जयपुर: राजस्थान विश्वविद्यालय की पीजी प्रवेश परीक्षा 11 जून से 16 जून 2025 के बीच आयोजित की जाएगी. प्रो. राम अवतार शर्मा ने बताया कि पीजी प्रवेश परीक्षा राजस्थान विश्वविद्यालय के चार संघटक महाविद्यालय महारानी महाविद्यालय, राजस्थान महाविद्यालय, महाराजा महाविद्यालय और कॉमर्स महाविद्यालय में आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आज दोपहर 1 बजे से फॉर्म नम्बर और जन्म तिथि डालने पर डाउनलोड किए जा सकेंगे. ये प्रवेश परीक्षा चार पारियों में 4 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जा रही है. इस पीजी प्रवेश परीक्षा का परिणाम 23 जून 2025 को जारी कर दिया जाएगा. परीक्षा परिणाम के बाद में विद्यार्थी विभिन्न विभागों में प्रवेश लेने के लिए दूसरे चरण के लिए आवेदन कर सकते है.
उधर, 12वीं पास विद्यार्थियों को राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेज से स्नातक करने के लिए आरयू प्रशासन ने एक और मौका दिया है. राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेजों (महाराजा/महारानी/वाणिज्य/राजस्थान) में स्नातक स्तर के सामान्य पाठ्यक्रमों बीए, बीकॉम, बीएससी, बीसीए, बीबीए और ललित कला संकाय के स्नातक पाठ्यक्रम बीपीए में सेमेस्टर स्कीम के तहत तीन और चार वर्षीय पाठ्यक्रमों के लिए छात्र अब 11 जून तक आवेदन कर सकेंगे. इसके साथ ही बीटेक, एमटेक में वरीयता आधारित पाठ्यक्रमों के लिए भी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: RU बांटेगी 1.50 लाख स्टूडेंट्स को डिग्रियां, आरआईसी में दीक्षांत समारोह कराने पर उठे सवाल
प्रदेश में सीबीएसई और आरबीएसई बोर्ड के रिजल्ट जारी होने के बाद 12वीं पास छात्रों को कॉलेज की सीढ़ी चढ़ने का इंतजार रहता है. खास करके प्रदेश के सबसे बड़े राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेज की ओर छात्रों का रुझान रहता है. इसे देखते हुए 28 मई से एडमिशन का दौर शुरू हुआ. वहीं आवेदन की आखिरी तारीख को 3 दिन और बढाते हुए 11 जून अंतिम तिथि निर्धारित की गई है. विश्वविद्यालय की ओर से पूर्व की भांति ही इस बार भी सीटों पर एक ही कट ऑफ लिस्ट जारी करने के लिए तैयारी है.
इस संबंध में एडमिशन कन्वीनर प्रो रामावतार शर्मा ने बताया कि नई एजुकेशन पॉलिसी के तहत छात्रों को शिक्षा देने का कार्य किया जा रहा है. ऐसे में पहले जो पास कोर्स और ऑनर्स कोर्स हुआ करते थे, उनके नाम में परिवर्तन किया गया है. पासकोर्स अब बीए, बीएससी, बीकॉम प्रोग्राम के नाम दिया गया है. इसके अलावा जो ऑनर्स के सब्जेक्ट हैं, उनमें बीए, बीएससी, बीकॉम के आगे ऑनर्स सब्जेक्ट का नाम लिखा गया है. ऐसे में छात्र आवेदन करते समय अपने विषय को गहनता से देखने के बाद ही आवेदन सब्मिट करें.
कॉलेज | कुल सीट |
महारानी कॉलेज | 2520 |
महाराजा कॉलेज | 990 |
कॉमर्स कॉलेज | 1500 |
राजस्थान कॉलेज | 1560 |
राजस्थान यूनिवर्सिटी | 160 |