ETV Bharat / state

राजस्थान: दलित वोट बैंक पर पकड़ मजबूत करने में जुटी भाजपा, कल से सम्मान अभियान होगा शुरू - RAJASTHAN BJP

भाजपा दलित वोट बैंक को मजबूत करने में जुटी है. पार्टी 13 से 25 अप्रैल तक सम्मान अभियान के तहत अंबेडकर प्रतिमाओं की सफाई करेगी.

BJP officials paying tribute to Ambedkar in state level workshop
प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में अंबेडकर को श्रद्धांजलि देते भाजपा पदाधिकारी (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : April 12, 2025 at 1:56 PM IST

3 Min Read

जयपुर: लोकसभा चुनाव में संविधान बचाओ नारे के साथ कांग्रेस ने भाजपा की बड़ी बढ़त रोक दी थी. इससे सबक लेते हुए भाजपा देश भर में कांग्रेस के परंपरागत वोट माने जाने वाले दलित समुदाय पर पकड़ मजबूत करने की रणनीति बना रही है. राजस्थान में दलित वोट बैंक को मजबूत करने के लिए भाजपा 13 अप्रैल से भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर ‘सम्मान अभियान’ शुरू करेगी. भाजपा 13 से 25 अप्रैल तक अभियान के जरिये कांग्रेस के संविधान बचाओ, आरक्षण बचाओ के भ्रामक प्रचार को जनता के सामने रखने का दावा कर रही है. भाजपा अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिये दलित वोट बैंक को साधने में लगी है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि अवसर मिले तो प्रतिभा असर दिखाती है. हमारे संविधान के निर्माण में बाबासाहेब का योगदान अनुकरणीय है. राठौड़ ने आरोप लगाया कि अंबेडकर से जवाहरलाल नेहरू को ईर्ष्या थी. नेहरू ने प्रयास किया कि अंबेडकर चुनाव जीतकर नहीं आए. बाबा साहब के आदर्शों पर जब जनता चल पड़ी तो कांग्रेस वोट बैंक के लालच में बाबा साहब को याद करने लगी है. कांग्रेस ने संसद में अंबेडकर की प्रतिमा नहीं लगाई और ना ही भारत रत्न दिया. राठौड़ ने कहा कि अब हमें संकल्प लेना होगा कि समाजिक समरसता अभेद्य दुर्ग बने ताकि कोई भ्रम या झूठ इसे तोड़ ना पाए.

अभियान की जानकारी देते भाजपा पदाधिकारी (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: पूर्व सीएम गहलोत पर मदन राठौड़ का पलटवार, कहा- 'घड़ियाली आंसू' बहाना बंद करें -

कांग्रेस के भ्रम से भाजपा को नुकसान: भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा ने बताया कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के संविधान बचाओ आरक्षण बचाओ का भ्रम फैलाने से भाजपा को नुकसान हुआ. कांग्रेस भ्रम फैलाने में सफल रही. भाजपा हमेशा से हर पिछड़ा वर्ग को आगे लाने की दिशा में काम कर रही है. कांग्रेस के समाज में फैलाए भ्रम को तोड़ने और जनता के सामने मोदी सरकार की उपलब्धियां बताने के लिए यह अभियान शुरू किया जा रहा है

ऐसे चलेगा अभियान: अभियान समिति के प्रदेश संयोजक मोतीलाल मीणा ने बताया कि भाजपा 13 अप्रैल को बाबा साहब की प्रदेशभर की सभी प्रतिमाओं को साफ करेगी. पार्क, चौराहों पर प्रतिमाओं की सफाई के बाद रात में दीपक जलाएंगे. 14 अप्रैल को भाजपा और आनुषंगिक संगठन अंबेडकर प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करेंगे. 15 से 25 अप्रैल तक भाजपा सभी नगर पालिका, नगर परिषद, नगर निगम, पंचायत, जिला स्तर सहित करीब 250 जगह प्रबुद्धजन संगोष्ठियों से अंबेडकर के लिए भाजपा के कार्य बताएंगे. संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया जाएगा. जिला स्तर पर अंबेडकर और संविधान के प्रति भाजपा के कार्यों को प्रदर्शनी से बताया जाएगा.

जयपुर: लोकसभा चुनाव में संविधान बचाओ नारे के साथ कांग्रेस ने भाजपा की बड़ी बढ़त रोक दी थी. इससे सबक लेते हुए भाजपा देश भर में कांग्रेस के परंपरागत वोट माने जाने वाले दलित समुदाय पर पकड़ मजबूत करने की रणनीति बना रही है. राजस्थान में दलित वोट बैंक को मजबूत करने के लिए भाजपा 13 अप्रैल से भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर ‘सम्मान अभियान’ शुरू करेगी. भाजपा 13 से 25 अप्रैल तक अभियान के जरिये कांग्रेस के संविधान बचाओ, आरक्षण बचाओ के भ्रामक प्रचार को जनता के सामने रखने का दावा कर रही है. भाजपा अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिये दलित वोट बैंक को साधने में लगी है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि अवसर मिले तो प्रतिभा असर दिखाती है. हमारे संविधान के निर्माण में बाबासाहेब का योगदान अनुकरणीय है. राठौड़ ने आरोप लगाया कि अंबेडकर से जवाहरलाल नेहरू को ईर्ष्या थी. नेहरू ने प्रयास किया कि अंबेडकर चुनाव जीतकर नहीं आए. बाबा साहब के आदर्शों पर जब जनता चल पड़ी तो कांग्रेस वोट बैंक के लालच में बाबा साहब को याद करने लगी है. कांग्रेस ने संसद में अंबेडकर की प्रतिमा नहीं लगाई और ना ही भारत रत्न दिया. राठौड़ ने कहा कि अब हमें संकल्प लेना होगा कि समाजिक समरसता अभेद्य दुर्ग बने ताकि कोई भ्रम या झूठ इसे तोड़ ना पाए.

अभियान की जानकारी देते भाजपा पदाधिकारी (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: पूर्व सीएम गहलोत पर मदन राठौड़ का पलटवार, कहा- 'घड़ियाली आंसू' बहाना बंद करें -

कांग्रेस के भ्रम से भाजपा को नुकसान: भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा ने बताया कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के संविधान बचाओ आरक्षण बचाओ का भ्रम फैलाने से भाजपा को नुकसान हुआ. कांग्रेस भ्रम फैलाने में सफल रही. भाजपा हमेशा से हर पिछड़ा वर्ग को आगे लाने की दिशा में काम कर रही है. कांग्रेस के समाज में फैलाए भ्रम को तोड़ने और जनता के सामने मोदी सरकार की उपलब्धियां बताने के लिए यह अभियान शुरू किया जा रहा है

ऐसे चलेगा अभियान: अभियान समिति के प्रदेश संयोजक मोतीलाल मीणा ने बताया कि भाजपा 13 अप्रैल को बाबा साहब की प्रदेशभर की सभी प्रतिमाओं को साफ करेगी. पार्क, चौराहों पर प्रतिमाओं की सफाई के बाद रात में दीपक जलाएंगे. 14 अप्रैल को भाजपा और आनुषंगिक संगठन अंबेडकर प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करेंगे. 15 से 25 अप्रैल तक भाजपा सभी नगर पालिका, नगर परिषद, नगर निगम, पंचायत, जिला स्तर सहित करीब 250 जगह प्रबुद्धजन संगोष्ठियों से अंबेडकर के लिए भाजपा के कार्य बताएंगे. संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया जाएगा. जिला स्तर पर अंबेडकर और संविधान के प्रति भाजपा के कार्यों को प्रदर्शनी से बताया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.