ETV Bharat / state

राजस्थान पुलिस का 76वां स्थापना दिवस 16 अप्रैल को, सीएम लेंगे परेड की सलामी, 40 पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित - RAJASTHAN POLICE

पुलिस 76वां स्थापना दिवस मनाएगी. तीन दिवसीय समारोह में मुख्य आयोजन 16 अप्रैल को आरपीए में होगा.

Police Headquarters Rajasthan
पुलिस मुख्यालय राजस्थान (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : April 14, 2025 at 10:00 AM IST

3 Min Read

जयपुर: राजस्थान पुलिस का 76वां स्थापना दिवस 16 अप्रैल को मनाया जाएगा. इस उपलक्ष्य में तीन दिन विभिन्न आयोजन होंगे. मुख्य समारोह राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) में 16 अप्रैल को होगा. इसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा परेड की सलामी लेंगे और उत्कृष्ट कार्य पर 40 पुलिसकर्मियों को सम्मानित करेंगे. इस दौरान प्रश्नोत्तरी, रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेल प्रतियोगिताएं भी होंगी. मालूम हो कि इस बार 15 से 17 अप्रैल तक 76वां राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. आरपीए में राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा. वहीं रेंज, जिला और अन्य पुलिस यूनिट में भी कार्यक्रम होंगे.

डीजीपी उत्कल रंजन साहू ने बताया कि आयोजनों की व्यवस्थाओं को लेकर अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मा दिया है. आरपीए एवं रेंज मुख्यालयों सहित विभिन्न आयोजन के लिए डीजीपी साहू की अध्यक्षता में समन्वय समिति बनाई गई है. समिति में डीजी (एससीआरबी एवं साइबर क्राइम) हेमंत प्रियदर्शी, डीजी (इंटेलिजेंस) संजय अग्रवाल, डीजी (टेलीकम्युनिकेशंस एंड टेक्निकल एवं ट्रैफिक) अनिल पालीवाल सहित एडीजी स्तर के अन्य अधिकारियों को सदस्य बनाया है.

पढ़ें: पुलिस स्थापना दिवस पर 40 अधिकारी-कर्मचारियों को पहली बार मिलेगा 'सराहनीय सेवा पदक'

पुलिस स्थापना दिवस पर 16 अप्रैल को आरपीए में राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा. इसमें मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा होंगे. परेड में आरपीए चतुर्थ एवं पांचवी बटालियन, आरएसी, हाड़ी रानी बटालियन, एसडीआरएफ, जीआरपी, एमबीसी एवं ईआरटी की एक-एक प्लाटून के अलावा जयपुर पुलिस आयुक्तालय की तीन प्लाटून (निर्भया स्कवॉड, पुलिसकर्मी और यातायात प्लाटून) समेत कुल 11 प्लाटून भाग लेंगी. उन्होंने बताया कि जयपुर आयुक्तालय क्षेत्र के ऐसे आम नागरिक, जिन्होंने जीवन रक्षा में पुलिस का सहयोग किया, को भी परेड समारोह में आमंत्रित किया जाएगा. परेड समारोह में जयपुर आयुक्तालय के थानों के सीएलजी एवं शांति समिति के सदस्य और रिटायर्ड पुलिस कार्मिकों को भी न्योता दिया है.

रक्तदान शिविर से आगाज: डीजीपी साहू ने बताया कि पुलिस स्थापना दिवस कार्यक्रमों की शुरुआत रक्तदान शिविरों से होगी. आरपीए और जिलों की पुलिस लाइंस में 15 या 16 अप्रैल को रक्तदान शिविर होंगे. पुलिस कार्यालयों में सफाई अभियान चलाया जाएगा. पुलिस लाइंस में सांस्कृतिक व खेलकूद प्रतियोगिताएं होंगी.

बच्चों की थानों में विजिट: चुनिंदा पुलिस थानों में बच्चों की विजिट भी करवाई जाएगी. राज्य, रेंज और जिला स्तर पर पौधरोपण भी किया जाएगा. 16 अप्रैल को जयपुर के जवाहर सर्किल स्थित पत्रिका गेट पर पुलिस बैंड का प्रदर्शन किया जाएगा. इसमें पुलिस के सेंट्रल बैंड, हाड़ी रानी बटालियन और संयुक्त बैंज (ब्रास बैंड) का डिस्प्ले होगा. 17 अप्रैल को नए आपराधिक कानून-2023: कार्यान्वयन और चुनौतियां एवं क्रिप्टोकरेंसी जांच विषय पर सेमिनार भी होगा.

जयपुर: राजस्थान पुलिस का 76वां स्थापना दिवस 16 अप्रैल को मनाया जाएगा. इस उपलक्ष्य में तीन दिन विभिन्न आयोजन होंगे. मुख्य समारोह राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) में 16 अप्रैल को होगा. इसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा परेड की सलामी लेंगे और उत्कृष्ट कार्य पर 40 पुलिसकर्मियों को सम्मानित करेंगे. इस दौरान प्रश्नोत्तरी, रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेल प्रतियोगिताएं भी होंगी. मालूम हो कि इस बार 15 से 17 अप्रैल तक 76वां राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. आरपीए में राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा. वहीं रेंज, जिला और अन्य पुलिस यूनिट में भी कार्यक्रम होंगे.

डीजीपी उत्कल रंजन साहू ने बताया कि आयोजनों की व्यवस्थाओं को लेकर अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मा दिया है. आरपीए एवं रेंज मुख्यालयों सहित विभिन्न आयोजन के लिए डीजीपी साहू की अध्यक्षता में समन्वय समिति बनाई गई है. समिति में डीजी (एससीआरबी एवं साइबर क्राइम) हेमंत प्रियदर्शी, डीजी (इंटेलिजेंस) संजय अग्रवाल, डीजी (टेलीकम्युनिकेशंस एंड टेक्निकल एवं ट्रैफिक) अनिल पालीवाल सहित एडीजी स्तर के अन्य अधिकारियों को सदस्य बनाया है.

पढ़ें: पुलिस स्थापना दिवस पर 40 अधिकारी-कर्मचारियों को पहली बार मिलेगा 'सराहनीय सेवा पदक'

पुलिस स्थापना दिवस पर 16 अप्रैल को आरपीए में राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा. इसमें मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा होंगे. परेड में आरपीए चतुर्थ एवं पांचवी बटालियन, आरएसी, हाड़ी रानी बटालियन, एसडीआरएफ, जीआरपी, एमबीसी एवं ईआरटी की एक-एक प्लाटून के अलावा जयपुर पुलिस आयुक्तालय की तीन प्लाटून (निर्भया स्कवॉड, पुलिसकर्मी और यातायात प्लाटून) समेत कुल 11 प्लाटून भाग लेंगी. उन्होंने बताया कि जयपुर आयुक्तालय क्षेत्र के ऐसे आम नागरिक, जिन्होंने जीवन रक्षा में पुलिस का सहयोग किया, को भी परेड समारोह में आमंत्रित किया जाएगा. परेड समारोह में जयपुर आयुक्तालय के थानों के सीएलजी एवं शांति समिति के सदस्य और रिटायर्ड पुलिस कार्मिकों को भी न्योता दिया है.

रक्तदान शिविर से आगाज: डीजीपी साहू ने बताया कि पुलिस स्थापना दिवस कार्यक्रमों की शुरुआत रक्तदान शिविरों से होगी. आरपीए और जिलों की पुलिस लाइंस में 15 या 16 अप्रैल को रक्तदान शिविर होंगे. पुलिस कार्यालयों में सफाई अभियान चलाया जाएगा. पुलिस लाइंस में सांस्कृतिक व खेलकूद प्रतियोगिताएं होंगी.

बच्चों की थानों में विजिट: चुनिंदा पुलिस थानों में बच्चों की विजिट भी करवाई जाएगी. राज्य, रेंज और जिला स्तर पर पौधरोपण भी किया जाएगा. 16 अप्रैल को जयपुर के जवाहर सर्किल स्थित पत्रिका गेट पर पुलिस बैंड का प्रदर्शन किया जाएगा. इसमें पुलिस के सेंट्रल बैंड, हाड़ी रानी बटालियन और संयुक्त बैंज (ब्रास बैंड) का डिस्प्ले होगा. 17 अप्रैल को नए आपराधिक कानून-2023: कार्यान्वयन और चुनौतियां एवं क्रिप्टोकरेंसी जांच विषय पर सेमिनार भी होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.