इंदौर: ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में आरोपी राज कुशवाहा के परिजनों ने उसे बेकसूर बताया है. राज सहित अन्य आरोपियों के घर की पुलिस ने तफ्तीश कर ली है. इसके बाद परिजन मीडिया के सामने आए हैं, और मीडिया के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाने लगे. राजा के परिजनों ने कहा कि राजा के पिता की मौत के बाद वो ही उनका भरण पोषण करता है, इसलिए वो ऐसा नहीं कर सकता.
राजा की हत्या के आरोपी हैं आपस में पड़ोसी
ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की शिलांग में हत्याकांड की घटना को अंजाम देने वाले राज कुशवाहा और उसके अन्य मित्र विशाल, आकाश और आनंद इंदौर में सोनम के घर के आसपास ही रहते हैं. राज कुशवाहा शुभम पैलेस कॉलोनी में रहता है, तो वहीं उसके दोस्त विशाल, आनंद और आकाश नन्दबाग में रहते है. घटना के बाद से विशाल, अंकित और आनंद के परिजन घर पर ताला लगाकर गायब हैं. वहीं राज कुशवाहा के परिजन मीडिया के सामने रोते गिड़गिड़ाते सामने आए हैं.
सोनम और राज के अफेयर पर क्या बोले परिजन?
राज के परिवार में उसकी मां और दो बहने हैं. बताया जा रहा है कि राज के पिता की कोरोना के दौरान ही मौत हो चुकी है, जिसके चलते राज ही अपनी मां और दोनों बहनों का भरण पोषण करता था. दोनों बहनें और मां उसके ही ऊपर निर्भर थीं लेकिन घटना के बाद से उन्हें भी काफी दुख है. राज की बहन और मां ने मीडिया के सामने हाथ जोड़कर कहा कि राज ऐसा नहीं कर सकता. सोनम से अफेयर के सवाल पर मां ने कहा कि हमें ऐसी कोई जानकारी नहीं है. वहीं बहन ने मीडिया से कहा कि सोनम तो उसकी मालकिन थी, वो उसे बहन जैसा मानता था.
राज की बहन बोली, हमें न्याय चाहिए
राजा रघुवंशी हत्याकांड में नाम आने के बाद सोनम रघुवंशी के कथित प्रेमी राज कुशवाहा को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामली की जानकारी लगने के बाद राज की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं राज की बहन ने कहा, '' घटनाक्रम के बारे में हमें किसी तरह की कोई जानकारी नहीं है. जिस तरह से सोनम के बारे में उसका अफेयर बताया जा रहा है इसकी जानकारी हमें नहीं है. हम बार-बार एक ही रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि हमें न्याय चाहिए. हमारा भाई इस तरह की हरकत कभी नहीं कर सकता.
किसकी मालकिन थी सोनम
बता दें पकड़ी गई सोनम रघुवंशी पर आरोप है कि उसने कॉन्ट्रैक्ट किलर के जरिए पति राजा की हत्या कराई. इस साजिश में प्रेमी राज कुशवाहा और तीन लड़के शामिल थे. जो इंदौर के रहने वाले हैं. प्रेमी राज कुशवाहा इंदौर में ही रहता है, वह सोनम के पापा की प्लाईवुड की कंपनी में नौकर था. जिसकी मालकिन सोनम रघुवंशी ही थी. सोनम के मालकिन होने का दावा खुद राज की बहन ने किया है. जबकि इसके अलावा विशाल सिंह, आनंद कुर्मी और आकाश राजपूत को हत्या करने की सुपारी दी गई थी. ये तीनों लड़के भी इंदौर में ही रहत थे.
यह भी पढ़ें -