रायसेन: मंगलवार को जनसुनवाई में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. एक आदमी ट्रैक्टर ट्रॉली में अपनी भैंसे और गायों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गया. उसके साथ में केरोसिन की एक बोतल भी थी. फरियादी को इस स्थिति में देख सभी अधिकारी दंग रह गए. फरियादी अपने भाइयों पर आरोप लगाया कि उन्होंने पैतृक संपत्ति से उसे बेदखल कर दिया है. उसने धमकी दी की अगर उसका कब्जा वापस नहीं दिलाया गया तो वो यहीं अपने पशुओं को छोड़कर चला जाएगा. अधिकारियों ने किसी तरह उसको समझा-बुझाकर वापस घर भेजा.
मां और भाइयों पर जमीन कब्जाने का लगाया आरोप
मंगलवार को रायसेन कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई चल रही थी. कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा जनसुनवाई में आए लोगों की समस्याएं सुन रहे थे. इसी दौरान सारे अधिकारी और वहां मौजूद लोग एक दृश्य देख हैरान रह गए. सांची ब्लॉक के ग्राम साचेत का रहने वाला व्यक्ति नारायण सिंह लोधी ट्रैक्टर ट्रॉली में अपनी गाय और भैंस लेकर पहुंच गया.
नारायण सिंह लोधी का कहना है कि "उसके 2 भाईयों और मां ने मारपीट करके उसकी 6 एकड़ 23 डिसमिल पैतृक जमीन पर कब्जा कर लिया है. एक साल से मैं घर से बाहर हूं. मेरे जानवर भी भूखे मर रहे हैं और मैं भी भूखा मर रहा हूं. इसलिए मैंने अपने जानवरों को ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर यहां लाया हूं. मैं इससे पहले एसडीएम और एसपी से भी शिकायत कर चुका हूं लेकिन किसी ने मेरी मदद नहीं की."
- मजदूर की अनोखी डिमांड, आधार कार्ड से मिले शराब, दो क्वाटर हो डेली लिमिट
- पन्ना कलेक्टर की जनसुनवाई में CM हेल्पलाइन मे गड़बड़ी की शिकायत
कलेक्टर ने कार्रवाई करने का दिया आश्वासन
डिप्टी कलेक्टर मनीष शर्मा और एसडीएम मुकेश सिंह ने पहुंचकर पीड़ित किसान नारायण सिंह लोधी की समस्या सुनी और कब्जा दिलाने का आश्वासन दिया. कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा का कहना है कि "फरियादी की समस्या सुनी गई है. पारिवारिक विवाद का मामला है. इसको परिवार स्तर पर सुलझाने की कोशिश की जाएगी, अगर इसके बाद भी विवाद नहीं सुलझेगा तो इसको स्थानीय तहसील स्तर से विधिवत कार्रवाई करके मामले का निस्तारण किया जाएगा."