डूंगरपुर: राजस्तान के डूंगरपुर में एक बार फिर कोरोना की एंट्री हो गई है. 65 साल का एक बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव मिला है. हालांकि, बुजुर्ग की सेहत अब ठीक बताई जा रही है, लेकिन कोरोना पॉजिटिव केस आते ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. विभाग की टीमों ने अब आसपास के इलाके में सर्वे का काम शुरू कर दिया है.
देशभर में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते केस के बीच डूंगरपुर में यह पहला मामला सामने आया है. सीएमएचओ डॉ. अलंकार गुप्ता ने बताया कि शहर के पातेला बस्ती के 65 वर्षीय बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ गई. बुखार, गले में खराश और अन्य शिकायतें होने पर डूंगरपुर श्री हरिदेव जोशी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जांच करवाई है. कोरोना रिपोर्ट में बुजुर्ग पॉजिटिव पाया गया है.
पॉजिटिव केस आते ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की कॉलोनी में पहुंच गई और बुजुर्ग को दवाइयां दे दी है. वहीं, बुजुर्ग को कोविड नियमों के तहत अलग से क्वॉरेंटाइन रखने के निर्देश दिए गए. वहीं, परिवार और अन्य लोगों को भी दवाइयां दे दी गई हैं. स्वास्थ्य विभाग पातेला और आसपास की बस्ती में घर घर स्क्रीनिंग कर बीमार लोगों के सैंपल जुटा रहा है. वहीं, गंभीर बीमार मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जाएगा.