जयपुर: राजस्थान में सरकारी नौकरी के लिए होने वाली भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक और डमी अभ्यर्थी बिठाकर परीक्षा पास करने के मामले में अब एसओजी ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए निलंबित सरकारी शिक्षक को दबोचने में सफलता हासिल की है. उसने आधा दर्जन भर्ती परीक्षाओं में डमी अभ्यर्थी के रूप में रुपए लेकर मूल अभ्यर्थियों के स्थान पर परीक्षा दी है.
उसे सिरोही से पकड़कर एसओजी की टीम जयपुर लाया गया है. डमी अभ्यर्थी के रूप में परीक्षा देने के मुकदमे में उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी. उससे पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की संभावना है. उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का ईनाम है. उसकी गिरफ्तारी में एसओजी की जोधपुर यूनिट के कांस्टेबल अजय सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से पकड़ा : एसओजी-एटीएस के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि भर्ती परीक्षाओं में डमी अभ्यर्थी बिठाने के एक मामले में पाली जिले के राखणा निवासी उम्मेद सिंह को पकड़ा गया है. उसकी गिरफ्तारी पर एसओजी ने 10 हजार रुपए का इनाम रखा है. उन्होंने बताया कि वह निलंबित शिक्षक (ग्रेड-2) है. उसका मुख्यालय सिरोही जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय है. वह निलंबित चल रहा है और सिरोही जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपस्थिति देने पर एसओजी की टीम ने पकड़ लिया. उसे जयपुर लाया जा रहा है.
इन भर्तियों में बना डमी अभ्यर्थी : उन्होंने बताया कि उम्मेद सिंह ने एसआई भर्ती 2018, एसआई भर्ती-2021, शिक्षक भर्ती परीक्षा-2022, हिंदी व्याख्याता (फर्स्ट ग्रेड) भर्ती परीक्षा-2020, हिंदी व्याख्याता (फर्स्ट ग्रेड) भर्ती परीक्षा-2022, शारीरिक शिक्षक भर्ती परीक्षा-2022 और रीट (लेवल-2) भर्ती परीक्षा-2022 में रुपए लेकर दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दी है. एसओजी की जांच में यह तथ्य सामने आने के बाद उसे घेराबंदी कर दबोचा गया है. अब एसओजी की टीम उससे गहनता से पूछताछ करेगी, जिसमें कई अहम खुलासे होने की संभावना है.