ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में गड़ा धन के चक्कर में डकैती, 15 आरोपी गिरफ्तार - RAIPUR POLICE ACTION

खरोरा थाना क्षेत्र में 8 लाख रुपए की डकैती की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

KHARORA ROBBERY CASE
खरोरा डकैती कांड के आरोपी गिरफ्तार (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : March 31, 2025 at 8:13 PM IST

Updated : March 31, 2025 at 9:36 PM IST

3 Min Read

रायपुर: जिले के खरोरा थाना अंतर्गत ग्राम केवराडीह में 8 लाख रुपए की डकैती को अंजाम देने वाले 15 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 3 आरोपी अब भी फरार हैं. आरोपियों ने 27 और 28 मार्च की दरमियानी रात को वारदात को अंजाम दिया था.

जमीन के नीचे गड़े धन के चक्कर में डकैती: पीड़ित ने खरोरा थाने में 6 लाख रुपए नगदी और 2 लाख के सोने चांदी के जेवरात का मामला दर्ज कराया था. गांव के एक प्रतिद्वंद्वी ने पीड़ित के घर में जमीन के अंदर से 40 करोड़ रुपए और 16 किलोग्राम सोना रखे होने की सूचना अपने साथियों तक पहुंचाई. अंधविश्वास और लालच के चलते आरोपियों ने पीड़ित के घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया.

देवराज डहरिया मास्टरमाइंड: इस पूरी घटना का मास्टरमाइंड आरोपी देवराज डहरिया है. वह केवराडीह गांव का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से डकैती में इस्तेमाल की गई 1 मोटरसाइकिल, 3 चार पहिया वाहन और 15 मोबाइल फोन जप्त किया है, जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपए बताई जा रही है. खरोरा थाने में आरोपियों के खिलाफ धारा 310 (2) 331 (6) बीएनएस के तहत कार्यवाही की गई है.

रायपुर एसएसपी ने क्या कहा ? रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि "केवराडीह गांव के पीड़ित राधे लाल भारद्वाज ने खरोरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह अपने मकान में सपरिवार रहता है और खेती किसानी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है. इसके साथ ही किसान कंस्ट्रक्शन का भी काम करता है. 27 और 28 मार्च की दरमियानी रात उसके घर में अज्ञात नकाबपोश तलवार और हथियार लेकर उसके घर में पहुंचे थे और उन्हें जान से मारने की धमकी देकर घर में जितना भी सोना चांदी और नगदी रकम की मांग करने लगे. शोर शराबा करने पर डकैतों ने किसान को गोली मारने की बात भी कही थी. किसान के साथ ही उसके परिवार में पीड़ित की पत्नी मां बेटा बेटी और दो बहू भी थी."

पुलिस ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस की 10 टीम बनाकर मामले की बारीकी से जांच की गई. इसके साथ ही डाग स्क्वायड फॉरेंसिक टीम और क्राइम ब्रांच की टेक्निकल टीम को साक्ष्य जुटाने के काम में लगाया गया.

आसपास के लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की गई. इस दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने जितेंद्र पाठक को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की गई. जिसके बाद उसने घटना को अपने साथियों के साथ अंजाम देने की बात स्वीकार की. पुलिस ने 15 आरोपियों को मुंगेली, कबीरधाम, बलौदाबाजार महासमुंद और रायपुर से गिरफ्तार किया है.

दुर्ग में मदद के बहाने ठगी की बड़ी घटना, आप भी रहें सावधान

हिंदू नववर्ष पर ऐसा मंजर कि थम गया पूरा शहर, देशभर से आई झांकियों और शोभायात्रा में शामिल कलाकारों ने किया मंत्रमुग्ध

रायपुर: जिले के खरोरा थाना अंतर्गत ग्राम केवराडीह में 8 लाख रुपए की डकैती को अंजाम देने वाले 15 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 3 आरोपी अब भी फरार हैं. आरोपियों ने 27 और 28 मार्च की दरमियानी रात को वारदात को अंजाम दिया था.

जमीन के नीचे गड़े धन के चक्कर में डकैती: पीड़ित ने खरोरा थाने में 6 लाख रुपए नगदी और 2 लाख के सोने चांदी के जेवरात का मामला दर्ज कराया था. गांव के एक प्रतिद्वंद्वी ने पीड़ित के घर में जमीन के अंदर से 40 करोड़ रुपए और 16 किलोग्राम सोना रखे होने की सूचना अपने साथियों तक पहुंचाई. अंधविश्वास और लालच के चलते आरोपियों ने पीड़ित के घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया.

देवराज डहरिया मास्टरमाइंड: इस पूरी घटना का मास्टरमाइंड आरोपी देवराज डहरिया है. वह केवराडीह गांव का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से डकैती में इस्तेमाल की गई 1 मोटरसाइकिल, 3 चार पहिया वाहन और 15 मोबाइल फोन जप्त किया है, जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपए बताई जा रही है. खरोरा थाने में आरोपियों के खिलाफ धारा 310 (2) 331 (6) बीएनएस के तहत कार्यवाही की गई है.

रायपुर एसएसपी ने क्या कहा ? रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि "केवराडीह गांव के पीड़ित राधे लाल भारद्वाज ने खरोरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह अपने मकान में सपरिवार रहता है और खेती किसानी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है. इसके साथ ही किसान कंस्ट्रक्शन का भी काम करता है. 27 और 28 मार्च की दरमियानी रात उसके घर में अज्ञात नकाबपोश तलवार और हथियार लेकर उसके घर में पहुंचे थे और उन्हें जान से मारने की धमकी देकर घर में जितना भी सोना चांदी और नगदी रकम की मांग करने लगे. शोर शराबा करने पर डकैतों ने किसान को गोली मारने की बात भी कही थी. किसान के साथ ही उसके परिवार में पीड़ित की पत्नी मां बेटा बेटी और दो बहू भी थी."

पुलिस ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस की 10 टीम बनाकर मामले की बारीकी से जांच की गई. इसके साथ ही डाग स्क्वायड फॉरेंसिक टीम और क्राइम ब्रांच की टेक्निकल टीम को साक्ष्य जुटाने के काम में लगाया गया.

आसपास के लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की गई. इस दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने जितेंद्र पाठक को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की गई. जिसके बाद उसने घटना को अपने साथियों के साथ अंजाम देने की बात स्वीकार की. पुलिस ने 15 आरोपियों को मुंगेली, कबीरधाम, बलौदाबाजार महासमुंद और रायपुर से गिरफ्तार किया है.

दुर्ग में मदद के बहाने ठगी की बड़ी घटना, आप भी रहें सावधान

हिंदू नववर्ष पर ऐसा मंजर कि थम गया पूरा शहर, देशभर से आई झांकियों और शोभायात्रा में शामिल कलाकारों ने किया मंत्रमुग्ध

Last Updated : March 31, 2025 at 9:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.