ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम बैरवा को जेल से धमकी, सात घंटे चला सर्च ऑपरेशन, जूली ने कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल - DEATH THREAT

राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को जान से मारने की धमकी मिली है. पुलिस जांच में जुटी है. जानिए पूरा मामला...

Rajasthan Deputy CM Premchand Bairwa
डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : March 26, 2025 at 10:09 PM IST

3 Min Read

जयपुर: डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को बुधवार शाम को जान से मारने की धमकी मिली. बदमाश ने जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर डिप्टी सीएम को मारने की धमकी दी. इस घटना की सूचना मिलते ही ड्यूटी ऑफिसर ने धमकी भरा फोन आने की जानकारी सीनियर अधिकारियों को दी.

डिप्टी सीएम को धमकी की सूचना पर प्रशासन हुआ अलर्ट : डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को जान से मारने की फोन पर मिली सूचना के बाद पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. फिलहाल, पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात ASI ताराचंद और पुलिस के आलाधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा को जेल से धमकी मिलने का मामला सामने आने के बाद बुधवार रात को करीब सात घंटे जेल में सघन तलाशी अभियान चलाया. पुलिस ने जेल के चप्पे-चप्पे में तलाशी ली. लेकिन फिलहाल धमकी देने वाले शख्स की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं, जिस मोबाइल से धमकी दी गई. वह भी बरामद नहीं हुआ है. इस संबंध में जयपुर के विधायकपुरी थाने में कंट्रोल रूम के एएसआई ताराचंद की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया है. विधायकपुरी थानाधिकारी बनवारीलाल मीणा का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच जारी है.

जयपुर सेंट्रल जेल
जयपुर सेंट्रल जेल (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

पढे़ं : मुख्यमंत्री भजनलाल को जेल से मिली जान से मारने की धमकी, दूसरी बार एक ही जगह से आया फोन - RAJASTHAN CM GETS DEATH THREAT

बता दें कि बुधवार रात को एक शख्स ने पुलिस कंट्रोल रूम पर कॉल कर उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा को जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद पूरे महकमे में हड़कंप मच गया. घाटगेज स्थित जेल में रात को करीब सात घंटे तक सर्च ऑपेरशन चलाया गया. जिसमें करीब 150 जवान शामिल थे. कई इलाकों के एसीपी, लालकोठी, आदर्श नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, मोती डूंगरी और जवाहर नगर आदि थानों के थानाधिकारी और जवान भी मौजूद रहे. कॉल करने वाले शख्स ने अपना नाम अनिल बताया था.

जूली बोले- जेल में कैसे पहुंच रहे हैं मोबाइल : वहीं, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सरकार और प्रदेश में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा, जयपुर सेंट्रल जेल से उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को जान से मारने की धमकी मिलना बेहद चिंताजनक है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बाद उपमुख्यमंत्री को जेल से धमकी मिलना प्रदेश की कानून व्यवस्था का एक आईना है. वरिष्ठ जनप्रतिनिधि को ही जेल से धमकियां मिल रही है, वो ही सुरक्षित नहीं तो आम जनता का क्या हाल होगा? उन्होंने कहा, इसकी गहराई से जांच की जाए कि आखिर अपराधियों के पास जेलों में मोबाइल कैसे पहुंच रहे हैं.

सीएम भजनलाल शर्मा को भी मिली थी धमकी : सीएम भजनलाल शर्मा को दौसा जेल से 21 फरवरी की रात जान से मारने की धमकी मिली थी. पॉक्सो के मामले में जेल में बंद आरोपी ने दो कॉल किए थे. आरोपी ने जेल से जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल किया था और कहा था कि सीएम को आज रात जान से मार दूंगा. कंट्रोल रूम पर धमकी भरे कॉल के बाद पुलिस अधिकारी भी हरकत में आ गए. इसकी सूचना दौसा पुलिस को दी गई, जिसके बाद एएसपी और डीएसपी के साथ पापदड़ा और नांगल थाने की पुलिस जेल में पहुंची और सर्च अभियान चलाया.

जयपुर: डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को बुधवार शाम को जान से मारने की धमकी मिली. बदमाश ने जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर डिप्टी सीएम को मारने की धमकी दी. इस घटना की सूचना मिलते ही ड्यूटी ऑफिसर ने धमकी भरा फोन आने की जानकारी सीनियर अधिकारियों को दी.

डिप्टी सीएम को धमकी की सूचना पर प्रशासन हुआ अलर्ट : डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को जान से मारने की फोन पर मिली सूचना के बाद पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. फिलहाल, पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात ASI ताराचंद और पुलिस के आलाधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा को जेल से धमकी मिलने का मामला सामने आने के बाद बुधवार रात को करीब सात घंटे जेल में सघन तलाशी अभियान चलाया. पुलिस ने जेल के चप्पे-चप्पे में तलाशी ली. लेकिन फिलहाल धमकी देने वाले शख्स की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं, जिस मोबाइल से धमकी दी गई. वह भी बरामद नहीं हुआ है. इस संबंध में जयपुर के विधायकपुरी थाने में कंट्रोल रूम के एएसआई ताराचंद की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया है. विधायकपुरी थानाधिकारी बनवारीलाल मीणा का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच जारी है.

जयपुर सेंट्रल जेल
जयपुर सेंट्रल जेल (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

पढे़ं : मुख्यमंत्री भजनलाल को जेल से मिली जान से मारने की धमकी, दूसरी बार एक ही जगह से आया फोन - RAJASTHAN CM GETS DEATH THREAT

बता दें कि बुधवार रात को एक शख्स ने पुलिस कंट्रोल रूम पर कॉल कर उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा को जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद पूरे महकमे में हड़कंप मच गया. घाटगेज स्थित जेल में रात को करीब सात घंटे तक सर्च ऑपेरशन चलाया गया. जिसमें करीब 150 जवान शामिल थे. कई इलाकों के एसीपी, लालकोठी, आदर्श नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, मोती डूंगरी और जवाहर नगर आदि थानों के थानाधिकारी और जवान भी मौजूद रहे. कॉल करने वाले शख्स ने अपना नाम अनिल बताया था.

जूली बोले- जेल में कैसे पहुंच रहे हैं मोबाइल : वहीं, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सरकार और प्रदेश में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा, जयपुर सेंट्रल जेल से उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को जान से मारने की धमकी मिलना बेहद चिंताजनक है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बाद उपमुख्यमंत्री को जेल से धमकी मिलना प्रदेश की कानून व्यवस्था का एक आईना है. वरिष्ठ जनप्रतिनिधि को ही जेल से धमकियां मिल रही है, वो ही सुरक्षित नहीं तो आम जनता का क्या हाल होगा? उन्होंने कहा, इसकी गहराई से जांच की जाए कि आखिर अपराधियों के पास जेलों में मोबाइल कैसे पहुंच रहे हैं.

सीएम भजनलाल शर्मा को भी मिली थी धमकी : सीएम भजनलाल शर्मा को दौसा जेल से 21 फरवरी की रात जान से मारने की धमकी मिली थी. पॉक्सो के मामले में जेल में बंद आरोपी ने दो कॉल किए थे. आरोपी ने जेल से जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल किया था और कहा था कि सीएम को आज रात जान से मार दूंगा. कंट्रोल रूम पर धमकी भरे कॉल के बाद पुलिस अधिकारी भी हरकत में आ गए. इसकी सूचना दौसा पुलिस को दी गई, जिसके बाद एएसपी और डीएसपी के साथ पापदड़ा और नांगल थाने की पुलिस जेल में पहुंची और सर्च अभियान चलाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.