बाड़मेर: पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले में गर्मी का रूद्र रूप देखने को मिल रहा है. रविवार को थार नगरी बाड़मेर में रिकॉर्ड तोड़ तापमान दर्ज किया गया. 1998 के बाद पहली बार अप्रैल के पहले सप्ताह में पर 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया. रविवार को गर्मी के चलते लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ीं.
रेगिस्तानी इलाके बाड़मेर में रविवार को 27 सालों का रिकॉर्ड तोड़ गर्मी का तपमान दर्ज किया गया. अप्रैल के पहले सप्ताह में मई जून जैसी गर्मी का एहसास हो रहा है. रविवार को बाड़मेर में अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6.8 डिग्री अधिक है. इस भीषण गर्मी ने लोगों को घरों में रहने पर मजबूर कर दिया है.
वहीं, जरूरी कामकाज के चलते बाहर निकलने वालों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार रविवार को बाड़मेर में अप्रैल के पहले सप्ताह में रिकॉर्ड तोड़ अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि औसत से 6.8 डिग्री ऊपर है.
मौसम विभाग के मुताबिक इससे पहले अप्रैल के पहले सप्ताह में सबसे अधिक तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस 3 अप्रैल 1998 को दर्ज किया गया था. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में भी इसी तरह की गर्मी का अनुभव होने की संभावना है. इसके साथ ही 11 अप्रैल तक हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया है.
उल्लेखनीय है कि बाड़मेर में पिछले कई दिनों से लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. जिसके चलते थार के रेगिस्तानी इलाके में बाड़मेर गर्मी का प्रकोप तेज हो रहा है. ऐसे में इस गर्मी के चलते लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है. ऐसे में दोपहर के समय लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं. तेज धूप और लू ने लोगों का जीना मुश्किले बढ़ा दी है. वहीं, रविवार को गर्मी ने 27 सालों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए यहां पर 45 डिग्री के पार पहुंच गया.