ETV Bharat / state

OPS और ट्रांसफर्स को लेकर शिक्षक करेंगे बीकानेर कूच, शिक्षा निदेशालय पर देंगे धरना - Teacher Protest

Demands of Teachers, शिक्षक दिवस पर शिक्षक पंचायत करने के बाद अब प्रदेश के शिक्षक पुरानी पेंशन योजना, ट्रांसफर पॉलिसी, ट्रांसफर और शिक्षकों को गैर शैक्षिक कार्यों से मुक्ति दिलाने की मांग को लेकर बीकानेर कूच करेंगे. शिक्षक राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए इन मुद्दों को लेकर शिक्षा निदेशालय पर धरना देंगे.

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 16, 2024, 9:42 PM IST

Teacher Transfer Issue
ओपीएस और ट्रांसफर्स को लेकर शिक्षक करेंगे बीकानेर कूच (ETV Bharat Jaipur)
महावीर सिहाग, प्रदेश अध्यक्ष, शिक्षक संघ शेखावत (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: ओपीएस को लेकर के राज्य सरकार के रुख से आशंकित शिक्षकों ने अब अपने आक्रोश को व्यक्त करने के लिए बीकानेर शिक्षा निदेशालय का रुख करने का एलान किया है. राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के प्रदेश अध्यक्ष महावीर सिहाग ने बताया कि शिक्षक दिवस पर राज्यभर में आयोजित शिक्षक पंचायतों में पेंशन, स्थानांतरण, शिक्षा नीति और स्थायीकरण जैसे कार्यों को बिना कारण लम्बित रखने को लेकर शिक्षकों का दर्द छलका.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से एनपीएस के स्थान पर यूपीएस का विकल्प देने और राज्य में ओपीएस को लेकर राज्य सरकार की खामोशी ने कर्मचारियों की आशंका बढ़ा दी है. शिक्षक पंचायतों में शामिल शिक्षकों का ये स्पष्ट सुझाव था कि कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना को बचाने के लिए मजबूती से संघर्ष करना चाहिए, साथ ही शिक्षक और छात्र विरोधी शिक्षा नीति 2020 के खिलाफ और अध्यापकों के ट्रांसफर के लिए आंदोलन का भी फैसला लिया गया. ऐसे में राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) अब राज्यव्यापी आंदोलन करेगा और विभागीय मांगों को लेकर 18 सितंबर को बीकानेर में शिक्षा निदेशालय के समक्ष विशाल धरना देगा.

पढ़ें: राजस्थान में 37 हजार शिक्षक होंगे इधर-उधर! तबादले के वायरल फॉर्मेट पर ये बोले शिक्षा मंत्री - Viral Teacher Transfer format

वहीं, आन्दोलन को व्यापक बनाने के लिए 22 सितंबर को जयपुर में वर्कशॉप की जाएगी. इस कार्यशाला में पीड़ित शिक्षक, आंदोलन में सहयोग करने के इच्छुक विशिष्ट शिक्षक और कर्मचारी प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएगा. इसके बाद कर्मचारी महासंघ और स्कूल टीचर्स फैडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर 26 सितंबर को राज्यभर में जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

महावीर सिहाग, प्रदेश अध्यक्ष, शिक्षक संघ शेखावत (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: ओपीएस को लेकर के राज्य सरकार के रुख से आशंकित शिक्षकों ने अब अपने आक्रोश को व्यक्त करने के लिए बीकानेर शिक्षा निदेशालय का रुख करने का एलान किया है. राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के प्रदेश अध्यक्ष महावीर सिहाग ने बताया कि शिक्षक दिवस पर राज्यभर में आयोजित शिक्षक पंचायतों में पेंशन, स्थानांतरण, शिक्षा नीति और स्थायीकरण जैसे कार्यों को बिना कारण लम्बित रखने को लेकर शिक्षकों का दर्द छलका.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से एनपीएस के स्थान पर यूपीएस का विकल्प देने और राज्य में ओपीएस को लेकर राज्य सरकार की खामोशी ने कर्मचारियों की आशंका बढ़ा दी है. शिक्षक पंचायतों में शामिल शिक्षकों का ये स्पष्ट सुझाव था कि कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना को बचाने के लिए मजबूती से संघर्ष करना चाहिए, साथ ही शिक्षक और छात्र विरोधी शिक्षा नीति 2020 के खिलाफ और अध्यापकों के ट्रांसफर के लिए आंदोलन का भी फैसला लिया गया. ऐसे में राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) अब राज्यव्यापी आंदोलन करेगा और विभागीय मांगों को लेकर 18 सितंबर को बीकानेर में शिक्षा निदेशालय के समक्ष विशाल धरना देगा.

पढ़ें: राजस्थान में 37 हजार शिक्षक होंगे इधर-उधर! तबादले के वायरल फॉर्मेट पर ये बोले शिक्षा मंत्री - Viral Teacher Transfer format

वहीं, आन्दोलन को व्यापक बनाने के लिए 22 सितंबर को जयपुर में वर्कशॉप की जाएगी. इस कार्यशाला में पीड़ित शिक्षक, आंदोलन में सहयोग करने के इच्छुक विशिष्ट शिक्षक और कर्मचारी प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएगा. इसके बाद कर्मचारी महासंघ और स्कूल टीचर्स फैडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर 26 सितंबर को राज्यभर में जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.