ETV Bharat / state

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रेल मंत्री को लिखा पत्र, ब्रॉड गेज रूट पर ट्रेन चलाने की मांग - Brijmohan Agrawal Demand trains

रायपुर से केन्द्री और अभनपुर के बीच ब्रॉड गेज रूट पर ट्रेन चलाये जाने की मांग जोर पकड़ रही है. इसको लेकर भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रेल मंत्री को पत्र लिखा है. उन्होंने ब्रॉड गेज रूट पर ट्रेन चलाये जाने की मांग को रेलमंत्री के समक्ष रखा है.

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 12, 2024, 10:51 PM IST

Brijmohan Agrawal Demand trains
ब्रॉड गेज रूट पर ट्रेन चलाने की मांग (ETV Bharat)

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से केन्द्री और अभनपुर के बीच ब्रॉड गेज रूट पर ट्रेन चलाये जाने की मांग लगातार उठ रही है. इस रोड पर यात्रा करने वाले लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. इसे देखते हुए भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर-केन्द्री-अभनपुर ब्रॉड गेज रूट पर ट्रेन सुविधा जल्द शुरू करने की मांग की है.

रायपुर अभनपुर रूट पर ट्रेन की मांग : रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर केन्द्री अभनपुर लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र भी लिखा है. बृजमोहन ने अपने पत्र में लिखा, "मेरे संसदीय क्षेत्र अभनपुर जिला रायपुर के आस-पास के गांव के मजदूर, विद्यार्थीगण, और दूसरे दैनिक यात्री हजारों की संख्या में प्रतिदिन अभनपुर से रायपुर और रायपुर से अभनपुर की यात्रा करते हैं. जिसको देखते हुए रायपुर-केन्द्री-अभनपुर रूट पर प्रतिदिन चलने वाली ट्रेन की महती आवश्यकता है."

मोनो रेल आरंभ करने की मांग : बृजमोहन अग्रवाल ने यह भी लिखा है कि पूर्व में विगत 50 वर्षों से संचालित नैरो गेज ट्रेन को वर्तमान में ब्रॉड गेज में परिवर्तित किया गया है. परंतु संचालन अभी आरंभ नहीं हुआ है. इस परिस्थितियों को देखते हुए रायपुर-केन्द्री-अभनपुर ब्रॉड गेज पर जल्द मोनो रेल आरंभ करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देर्शित करने की मांग की गई है.

इससे पहले बृजमोहन अग्रवाल ने डीआरएम ऑफिस में रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक में हुए. इस दौरान रायपुर सांसद ने रेल यात्रियों को हो रही परेशानियों पर नाराजगी जताई. ट्रेनों के संचालन को बेहतर करने के निर्देश भी उन्होंने दिए थे.

यात्रीगण ध्यान दें ! अब स्टेशन में मोबाइल एप से बुक कर सकेंगे कुली, रायपुर रेल मंडल में तैयारी शुरू - Coolie Booking App
छत्तीसगढ़ पुलिस में एसआई के 341 पदों पर भर्ती की मंजूरी - SI RECRUITMENT
छत्तीसगढ़ में सरकारी डॉक्टरों के वेतन में 46 फीसदी बढ़ोत्तरी - Doctors Salary Hike

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से केन्द्री और अभनपुर के बीच ब्रॉड गेज रूट पर ट्रेन चलाये जाने की मांग लगातार उठ रही है. इस रोड पर यात्रा करने वाले लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. इसे देखते हुए भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर-केन्द्री-अभनपुर ब्रॉड गेज रूट पर ट्रेन सुविधा जल्द शुरू करने की मांग की है.

रायपुर अभनपुर रूट पर ट्रेन की मांग : रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर केन्द्री अभनपुर लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र भी लिखा है. बृजमोहन ने अपने पत्र में लिखा, "मेरे संसदीय क्षेत्र अभनपुर जिला रायपुर के आस-पास के गांव के मजदूर, विद्यार्थीगण, और दूसरे दैनिक यात्री हजारों की संख्या में प्रतिदिन अभनपुर से रायपुर और रायपुर से अभनपुर की यात्रा करते हैं. जिसको देखते हुए रायपुर-केन्द्री-अभनपुर रूट पर प्रतिदिन चलने वाली ट्रेन की महती आवश्यकता है."

मोनो रेल आरंभ करने की मांग : बृजमोहन अग्रवाल ने यह भी लिखा है कि पूर्व में विगत 50 वर्षों से संचालित नैरो गेज ट्रेन को वर्तमान में ब्रॉड गेज में परिवर्तित किया गया है. परंतु संचालन अभी आरंभ नहीं हुआ है. इस परिस्थितियों को देखते हुए रायपुर-केन्द्री-अभनपुर ब्रॉड गेज पर जल्द मोनो रेल आरंभ करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देर्शित करने की मांग की गई है.

इससे पहले बृजमोहन अग्रवाल ने डीआरएम ऑफिस में रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक में हुए. इस दौरान रायपुर सांसद ने रेल यात्रियों को हो रही परेशानियों पर नाराजगी जताई. ट्रेनों के संचालन को बेहतर करने के निर्देश भी उन्होंने दिए थे.

यात्रीगण ध्यान दें ! अब स्टेशन में मोबाइल एप से बुक कर सकेंगे कुली, रायपुर रेल मंडल में तैयारी शुरू - Coolie Booking App
छत्तीसगढ़ पुलिस में एसआई के 341 पदों पर भर्ती की मंजूरी - SI RECRUITMENT
छत्तीसगढ़ में सरकारी डॉक्टरों के वेतन में 46 फीसदी बढ़ोत्तरी - Doctors Salary Hike
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.