जयपुर. प्रदेश में गर्मी ने अप्रैल की शुरुआत में ही अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है. आगामी 3-4 दिनों तक राज्य में मौसम शुष्क रहने और तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटों में राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6.8 डिग्री अधिक है. इससे पहले अप्रैल के पहले सप्ताह में अधिकतम तापमान का रिकॉर्ड 3 अप्रैल 1998 को 45.2 डिग्री दर्ज किया गया था. इसके अलावा जालौर में भी सीजन का सबसे गर्म दिन रविवार को रहा, जब जिले का पारा 42 डिग्री दर्ज हुआ. बीते साल की तुलना में इस बार 6 अप्रैल को पारा 3.9 डिग्री अधिक दर्ज किया गया, तेज गर्म हवाओं और चढ़ते पारे ने दिनभर लोगों को बेहाल किया और रात का तापमान भी 5.4 डिग्री उछल गया.
कई जिलों में हीटवेव का कहर : मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आगामी 3 से 4 दिनों तक राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा और तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की और बढ़ोतरी हो सकती है. विभाग ने बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर जिलों के लिए हीटवेव की चेतावनी जारी की है. इन जिलों में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज होने की संभावना है. इसके अलावा 7 से 9 अप्रैल के दौरान बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा और जयपुर संभाग के कई क्षेत्रों में हीटवेव की स्थिति बने रहने की आशंका जताई गई है. जोधपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में तीव्र हीटवेव का असर भी देखा जा सकता है.

इसे भी पढ़ें: प्रचंड प्रहार : बाड़मेर में टूटा 27 सालों का रिकॉर्ड, पारा पहुंचा 45.6 डिग्री के पार
जिला | तापमान (अधिकतम) |
बाड़मेर | 45.6 डिग्री सेल्सियस (+6.8) |
जैसलमेर | 45.0 डिग्री सेल्सियस (+3.7) |
बीकानेर | 43.3 डिग्री सेल्सियस (+6.4) |
चित्तौड़गढ़ | 43.2 डिग्री सेल्सियस (+6) |
जोधपुर | 43.0 डिग्री सेल्सियस (+5.6) |
चूरू | 42.4 डिग्री सेल्सियस (+3.9) |
कोटा | 42.4 डिग्री सेल्सियस (+2.0) |
जालौर | 42.0 डिग्री सेल्सियस (+3.9) |
गंगानगर | 41.7 डिग्री सेल्सियस (+2.5) |
लूणकरणसर | 41.6 डिग्री सेल्सियस (+4.4) |
भीलवाड़ा | 41.6 डिग्री सेल्सियस ( +5) |
राजधानी में दिन-रात का पारा सामान्य से ऊपर : 6 अप्रैल को प्रदेश के कई हिस्सों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया. राज्य में 22 जिले ऐसे थे, जहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर रहा. भारतीय मौसम विभाग जयपुर केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, जयपुर में अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 4.4 डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ, जो सामान्य से 2.8 डिग्री ज्यादा है. जयपुर में अगले 24 घंटों के लिए अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है.

10-11 अप्रैल से राहत की उम्मीद : गर्मी से राहत की खबर यह है कि 10-11 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. इसके असर से राज्य के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन, आंधी और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. इसके साथ ही तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट भी देखने को मिल सकती है.
मारवाड़ में गर्मी का प्रकोप : अप्रैल के पहले सप्ताह में ही मारवाड़ में गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया है. जैसलमेर, बाड़मेर और जोधपुर अभी से ही तपने लगे है. जैसलमेर और बाड़मेर का पारा 45 डिग्री पहुंच गया, जबकि जोधपुर शहर के तापमान में जबरदस्त बढ़ोतरी हो रही है. शहर में पिछले 6 दिनों में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस बढ़ चुका है. रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 43 डिग्री पहुंच गया था. हीटवेव तापमान के निकट है. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन तक तापमान में कमी नहीं होगी. यदि तेज हवाएं नहीं चलीं तो हीटवेव की संभावनाएं बन जाएंगी. सोमवार को 12 बजे पारा 38 के पार हो गया.

मौसम विभाग ने आज सोमवार को 44 डिग्री टेंप्रेचर रहने का पूर्वानुमान लगाया है. जोधपुर में अप्रैल का औसत अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री सेल्सियस रहता है , लेकिन इस माह के पहले दिन ही अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. खुली धूप की वजह से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ भी बेअसर हुआ और तापमान में बढ़ोतरी का दौर जारी रहा. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है. रविवार को यह 26.6 डिग्री दर्ज किया गया.
यूं मापी जाती है हीटवेव: मौसम विभाग के अनुसार औसत तापमान से 4.5 डिग्री बढ़ने या 45 डिग्री तापमान होने पर हीटवेव माना जाता है. शहर का औसत तापमान 38.7 डिग्री है और इससे 4.5 डिग्री तापमान ज्यादा होने पर हीटवेव माना जाता है. वर्तमान में जोधपुर शहर महज 0.2 डिग्री से हीटवेव से दूर है. पिछले 10 वर्षों के रिकॉर्ड के अनुसार शहर का अधिकतम तापमान 43 से 44 डिग्री स्तर पर अप्रैल के आखिरी दिनों में जाता है, लेकिन इस बार पहले सप्ताह में ही 43 डिग्री पहुंच चुका है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में भीषण गर्मी पड़ सकती है