ETV Bharat / state

राजस्थान रनवे फेस्टिवल: युवाओं ने गुलाबी नगरी में बिखेरी ऊर्जा, आधुनिकता के साथ नजर आई पारंपरिक फैशन - RAJASTHAN RUNWAY FESTIVAL

गुलाबी नगर में राजस्थान रनवे फेस्टिवल में कला, संस्कृति और परंपराओं का संगम देखने को मिला. 500 से ज्यादा युवाओं की सक्रिय भागीदारी रही.

Traditional fashion show at the festival
फेस्टिवल में पारंपरिक फैशन शो (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : June 23, 2025 at 8:01 AM IST

2 Min Read

जयपुर: गुलाबी नगर में युवा ऊर्जा और सांस्कृतिक वैभव का अद्भुत संगम देखने को मिला.युवा संगठन जयपुर युविका की ओर से राजस्थान रनवे फेस्टिवल किया गया. जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 परिसर में इस फेस्टिवल में युवाओं को कला, संस्कृति और परंपराओं से जोड़ने का प्रयास किया गया. युवाओं ने संगीत, नृत्य और पारंपरिक फैशन वॉक से समां बांध दिया. 500 से अधिक युवाओं की सक्रिय भागीदारी ने रविवार शाम को यादगार बना दिया.

जयपुर युविका की ओर से आयोजक वंशिका सिंह और रोचित रावत ने बताया कि युवाओं को कला, संस्कृति और परंपराओं से जोड़ने का प्रयास है. मुख्य अतिथि सांसद मंजू शर्मा ने युवाओं से कहा कि भारतीय सांस्कृतिक विरासत से जुड़कर हम अपनी पहचान और जड़ों को और मजबूत कर सकते हैं. मौजूदा दौर में युवा परंपरा और संस्कृति से दूर हो रहे हैं, लेकिन कार्यक्रम को देखकर खुशी हुई कि युवा आज भी जड़ों से जुड़ा है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारतीय संस्कृति विश्व स्तर पर पहचान बना रही है. मान फाउंडेशन के चेयरपर्सन डॉ. मनीषा सिंह ने कहा कि आधुनिकता की दौड़ में हमें अपनी जड़ों को नहीं छोड़ता है.

MP Manju Sharma felicitating the participants
प्रतिभागियों को सम्मानित करते सांसद मंजू शर्मा (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें:सेक्रेड स्पिरिट फेस्टिवल : देर रात तक सूफी स्पिरिट की खुमारी सुबह भजनों से समापन - SACRED SPIRIT FESTIVAL

ये रही खासियत :-

  • किरदार बैंड की शानदार संगीतमय प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया
  • DJ देव ने अपनी धुनों से युवाओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया
  • जश्न के साड़ी कलेक्शन ने पारंपरिक परिधानों की सुंदरता को जीवंत किया
  • युवाओं को सांस्कृतिक परिधान की ओर आकर्षित किया.
  • कला, मिट्टी शिल्प, हैंडीक्राफ्ट, पेंटिंग की स्टॉल्स ने लुभाया

10 हजार युवा जुड़े: वंशिका सिंह ने कहा कि जयपुर युविका की स्थापना का प्रमुख उद्देश्य है कि कैसे युवा अपनी कला, संस्कृति और परंपराओं से जुड़े रहे. संगठन में करीब 10,000 से ज्यादा युवा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हैं.

जयपुर: गुलाबी नगर में युवा ऊर्जा और सांस्कृतिक वैभव का अद्भुत संगम देखने को मिला.युवा संगठन जयपुर युविका की ओर से राजस्थान रनवे फेस्टिवल किया गया. जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 परिसर में इस फेस्टिवल में युवाओं को कला, संस्कृति और परंपराओं से जोड़ने का प्रयास किया गया. युवाओं ने संगीत, नृत्य और पारंपरिक फैशन वॉक से समां बांध दिया. 500 से अधिक युवाओं की सक्रिय भागीदारी ने रविवार शाम को यादगार बना दिया.

जयपुर युविका की ओर से आयोजक वंशिका सिंह और रोचित रावत ने बताया कि युवाओं को कला, संस्कृति और परंपराओं से जोड़ने का प्रयास है. मुख्य अतिथि सांसद मंजू शर्मा ने युवाओं से कहा कि भारतीय सांस्कृतिक विरासत से जुड़कर हम अपनी पहचान और जड़ों को और मजबूत कर सकते हैं. मौजूदा दौर में युवा परंपरा और संस्कृति से दूर हो रहे हैं, लेकिन कार्यक्रम को देखकर खुशी हुई कि युवा आज भी जड़ों से जुड़ा है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारतीय संस्कृति विश्व स्तर पर पहचान बना रही है. मान फाउंडेशन के चेयरपर्सन डॉ. मनीषा सिंह ने कहा कि आधुनिकता की दौड़ में हमें अपनी जड़ों को नहीं छोड़ता है.

MP Manju Sharma felicitating the participants
प्रतिभागियों को सम्मानित करते सांसद मंजू शर्मा (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें:सेक्रेड स्पिरिट फेस्टिवल : देर रात तक सूफी स्पिरिट की खुमारी सुबह भजनों से समापन - SACRED SPIRIT FESTIVAL

ये रही खासियत :-

  • किरदार बैंड की शानदार संगीतमय प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया
  • DJ देव ने अपनी धुनों से युवाओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया
  • जश्न के साड़ी कलेक्शन ने पारंपरिक परिधानों की सुंदरता को जीवंत किया
  • युवाओं को सांस्कृतिक परिधान की ओर आकर्षित किया.
  • कला, मिट्टी शिल्प, हैंडीक्राफ्ट, पेंटिंग की स्टॉल्स ने लुभाया

10 हजार युवा जुड़े: वंशिका सिंह ने कहा कि जयपुर युविका की स्थापना का प्रमुख उद्देश्य है कि कैसे युवा अपनी कला, संस्कृति और परंपराओं से जुड़े रहे. संगठन में करीब 10,000 से ज्यादा युवा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.