प्रदेश में शुक्रवार को मौसम ने करवट ली. शाम को कई जिलों में आंधी के साथ बारिश हुई. प्रदेश के जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, सीकर, चूरू, झुंझुनू जिले में तेज हवाओं के साथ बारिश दर्ज की गई है.
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान के साथ-साथ पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में भी आंधी और बारिश की घटनाएं दर्ज की गईं हैं. मौसम विभाग के मुताबिक जयपुर में दोपहर के बाद तेज हवाएं चलीं और कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई. जोधपुर में शाम के समय धूल भरी आंधी के साथ बूंदाबांदी हुई, बीकानेर में तेज हवाओं के साथ बारिश दर्ज की गई है.
इसी प्रकार अजमेर में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चली और कई स्थानों पर बारिश हुई. इसी प्रकार सीकर, चूरू, झुंझुनू, अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर में भी मौसम में बदलाव हुआ है.
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) April 11, 2025
मौसम विभाग की चेतावनीः भारतीय मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी मौसम में उतार-चढ़ाव की संभावना जताई है. राज्य के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं और बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इस मौसम परिवर्तन से तापमान में गिरावट आई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं, तेज हवाओं और बारिश के कारण कुछ क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित हुआ है.
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को उदयपुर, अजमेर, जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में तेज अंधड़ के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं, 13 अप्रैल से ज्यादातर हिस्सों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने और तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है. 14 और 15 अप्रैल से दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में फिर से अधिकतम तापमान 45 डिग्री दर्ज होने के साथ ही हीटवेव का नया स्पेल शुरू होने की प्रबल संभावना जताई गई है.
बारिश की संभावनाः मौसम विभाग ने झुंझुनू, सीकर, अलवर, भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, दौसा, जयपुर, अजमेर, टोंक और भीलवाड़ा में बारिश की संभावना जताई है. साथ ही बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, उदयपुर और बांसवाड़ा जिले में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
कुचामनसिटी में आंधी और बारिशः डीडवाना-कुचामन जिले में दोपहर में अचानक धूल भरी आंधी चलने लगी. इसके बाद आसमान पर बादल छा गए और हल्की बारिश हुई. करीब आधे घंटे तक हल्की बारिश होने से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली. बारिश से जिले में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई. वहीं, धूलभरी आंधी चलने से दुपहिया वाहन चालकों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.