जयपुर: बीते तीन दिन से सोना लगातार चढ़ रहा है. कीमतों में लगातार उछाल के चलते सोना हर दिन रिकॉर्ड बना रहा है. सोने की कीमतें ऑल टाइम हाई पहुंच गई है. बीते तीन दिन में सोने के भाव करीब 5 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक बढ़ गए. शनिवार को जयपुर सर्राफा बाजार ओर से जारी सोने के भावों की बात करें तो ये एक लाख रुपए के करीब पहुंच गए.
शनिवार को जयपुर सर्राफा बाजार से जारी सोने और चांदी की कीमतों की बात करें तो बीते दिन के मुकाबले 24 कैरट सोने की कीमतों में 900 रुपए का उछाल आया. इसके बाद 24 कैरेट सोने की कीमत 96200 रु प्रति 10 ग्राम रहे. वही 22 कैरेट सोने की कीमतों में भी 800 रुपए प्रति 10 ग्राम का उछाल देखने को मिला. 22 कैरेट सोने के दाम 89700 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए.
पढ़ें:सोने का भाव फिर पहुंचा रिकॉर्ड स्तर पर, चांदी एक लाख पार -
चांदी भी चढ़ी: सोने में तेजी के बाद चांदी की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. शनिवार को चांदी में 2400 रुपए प्रति किलो की तेजी दर्ज की गई. इसके बाद जयपुर सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 97700 रुपए प्रति किलो पहुंच गई. जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मित्तल का कहना है कि अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आने के बाद सोने की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है. मित्तल सोने में तेजी के पीछे ट्रंप की नीतियों को जिम्मेदार मानते हैं.
इधर, ज्वेलरी कारोबारियों का कहना है कि सोने की कीमतों में काफी वृद्धि हुई है. ऐसे में अब लाइटवेट ज्वेलरी का क्रेज देखने को मिल रहा है. खास बात है कि दिखने में लाइटवेट ज्वेलरी काफी हेवी नजर आती है, लेकिन इसका वजन काफी कम होता है. लाइटवेट ज्वेलरी 22 कैरेट गोल्ड के साथ बनाई जाती है. इस ज्वेलरी को लाख से तैयार किया जाता है.