जयपुर. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 24 घंटे में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिसके बाद 10 अप्रैल गुरुवार से भरतपुर, बीकानेर, जोधपुर और जयपुर संभाग के 14 जिलों में बादल छाने, 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम में आए इस बदलाव का असर शुक्रवार 11 अप्रैल को भी महसूस किया जाएगा. आंधी बारिश के असर से आगामी 24 घंटे के दौरान तापमान में 2 से 4 डिग्री गिरावट होने और भीषण हीटवेव से राहत मिलने की प्रबल संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 12 अप्रैल के बाद एक बार फिर गर्मी के तीखे तेवर देखने को मिलेंगे. 14 और 15 अप्रैल से फिर से तापमान में बढ़ोतरी होने और दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में एक और नया हीटवेव का स्पेल शुरू होने की संभावना है.
बुधवार को राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से जयपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश दर्ज की गई. मौसम में आए इस बदलाव के बाद अप्रैल में झुलसते प्रदेश को मामूली राहत भी मिली है. बुधवार को दिनभर तेज गर्मी के बाद जयपुर , बीकानेर , अलवर , चूरू , झुंझुनूं और सीकर में शाम को मौसम का मिजाज बदला. जयपुर में आंधी के साथ कुछ जगह हल्की बूंदाबांदी हुई, तो बीकानेर में भी रिमझिम हुई. सीकर में दोपहर बाद अचानक काले घने बादल छा गए और धूल भरी हवाओं के बीच तापमान में गिरावट दर्ज की गई. इसके साथ ही अलवर और चूरू में भी बादल छाने के साथ कई जगह तेज आंधी चली.
• राज्य में सर्वाधिक निन्म्तम तापमान कोटा मे 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया |
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) April 10, 2025
• आज 0830 IST पर दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 05 से 50 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी |
मौसम विज्ञान केंद्र
जयपुर pic.twitter.com/7J5Vauww9w
इसे भी पढ़ें: प्रदेश में सूर्य देव का कहर जारी, पश्चिमी विक्षोभ से बरसेगी राजस्थान में 'राहत'!
मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक राज्य में अति ऊष्ण लहर और ऊष्ण लहर के साथ ही मेघगर्जन और वर्षा दर्ज की गई . कल राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 44.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो औसत से 5.5 डिग्री ऊपर दर्ज किया गया. वहीं वनस्थली में दूसरा अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री दर्ज हुआ. राज्य में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान कोटा मे 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कल राजधानी जयपुर का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहा.
इन इलाकों में हुई बरसात : मौसम विभाग के अनुसार दी गई जानकारी के मुताबिक बुधवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बरसात दर्ज की गई. इस दौरान कामां में 11.0 मिलीमीटर , फतेहपुर में 7.0 मिलीमीटर, खेतड़ी में 6.0 mm , धौलपुर में 2.5 mm, बीकानेर में 1.8 mm, झुंझुनूं में 1.5 mm के करीब और चूरू में 0.2 एमएम बारिश दर्ज की गई. कल जयपुर जिले के आंधी में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद जमवारामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की शिनाख्त जुगल किशोर मीणा निवासी कांशीराम की ढाणी मानोता गांव के रूप में की. पुलिस ने उप जिला अस्पताल बस्सी में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंपा दिया