ETV Bharat / state

बाड़मेर पुलिस ने युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए कसी कमर, नशाखोरी के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई - DRUG ADDICTION AMONG YOUTHS

राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर बाड़मेर पुलिस ने युवाओं को नशा मुक्त रखने का बीड़ा उठाया है.

राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस
राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस (ETV Bharat Barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : April 16, 2025 at 1:15 PM IST

4 Min Read

बाड़मेर : राजस्थान पुलिस के स्थापना दिवस पर बाड़मेर पुलिस ने युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाने के लिए एक सराहनीय कदम उठाया है. बाड़मेर पुलिस ने स्थापना दिवस पर नशे पर अंकुश लगाने के मुख्य ध्येय के साथ इस साल प्रभावी कार्रवाई करने का संकल्प लिया. बाड़मेर पुलिस का यह एक सराहनीय प्रयास है, जो युवाओं को नशे से मुक्त रखने और समाज को सुरक्षित बनाने में मदद करेगा.

सरहदी बाड़मेर जिले में पुलिस स्थापना दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. बुधवार को पुलिस लाइन में परेड के साथ दूसरे दिन के कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इस दौरान एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस जवानों को सम्मानित किया. इसके साथ ही एसपी ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर पौधारोपण किया. इस दौरान रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया.

पढे़ं. राजस्थान पुलिस का 76वां स्थापना दिवस: सीएम भजनलाल ने खाकी के लिए खोला पिटारा, वर्दी और मैस भत्ता बढ़ाया

नवयुवकों को पुलिस करवाएगी थानों का भ्रमण : बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि राजस्थान पुलिस का 76वां स्थापना दिवस है. डीजीपी राजस्थान के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में बाड़मेर में भी सांस्कृतिक, परेड, ब्लड कैंप सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसके साथ ही नवयुवकों को थानों में भ्रमण करवा कर पुलिस की कार्य प्रणाली के बारे में अवगत करवाया जाएगा.

पढ़ें. सप्तशक्ति कमान की स्थापना के 21 साल पूरे, आर्मी कमांडर मनजिंदर बोले- फ्यूचर बैटल के लिए हम तैयार

नशाखोरी के खिलाफ पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई : एसपी मीणा ने बताया कि नशे की लत युवा पीढ़ी के भविष्य को खराब कर रही है. जोधपुर रेंज आईजी के निर्देशन में नशाखोरी पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए अंकुश लगाएंगे. उन्होंने कहा कि नशे की लत में भटक रहे युवाओं को सही रास्ते पर लाने के साथ नशाखोरी पर कार्रवाई करते हुए इसे जड़ से समाप्त करेंगे. समाज के लोगों को भी जागरूक करेंगे कि नशा की प्रवृत्ति को छोड़कर सहयोग करें. इस साल जिले में पुलिस की ओर से नशाखोरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें. पुलिस स्थापना दिवस पर 40 अधिकारी-कर्मचारियों को पहली बार मिलेगा 'सराहनीय सेवा पदक'

बूंदी में हुआ रेंज स्तरीय समारोह : राजस्थान पुलिस के 76 वें स्थापना दिवस पर रेंज स्तरीय अलंकरण समारोह बुधवार को बूंदी के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित हुआ. समारोह में कोटा रेंज आईजी रवि दत्त गौड़ ने परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली. समारोह में उत्कृष्ट पुलिसिंग के लिए पुलिस अधिकारियों एवं कार्मिकों को आईजी ने सम्मानित किया. एसपी राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि 15 पुलिस अधिकारियों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक, डीजीपी डिस्क, गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा घोषित उत्कृष्ट सेवा पदक, राजस्थान पुलिस सेवा पदक एवं प्रशस्ति पत्र, प्रशंसा वितरित करने के साथ ही विभिन्न सराहनीय सेवाओं के लिए पदकों, अंलकरणों का वितरण किया गया है.

झालावाड़ में 87 पुलिस जवानों को किया गया सम्मानित : राजस्थान पुलिस के 76 वें स्थापना दिवस के अवसर पर झालावाड़ में 87 पुलिस जवानों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया. इससे पहले पुलिस लाइन परिसर में विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. एएसपी चिरंजीलाल मीणा ने कहा कि हर वर्ष 16 अप्रैल को पुलिस दिवस मनाया जाता है. यह जवानों के लिए गर्व की बात है. इस दिन उत्कृष्ट कार्य करने वाले जवानों को सम्मानित करने की परंपरा रही है. पुलिस लोगों में शांति सद्भाव व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 24 घंटे काम करती है. वर्तमान में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में आम लोगों को इसके प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है.

बाड़मेर : राजस्थान पुलिस के स्थापना दिवस पर बाड़मेर पुलिस ने युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाने के लिए एक सराहनीय कदम उठाया है. बाड़मेर पुलिस ने स्थापना दिवस पर नशे पर अंकुश लगाने के मुख्य ध्येय के साथ इस साल प्रभावी कार्रवाई करने का संकल्प लिया. बाड़मेर पुलिस का यह एक सराहनीय प्रयास है, जो युवाओं को नशे से मुक्त रखने और समाज को सुरक्षित बनाने में मदद करेगा.

सरहदी बाड़मेर जिले में पुलिस स्थापना दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. बुधवार को पुलिस लाइन में परेड के साथ दूसरे दिन के कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इस दौरान एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस जवानों को सम्मानित किया. इसके साथ ही एसपी ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर पौधारोपण किया. इस दौरान रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया.

पढे़ं. राजस्थान पुलिस का 76वां स्थापना दिवस: सीएम भजनलाल ने खाकी के लिए खोला पिटारा, वर्दी और मैस भत्ता बढ़ाया

नवयुवकों को पुलिस करवाएगी थानों का भ्रमण : बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि राजस्थान पुलिस का 76वां स्थापना दिवस है. डीजीपी राजस्थान के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में बाड़मेर में भी सांस्कृतिक, परेड, ब्लड कैंप सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसके साथ ही नवयुवकों को थानों में भ्रमण करवा कर पुलिस की कार्य प्रणाली के बारे में अवगत करवाया जाएगा.

पढ़ें. सप्तशक्ति कमान की स्थापना के 21 साल पूरे, आर्मी कमांडर मनजिंदर बोले- फ्यूचर बैटल के लिए हम तैयार

नशाखोरी के खिलाफ पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई : एसपी मीणा ने बताया कि नशे की लत युवा पीढ़ी के भविष्य को खराब कर रही है. जोधपुर रेंज आईजी के निर्देशन में नशाखोरी पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए अंकुश लगाएंगे. उन्होंने कहा कि नशे की लत में भटक रहे युवाओं को सही रास्ते पर लाने के साथ नशाखोरी पर कार्रवाई करते हुए इसे जड़ से समाप्त करेंगे. समाज के लोगों को भी जागरूक करेंगे कि नशा की प्रवृत्ति को छोड़कर सहयोग करें. इस साल जिले में पुलिस की ओर से नशाखोरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें. पुलिस स्थापना दिवस पर 40 अधिकारी-कर्मचारियों को पहली बार मिलेगा 'सराहनीय सेवा पदक'

बूंदी में हुआ रेंज स्तरीय समारोह : राजस्थान पुलिस के 76 वें स्थापना दिवस पर रेंज स्तरीय अलंकरण समारोह बुधवार को बूंदी के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित हुआ. समारोह में कोटा रेंज आईजी रवि दत्त गौड़ ने परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली. समारोह में उत्कृष्ट पुलिसिंग के लिए पुलिस अधिकारियों एवं कार्मिकों को आईजी ने सम्मानित किया. एसपी राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि 15 पुलिस अधिकारियों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक, डीजीपी डिस्क, गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा घोषित उत्कृष्ट सेवा पदक, राजस्थान पुलिस सेवा पदक एवं प्रशस्ति पत्र, प्रशंसा वितरित करने के साथ ही विभिन्न सराहनीय सेवाओं के लिए पदकों, अंलकरणों का वितरण किया गया है.

झालावाड़ में 87 पुलिस जवानों को किया गया सम्मानित : राजस्थान पुलिस के 76 वें स्थापना दिवस के अवसर पर झालावाड़ में 87 पुलिस जवानों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया. इससे पहले पुलिस लाइन परिसर में विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. एएसपी चिरंजीलाल मीणा ने कहा कि हर वर्ष 16 अप्रैल को पुलिस दिवस मनाया जाता है. यह जवानों के लिए गर्व की बात है. इस दिन उत्कृष्ट कार्य करने वाले जवानों को सम्मानित करने की परंपरा रही है. पुलिस लोगों में शांति सद्भाव व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 24 घंटे काम करती है. वर्तमान में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में आम लोगों को इसके प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.