ETV Bharat / state

आज से पूर्वी राजस्थान में बारिश, इन तीन संभागों में रहेगा अलर्ट - WEATHER UPDATE RAJASTHAN

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 9, 2024, 10:12 AM IST

Updated : Aug 9, 2024, 12:03 PM IST

शुक्रवार से मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पूर्वी राजस्थान में मेघ सक्रिय होंगे. नया सिस्टम अब भरतपुर संभाग पर प्रभावी नजर आएगा. इस दौरान भरतपुर के अलावा जयपुर और अजमेर संभाग में भारी और अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जबकि बीकानेर और जोधपुर संभाग में शनिवार 10 अगस्त से बारिश की गतिविधियां बढ़ाने की संभावना है.

RAJASTHAN MAUSAM UPDATE
RAJASTHAN MAUSAM UPDATE (FILE PHOTO)

जयपुर. मौसम का एक नया सिस्टम इन दिनों दक्षिणी हरियाणा और आसपास के क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है. इस वज़ह से पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी. प्रदेश में सक्रिय मानसून के कारण अभी तक के आंकड़ों में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है. मौसम केंद्र जयपुर के आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में अभी तक 39 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है, जबकि एक जून से 8 अगस्त तक सामान्य बारिश का आंकड़ा 261.4 मिमी रहता है, जो इस साल 362.7 मिलीमीटर है. सबसे ज़्यादा बारिश टोंक और जैसलमेर में हुई है. टोंक में औसत से 107 फीसदी और जैसलमेर में औसत से 145 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है. जबकि सबसे कम बारिश बांसवाड़ा में 25 और डूंगरपुर में 20 फीसदी बारिश औसत से कम हुई है.

मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार पूर्वी राजस्थान में आगामी 5-7 दिन मेघगर्जन व बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है. शुक्रवार सुबह से राजधानी जयपुर में भी बादलों के बीच लगातार रुक-रुक कर हल्की बरसात का दौर जारी है.

गुरुवार को यहां मेघ रहे मेहरबान : गुरुवार को प्रदेश के सर्वाधिक बारिश धौलपुर में 200 एमएम दर्ज की गई. पिछले 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर और पूर्वी राजस्थान में कई जगहों पर मेघगर्जन के साथ वर्षा दर्ज की गई. गुरुवार को दौसा, अलवर, झुंझुनूं और सवाई माधोपुर में भारी और धौलपुर, करौली और भरतपुर जिले में अति भारी वर्षा दर्ज की गई है. इस दौरान भरतपुर के नदबई में 12 इंच पानी बरसा. तो करौली- धौलपुर में 8-8 इंच बारिश हुई.

इसे भी पढ़ें : धौलपुर में 200 एमएम रिकॉर्ड बारिश, जानिए फिर कब ऐक्टिव होगा मानसून - Rajasthan Weather update

कहां हुई कितनी बारिश :

  • नदबई - 304.8 मिमी
  • धौलपुर - 203 मिमी
  • करौली - 200 मिमी
  • सवाई माधोपुर - 105 मिमी
  • पिलानी - 98 मिमी
  • दौसा - 96 मिमी
  • अलवर - 89 मिमी
  • भरतपुर - 70.5 मिमी
  • बारां - 38 मिमी

इसे भी पढ़ें : जानिए आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम, बीसलपुर बांध का क्या है अपडेट - Rajasthan Mausam Update

111 बांधों पर छलकी चादर : अगस्त की शुरुआत के साथ सक्रिय हुए मानसून के बाद प्रदेश में जहां 111 बांधों की चादर छलक उठी है, वहीं 115 बांध लबालब हो चुके हैं. गुरुवार शाम को जल संसाधन विभाग की ओर से जारी डेटा के मुताबिक प्रदेश के 691 बांधों में से 111 बांध ओवरफ्लो हो गए हैं, 115 बांध भर चुके हैं, जबकि 386 बांधों में आंशिक रूप से पानी की आवक हुई है. वहीं 198 बांधों को अभी भी पानी का इंतजार है. 15 जून से अब तक प्रदेश के बांधों में 19.24% पानी की आवक हुई है और कुल भराव क्षमता का 59.54% फीसदी पानी यहां मौजूद है.

पांचना से छोड़ा पानी, बीसलपुर में आवक जारी : जयपुर की लाइफलाइन बीसलपुर बांध में लगातार पानी की आवक जारी है. पिछले 24 घंटे में 10 सेमी जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बांध का सुबह 6 बजे जलस्तर 311.90 आरएल मीटर रहा. बांध की कुल जलभराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है. इस दौरान त्रिवेणी में पानी का बहाव 2.50 मीटर गेज पर है. उधर करौली के पांचना बांध से फिर से पानी छोड़ा गया है. बांध के तीन गेट खोलकर 2000 क्यूसेक जल निकासी की जा रही है. अब पांचना बांध का जलस्तर 258.15 मीटर है. पांचना बांध की कुल भराव क्षमता है 258.62 मीटर है. पूर्व में 1 अगस्त को बांध का जलस्तर 258.35 मीटर होने पर भी गेट खोले गए थे.

जयपुर. मौसम का एक नया सिस्टम इन दिनों दक्षिणी हरियाणा और आसपास के क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है. इस वज़ह से पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी. प्रदेश में सक्रिय मानसून के कारण अभी तक के आंकड़ों में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है. मौसम केंद्र जयपुर के आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में अभी तक 39 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है, जबकि एक जून से 8 अगस्त तक सामान्य बारिश का आंकड़ा 261.4 मिमी रहता है, जो इस साल 362.7 मिलीमीटर है. सबसे ज़्यादा बारिश टोंक और जैसलमेर में हुई है. टोंक में औसत से 107 फीसदी और जैसलमेर में औसत से 145 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है. जबकि सबसे कम बारिश बांसवाड़ा में 25 और डूंगरपुर में 20 फीसदी बारिश औसत से कम हुई है.

मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार पूर्वी राजस्थान में आगामी 5-7 दिन मेघगर्जन व बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है. शुक्रवार सुबह से राजधानी जयपुर में भी बादलों के बीच लगातार रुक-रुक कर हल्की बरसात का दौर जारी है.

गुरुवार को यहां मेघ रहे मेहरबान : गुरुवार को प्रदेश के सर्वाधिक बारिश धौलपुर में 200 एमएम दर्ज की गई. पिछले 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर और पूर्वी राजस्थान में कई जगहों पर मेघगर्जन के साथ वर्षा दर्ज की गई. गुरुवार को दौसा, अलवर, झुंझुनूं और सवाई माधोपुर में भारी और धौलपुर, करौली और भरतपुर जिले में अति भारी वर्षा दर्ज की गई है. इस दौरान भरतपुर के नदबई में 12 इंच पानी बरसा. तो करौली- धौलपुर में 8-8 इंच बारिश हुई.

इसे भी पढ़ें : धौलपुर में 200 एमएम रिकॉर्ड बारिश, जानिए फिर कब ऐक्टिव होगा मानसून - Rajasthan Weather update

कहां हुई कितनी बारिश :

  • नदबई - 304.8 मिमी
  • धौलपुर - 203 मिमी
  • करौली - 200 मिमी
  • सवाई माधोपुर - 105 मिमी
  • पिलानी - 98 मिमी
  • दौसा - 96 मिमी
  • अलवर - 89 मिमी
  • भरतपुर - 70.5 मिमी
  • बारां - 38 मिमी

इसे भी पढ़ें : जानिए आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम, बीसलपुर बांध का क्या है अपडेट - Rajasthan Mausam Update

111 बांधों पर छलकी चादर : अगस्त की शुरुआत के साथ सक्रिय हुए मानसून के बाद प्रदेश में जहां 111 बांधों की चादर छलक उठी है, वहीं 115 बांध लबालब हो चुके हैं. गुरुवार शाम को जल संसाधन विभाग की ओर से जारी डेटा के मुताबिक प्रदेश के 691 बांधों में से 111 बांध ओवरफ्लो हो गए हैं, 115 बांध भर चुके हैं, जबकि 386 बांधों में आंशिक रूप से पानी की आवक हुई है. वहीं 198 बांधों को अभी भी पानी का इंतजार है. 15 जून से अब तक प्रदेश के बांधों में 19.24% पानी की आवक हुई है और कुल भराव क्षमता का 59.54% फीसदी पानी यहां मौजूद है.

पांचना से छोड़ा पानी, बीसलपुर में आवक जारी : जयपुर की लाइफलाइन बीसलपुर बांध में लगातार पानी की आवक जारी है. पिछले 24 घंटे में 10 सेमी जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बांध का सुबह 6 बजे जलस्तर 311.90 आरएल मीटर रहा. बांध की कुल जलभराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है. इस दौरान त्रिवेणी में पानी का बहाव 2.50 मीटर गेज पर है. उधर करौली के पांचना बांध से फिर से पानी छोड़ा गया है. बांध के तीन गेट खोलकर 2000 क्यूसेक जल निकासी की जा रही है. अब पांचना बांध का जलस्तर 258.15 मीटर है. पांचना बांध की कुल भराव क्षमता है 258.62 मीटर है. पूर्व में 1 अगस्त को बांध का जलस्तर 258.35 मीटर होने पर भी गेट खोले गए थे.

Last Updated : Aug 9, 2024, 12:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.