रायसेन/होशंगाबाद/विदिशा : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रायसेन जिला स्थित विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सांची और भीमबेटका में शासकीय सेवकों, विद्यार्थियों, विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों और नागरिकों द्वारा योगाभ्यास किया गया. एक समय योग को आध्यात्मिक से ना जोड़कर जंगली परंपराओं के रूप में देखा जाता था. लेकिन धीरे-धीरे जब लोगों को योग के महत्व और इसके लाभ की जानकारी मिली तो इसे अपनाना शुरू कर दिया.
मध्य प्रदेश की सबसे ऊंची पहाड़ी पर योग
उधर, पचमढ़ी में भी मध्य प्रदेश की सबसे ऊंची पर्वत चोटी धूपगढ़ पर योग किया गया. रिमझिम बारिश और कोहरे के बीच सुबह 7 बजे स्कूली बच्चे, सरकारी कर्मचारी और पर्यटकों ने योग की विभिन्न मुद्राएं की. इसके अलावा स्कूलों और जिले के कई स्थानों में भी योग की मुद्राएं की गईं. योग प्रशिक्षक अरविंद पटेल ने बताया "धूपगढ़ पर वातावरण बहुत ही स्वस्थ है. यहां का प्राकृतिक वातावरण हमारे लिए लाभकारी है. उसी तरह योग हमारे स्वास्थ्य के लिए जरुरी हैं."


विदिशा में भी योगाभ्यास के कार्यक्रम
विदिशा में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योग कार्यक्रम हुआ. पुलिस सामुदायिक भवन, पुलिस लाइन विदिशा में सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन में शहर के जनप्रतिनिधि, स्कूली विद्यार्थी, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, पुलिस कर्मी और बड़ी संख्या में शामिल हुए. सभी ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश दिया.


- मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में योग हुआ कंपलसरी, मोहन यादव सरकार का फैसला
- उज्जैन की शिप्रा में बच्चों के हैरतअंगेज करतब देख लहरें भी करने लगी योगासन
स्कूलों के मेंटेनेंस की जिम्मेदारी कलेक्टर की
नर्मदापुरम में भी शासकीय नर्मदा महाविद्यालय में योग अभ्यास का कार्यक्रम हुआ. इस मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने कहा "प्रदेश में शासकीय भवनों को स्कूल बिल्डिंग एवं उनके मेंटेनेंस आदेश दिए गए थे. इस काम के लिए कलेक्टर को अधिकृत किया है. हम लगातार कोशिश कर रहे हैं कि बेहतर व्यवस्था दें, बेहतर संसाधन हों. इसके लिए मेकैनिज्म डेवलप किया है."
