ETV Bharat / state

नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस का एक्शन, 20 लाख का हुक्का बरामद - RAIPUR POLICE ACTION

रायपुर पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने हुक्का बार पर कार्रवाई की है.

HOOKAHS SEIZED FROM KHAMARDIH
नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस की कार्रवाई (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 9, 2025 at 8:36 PM IST

Updated : April 9, 2025 at 9:01 PM IST

2 Min Read

रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस नशे के खिलाफ लगातार एक्शन ले रही है. जशपुर में ऑपरेशन आघात चलाया जा रहा है. प्रदेश के कई जिलों में गांजा तस्करी पर कार्रवाई हो रही है. राजधानी रायपुर के खमारडीह में मंगलवार को रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने 20 लाख के हुक्का बार को जब्त किया है. एक पान की दुकान में इस हुक्का को छिपाकर रखा गया था.

दो आरोपी गिरफ्तार: इस कार्रवाई में रायपुर पुलिस ने दो सगे भाई मोहनलाल मंदानी और अशोक मंदानी को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पुलिस ने हुक्का पाट पाइप और नोजल कोल गोगो को जब्त किया है. इसके साथ ही विभिन्न प्रकार के फ्लेवर वाले तंबाकू जप्त किए गए हैं. एसपी संदीप मित्तल ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हमने संबंधित दुकान पर पुलिस के प्वाइंटर को भेजा. इस दौरान पुलिस को 2 आरोपी मौके पर मिले. जिसमें मोहनलाल मंदानी और अशोक मंदानी शामिल थे. दोनों रिश्ते में सगे भाई हैं. इनके मकान और दुकान में प्रतिबंधित हुक्का और हुक्का से संबंधित सामान बरामद किया गया है. जिसका बाजार मूल्य लगभग 20 लाख रुपए हैं. आरोपियों से जब दस्तावेज की मांग की गई तो उनके पास कोई भी वैध दस्तावेज नहीं थे.- संदीप मित्तल, एडिशनल एसपी, रायपुर

नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी: रायपुर में नशे के सौदागरों के खिलाफ रायपुर पुलिस का एक्शन जारी है. रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह के निर्देश पर इस तरह का एक्शन लगातार लिया जा रहा है. रायपुर के सभी थानों और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम नशे के सौदागरों पर नकेल कस रही है. नशे के खिलाफ एक्शन को लेकर रायपुर एसएसपी की तरफ से निर्देश जारी किए गए हैं.

कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी का छत्तीसगढ़ दौरा, एसईसीएल की करेंगे समीक्षा बैठक

बीजापुर में IED ब्लास्ट, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का जवान घायल

रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस नशे के खिलाफ लगातार एक्शन ले रही है. जशपुर में ऑपरेशन आघात चलाया जा रहा है. प्रदेश के कई जिलों में गांजा तस्करी पर कार्रवाई हो रही है. राजधानी रायपुर के खमारडीह में मंगलवार को रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने 20 लाख के हुक्का बार को जब्त किया है. एक पान की दुकान में इस हुक्का को छिपाकर रखा गया था.

दो आरोपी गिरफ्तार: इस कार्रवाई में रायपुर पुलिस ने दो सगे भाई मोहनलाल मंदानी और अशोक मंदानी को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पुलिस ने हुक्का पाट पाइप और नोजल कोल गोगो को जब्त किया है. इसके साथ ही विभिन्न प्रकार के फ्लेवर वाले तंबाकू जप्त किए गए हैं. एसपी संदीप मित्तल ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हमने संबंधित दुकान पर पुलिस के प्वाइंटर को भेजा. इस दौरान पुलिस को 2 आरोपी मौके पर मिले. जिसमें मोहनलाल मंदानी और अशोक मंदानी शामिल थे. दोनों रिश्ते में सगे भाई हैं. इनके मकान और दुकान में प्रतिबंधित हुक्का और हुक्का से संबंधित सामान बरामद किया गया है. जिसका बाजार मूल्य लगभग 20 लाख रुपए हैं. आरोपियों से जब दस्तावेज की मांग की गई तो उनके पास कोई भी वैध दस्तावेज नहीं थे.- संदीप मित्तल, एडिशनल एसपी, रायपुर

नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी: रायपुर में नशे के सौदागरों के खिलाफ रायपुर पुलिस का एक्शन जारी है. रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह के निर्देश पर इस तरह का एक्शन लगातार लिया जा रहा है. रायपुर के सभी थानों और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम नशे के सौदागरों पर नकेल कस रही है. नशे के खिलाफ एक्शन को लेकर रायपुर एसएसपी की तरफ से निर्देश जारी किए गए हैं.

कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी का छत्तीसगढ़ दौरा, एसईसीएल की करेंगे समीक्षा बैठक

बीजापुर में IED ब्लास्ट, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का जवान घायल

Last Updated : April 9, 2025 at 9:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.