जयपुर: राजस्थान में हर दिन कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है. प्रदेश में औसतन हर दिन 15 से अधिक कोरोना रोगी मिल रहे हैं. वयस्क लोगों के साथ बीते कुछ समय से नवजात और छोटे बच्चों को भी संक्रमण चपेट में ले रहा है. बीते 24 घंटों में छह माह की नवजात और तीन साल की बच्ची कोरोना संक्रमित पाई गई. इसके साथ ही कुल संक्रमितों में से करीब 60 फीसदी से अधिक संक्रमित अकेले जयपुर में देखने को मिले हैं. राजधानी जयपुर धीरे धीरे कोरोना हॉटस्पॉट बन रहा है. कोरोना से प्रदेश में अभी तक दो जान जा चुकी है.
सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ दीपक माहेश्वरी ने कहा कि अस्पताल आने वाले मरीजों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की जीनोम सिक्वेंसिंग भी कराई गई थी. सैंपल पुणे स्थित एनआईवी लैब भेजे थे. जिसके बाद XFG और LF.7.9 वैरियंट की पुष्टि हुई थी.
अकेले जयपुर में 100 मरीज: राजधानी जयपुर की बात करें तो अभी तक बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. हर दिन जयपुर में संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. जयपुर में हर दिन लगभग 8 से 10 नए मरीज मिल रहे हैं. अभी तक जयपुर से कुल 144 संक्रमित देखने को मिले, जबकि दो की मौत हो चुकी.
यह ज्यादा चिंताजनक: चिकित्सा विभाग के आंकड़ों की बात करें तो अभी तक प्रदेश में कुल 230 कोरोना पॉजिटिव सामने आ चुके हैं. बीते 24 घंटों में 17 नए केस रिपोर्ट किए गए. इनमें खास बात है कि इस बार कोरोना बच्चों को भी चपेट में ले रहा है. हनुमानगढ़ से 6 माह की नवजात संक्रमित पाई गई जबकि जोधपुर में तीन साल की बच्ची में कोरोना की पुष्टि हुई.
प्रदेश में नए मरीज : जयपुर 144,उदयपुर 22, जोधपुर 16, बीकानेर व चित्तौड़गढ़ 8-8,डीडवाना 6,अजमेर, डूंगरपुर व सवाईमाधोपुर 3-3, दौसा, बालोतरा, झुंझुनू, प्रतापगढ़ दो-दो, अलवर, बाड़मेर, चूरू, हनुमानगढ़, फलौदी, राजसमंद, सीकर, टोंक व मध्यप्रदेश का एक-एक मरीज पॉजिटिव मिला.
11 मरीज अस्पताल में भर्ती: प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों में कुछ की स्थिति बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सा विभाग के अनुसार अभी 11 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. इसमें एक-एक मरीज जयपुर के JK लोन अस्पताल, सवाई मानसिंह अस्पताल और राजस्थान अस्पताल में भर्ती हैं. इसके अलावा तीन मरीज उदयपुर के आरएनटी अस्पताल व पांच जोधपुर एम्स में भर्ती है.