ETV Bharat / state

प्रदेश में सूर्य देव का कहर जारी, पश्चिमी विक्षोभ से बरसेगी राजस्थान में 'राहत'! - RAJASTHAN MAUSAM

राजस्थान में आग बरसाने वाली गर्मी के बीच मौसम विभाग ने 48 घंटों के बाद राहत मिलने के आसार जताए हैं.

राजस्थान में गर्मी
राजस्थान में गर्मी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : April 9, 2025 at 10:17 AM IST

4 Min Read

जयपुर : राजस्थान में इन दिनों गर्मी ने अपने तेवर तीखे कर लिए हैं. प्रदेश के कई जिलों में तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. इस बीच मौसम विभाग के जयपुर केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक 10 और 11 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. इसके प्रभाव से राज्य के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में मेघ गर्जन, धूल भरी आंधी और हल्की बारिश हो सकती है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है, जो गर्मी से कुछ राहत दिला सकती है.

मंगलवार को बाड़मेर 46.4 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ प्रदेश में सबसे गर्म जिला रहा. यहां तापमान औसत से करीब 7.6 डिग्री सेल्सियस ऊपर रहा. राज्य में इस दौरान हीट वेव से लेकर तीव्र हीट वेव का असर महसूस किया गया. इसके अलावा जैसलमेर में 45 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 44.5, बीकानेर में 44.4, फलोदी, श्रीगंगानगर और चूरू में 44.2 डिग्री तापमान रहा. वहीं, राजधानी जयपुर में मंगलवार का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को राज्य के 27 जिलों में ऊपर का तापमान 40 डिग्री के पार रहा. फिलहाल, अनुमान है कि राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान 43 से न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस से मध्य बना रहेगा.

पढे़ं. प्रचंड प्रहार : बाड़मेर में टूटा 27 सालों का रिकॉर्ड, पारा पहुंचा 45.6 डिग्री के पार

दिन-रात गर्मी से राहत नहीं : वहीं, बीते दिन गंगानगर का तापमान सामान्य से 9.4 डिग्री ऊपर रहा. बाकी की जगहों पर भी औसत तापमान के स्तर से पारा पांच से 7 डिग्री सेल्सियस तक ज्यादा बना हुआ है. इस कारण से गर्मी का यह प्रकोप सिर्फ दिन में ही नहीं, बल्कि रात को भी महसूस किया जा रहा है. प्रदेश में तीव्र हीट वेव और उष्ण रात्रि का दौर चल रहा है, जिससे लोगों को दिन-रात गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आगामी 48 घंटों तक यह स्थिति बनी रह सकती है.

आज भी लू का अलर्ट : मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, बाड़मेर, चूरू के अलावा दक्षिणी राजस्थान के बांसवाड़ा में तेज गर्म हवाओं का असर रहेगा. इसके अलावा जोधपुर, जैसलमेर और सीकर के कुछ हिस्सों में भी गर्म हवाओं का असर महसूस किया जा सकता है. यहां अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस तक बना रहेगा, जबकि अन्य जिलों में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री के मध्य बने रहने की संभावना है. गर्मी को लेकर राज्य के 22 जिलों में चेतावनी जारी की गई है. श्रीगंगानगर और झुंझुनू में आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, नागौर, सीकर, पाली, राजसमंद, जयपुर, अलवर, टोंक, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, सवाई माधोपुर, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में येलो अलर्ट रहेगा.

पढ़ें. अप्रैल में आसमान से बरसने लगी आग, आज 26 जिलों में हीट वेव का अलर्ट

अजमेर की सड़कों पर दिख रहे कम वाहन : मौसम विभाग की ओर से जारी की गई हीट वेव की चेतावनी का असर अजमेर में भी साफ नजर आ रहा है. सुबह पौह फटने के साथ ही गर्मी का असर शुरू हो जाता है. वहीं, रात्रि 10 बजे तक गर्म हवा अपना असर दिखा रही है. अचानक हुए मौसम परिवर्तन से आम जनजीवन भी प्रभावित हुआ है. तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 41.8 अधिकतम और 25.9 न्यूनतम तापमान रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो अगले 11 अप्रैल तक गर्मी के तेवर भीषण रहेंगे यानी अगले दो दिन और हीट वेव का असर रहेगा.

अजमेर में दोपहर के समय सड़कें सुनसान
अजमेर में दोपहर के समय सड़कें सुनसान (ETV Bharat)

आवश्यक दवाइयों का स्टॉक रखने के निर्देश : संभाग के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल की अधीक्षक डॉक्टर अरविंद खरे ने बताया कि भीषण गर्मी और हीट वेव के प्रभाव को देखते हुए आपातकालीन यूनिट को अलर्ट किया गया है. वहीं, स्टोर में जीवन रक्षक दवाइयां, ग्लूकोज का स्टॉक रखने के निर्देश दिए गए. सीएमएचओ डॉ. ज्योत्सना रंगा ने भी पीएचसी और सीएचसी लेवल पर आवश्यक दवाइयां के स्टॉक को रखने के निर्देश दिए हैं.

जयपुर : राजस्थान में इन दिनों गर्मी ने अपने तेवर तीखे कर लिए हैं. प्रदेश के कई जिलों में तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. इस बीच मौसम विभाग के जयपुर केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक 10 और 11 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. इसके प्रभाव से राज्य के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में मेघ गर्जन, धूल भरी आंधी और हल्की बारिश हो सकती है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है, जो गर्मी से कुछ राहत दिला सकती है.

मंगलवार को बाड़मेर 46.4 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ प्रदेश में सबसे गर्म जिला रहा. यहां तापमान औसत से करीब 7.6 डिग्री सेल्सियस ऊपर रहा. राज्य में इस दौरान हीट वेव से लेकर तीव्र हीट वेव का असर महसूस किया गया. इसके अलावा जैसलमेर में 45 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 44.5, बीकानेर में 44.4, फलोदी, श्रीगंगानगर और चूरू में 44.2 डिग्री तापमान रहा. वहीं, राजधानी जयपुर में मंगलवार का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को राज्य के 27 जिलों में ऊपर का तापमान 40 डिग्री के पार रहा. फिलहाल, अनुमान है कि राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान 43 से न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस से मध्य बना रहेगा.

पढे़ं. प्रचंड प्रहार : बाड़मेर में टूटा 27 सालों का रिकॉर्ड, पारा पहुंचा 45.6 डिग्री के पार

दिन-रात गर्मी से राहत नहीं : वहीं, बीते दिन गंगानगर का तापमान सामान्य से 9.4 डिग्री ऊपर रहा. बाकी की जगहों पर भी औसत तापमान के स्तर से पारा पांच से 7 डिग्री सेल्सियस तक ज्यादा बना हुआ है. इस कारण से गर्मी का यह प्रकोप सिर्फ दिन में ही नहीं, बल्कि रात को भी महसूस किया जा रहा है. प्रदेश में तीव्र हीट वेव और उष्ण रात्रि का दौर चल रहा है, जिससे लोगों को दिन-रात गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आगामी 48 घंटों तक यह स्थिति बनी रह सकती है.

आज भी लू का अलर्ट : मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, बाड़मेर, चूरू के अलावा दक्षिणी राजस्थान के बांसवाड़ा में तेज गर्म हवाओं का असर रहेगा. इसके अलावा जोधपुर, जैसलमेर और सीकर के कुछ हिस्सों में भी गर्म हवाओं का असर महसूस किया जा सकता है. यहां अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस तक बना रहेगा, जबकि अन्य जिलों में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री के मध्य बने रहने की संभावना है. गर्मी को लेकर राज्य के 22 जिलों में चेतावनी जारी की गई है. श्रीगंगानगर और झुंझुनू में आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, नागौर, सीकर, पाली, राजसमंद, जयपुर, अलवर, टोंक, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, सवाई माधोपुर, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में येलो अलर्ट रहेगा.

पढ़ें. अप्रैल में आसमान से बरसने लगी आग, आज 26 जिलों में हीट वेव का अलर्ट

अजमेर की सड़कों पर दिख रहे कम वाहन : मौसम विभाग की ओर से जारी की गई हीट वेव की चेतावनी का असर अजमेर में भी साफ नजर आ रहा है. सुबह पौह फटने के साथ ही गर्मी का असर शुरू हो जाता है. वहीं, रात्रि 10 बजे तक गर्म हवा अपना असर दिखा रही है. अचानक हुए मौसम परिवर्तन से आम जनजीवन भी प्रभावित हुआ है. तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 41.8 अधिकतम और 25.9 न्यूनतम तापमान रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो अगले 11 अप्रैल तक गर्मी के तेवर भीषण रहेंगे यानी अगले दो दिन और हीट वेव का असर रहेगा.

अजमेर में दोपहर के समय सड़कें सुनसान
अजमेर में दोपहर के समय सड़कें सुनसान (ETV Bharat)

आवश्यक दवाइयों का स्टॉक रखने के निर्देश : संभाग के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल की अधीक्षक डॉक्टर अरविंद खरे ने बताया कि भीषण गर्मी और हीट वेव के प्रभाव को देखते हुए आपातकालीन यूनिट को अलर्ट किया गया है. वहीं, स्टोर में जीवन रक्षक दवाइयां, ग्लूकोज का स्टॉक रखने के निर्देश दिए गए. सीएमएचओ डॉ. ज्योत्सना रंगा ने भी पीएचसी और सीएचसी लेवल पर आवश्यक दवाइयां के स्टॉक को रखने के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.