जयपुर : भाजपा नेता और पूर्व विधायक ज्ञान देव आहूजा की ओर से कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को लेकर दिए बयान ने राजस्थान की सियासत को गर्मा दिया है. आहूजा के बयान के बाद कांग्रेस सत्ता पक्ष को आहूजा के बहाने निशाने पर ले रही है. वहीं, दूसरी ओर बीजेपी ने आहूजा के बयान पर पूरी तरीके से किनारा कर लिया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि पार्टी उनके बयान का किसी भी तरह से समर्थन नहीं करती है, आहूजा जो बयान दिया वह गलत पाया था.
गलत बयान दिया : मदन राठौड़ ने कहा कि ज्ञान देव आहूजा के बयान पर हमारी किसी भी तरह की कोई सहमति नहीं है. उन्होंने किस प्रसंग में क्यों कह दिया यह बयान यह समझ में नहीं आ रहा. उनसे फोन करके पूछा, उन्होंने सफाई दी और कहा कि उनके बयान का मतलब कांग्रेस से था, टीकाराम जूली को लेकर नहीं था. टीकाराम जूली नेता हैं और नेता की कोई जाति नहीं होती. उन्होंने शिवलिंग का विरोध किया था, इसलिए ऐसा बयान दिया. इसपर राठौड़ ने कहा कि यह गलत बयान है, इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए. पार्टी इस तरह के बयान का समर्थन नहीं करती है. हम इस तरह की चीजों को नहीं मानते हैं.
इसे भी पढ़ें. गंगाजल पर गतिरोध : आहूजा के बयान पर हमलावर हुई कांग्रेस, इन नेताओं ने कही बड़ी बात
बता दें कि अलवर में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा गत रविवार को हुई थी. इसमें केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव के अलावा भाजपा के अनेक नेता भी शामिल रहे. वहीं, राम मंदिर में नेता प्रतिपक्ष ने भी पहुंच कर पूजा की थी. भाजपा नेता आहूजा ने कांग्रेस नेताओं के जाने से मंदिर को अपवित्र होने का आरोप लगाया और कहा कि शालीमार आवासीय सोसाइटी में निर्मित राम मंदिर को उन्होंने अब गंगाजल छिड़ककर पवित्र किया है.