ETV Bharat / state

अब कोटा पुलिस उतारेगी सार्वजनिक स्थानों पर रील बनाने का बुखार, रील मेकर्स हो जाएं सावधान - Reels Makers Beware

Reels Makers Beware, सड़कों, हाइवे और सार्वजनिक स्थानों पर रील बनाने वालों की अब खैर नहीं है. कोटा सिटी पुलिस ने ऐसे लोगों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है, जो इस तरह की रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालते हैं और फेमस होने के चक्कर में नियमों को तोड़ते हैं.

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 13, 2024, 11:20 AM IST

Reels Makers Beware
रील मेकर्स हो जाएं सावधान (ETV BHARAT KOTA)

कोटा : शहर की सड़कों, हाइवे और सार्वजनिक स्थानों पर रील बनाने वालों की अब खैर नहीं है. कोटा सिटी पुलिस ने ऐसे लोगों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है, जो इस तरह की रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालते हैं और फेमस होने के चक्कर में नियमों को तोड़ते हैं. कोटा सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की घटनाएं होने से दुर्घटना की आशंका रहती है, इसीलिए ऐसे लोगों को पाबंद किया जा रहा है.

बीते दिनों सोशल मीडिया कुछ रील वायरल हुई थी, जिसमें एक युवती ने फेसबुक और इंस्टाग्राम आईडी से रील शहर के अलग-अलग इलाकों में बनाई गई थी. इस युवती के संबंध में जांच पड़ताल की गई तो सामने आया कि यह कोटा शहर के बोरखेड़ा थाना इलाके में रहती है. ऐसे में उसकी पड़ताल शुरू की गई और उसे जाकर पाबंद किया गया. दूसरी तरफ इस युवती ने खुद सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड कर माफी मांगी है. उसका कहना है कि इस तरह से सड़क पर रील बनाते से दुर्घटना के आशंका रहती है. जब वे रील बना रहे होते हैं तो वहां गुजर रहे लोग या वाहन चालक उन्हें देखते हैं. इसके चलते वाहनों के आपस में टकराने या दुर्घटना का अंदेशा भी है.

इसे भी पढ़ें - सरेआम बाइक पर अश्लील हरकत करते दिखा प्रेमी जोड़ा, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार - Obscene Acts On Bike

एसपी डॉ. दुहन का कहना है कि हाइवे, मुख्य सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस विशेष नजर रखेगी. ऐसे जो भी नियमों को तोड़ते पाया जाएगा उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि जब लोग रील बनाते हैं, तब बड़ी संख्या में रील को देखने के लिए काफी लोग एकत्रित हो जाते हैं. इससे रोड जाम हो जाता है. ऐसे में अनहोनी की घटनाओं से संबंधित शिकायतें मिल रही हैं. पुलिस ने शहरवासियों से भी अपील की है और शिकायतों के लिए एक नंबर भी जारी किया है.

कोटा : शहर की सड़कों, हाइवे और सार्वजनिक स्थानों पर रील बनाने वालों की अब खैर नहीं है. कोटा सिटी पुलिस ने ऐसे लोगों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है, जो इस तरह की रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालते हैं और फेमस होने के चक्कर में नियमों को तोड़ते हैं. कोटा सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की घटनाएं होने से दुर्घटना की आशंका रहती है, इसीलिए ऐसे लोगों को पाबंद किया जा रहा है.

बीते दिनों सोशल मीडिया कुछ रील वायरल हुई थी, जिसमें एक युवती ने फेसबुक और इंस्टाग्राम आईडी से रील शहर के अलग-अलग इलाकों में बनाई गई थी. इस युवती के संबंध में जांच पड़ताल की गई तो सामने आया कि यह कोटा शहर के बोरखेड़ा थाना इलाके में रहती है. ऐसे में उसकी पड़ताल शुरू की गई और उसे जाकर पाबंद किया गया. दूसरी तरफ इस युवती ने खुद सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड कर माफी मांगी है. उसका कहना है कि इस तरह से सड़क पर रील बनाते से दुर्घटना के आशंका रहती है. जब वे रील बना रहे होते हैं तो वहां गुजर रहे लोग या वाहन चालक उन्हें देखते हैं. इसके चलते वाहनों के आपस में टकराने या दुर्घटना का अंदेशा भी है.

इसे भी पढ़ें - सरेआम बाइक पर अश्लील हरकत करते दिखा प्रेमी जोड़ा, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार - Obscene Acts On Bike

एसपी डॉ. दुहन का कहना है कि हाइवे, मुख्य सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस विशेष नजर रखेगी. ऐसे जो भी नियमों को तोड़ते पाया जाएगा उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि जब लोग रील बनाते हैं, तब बड़ी संख्या में रील को देखने के लिए काफी लोग एकत्रित हो जाते हैं. इससे रोड जाम हो जाता है. ऐसे में अनहोनी की घटनाओं से संबंधित शिकायतें मिल रही हैं. पुलिस ने शहरवासियों से भी अपील की है और शिकायतों के लिए एक नंबर भी जारी किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.