शिमला:शिमला: हिमाचल में गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ाने शुरू कर दिए हैं. इन दिनों कई दिनों से मौसम साफ बना हुआ है. हालांकि बीते रविवार को शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई. इसी के चलते अधिकतम तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट और एक-दो स्थानों पर बढ़ोतरी दर्ज की गई.
वहीं, आज सुबह पांगी में बर्फबारी देखने को मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में ओले गिरे सकते हैं. आज कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर में ओलावृष्टि के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके कारण सेब, टमाटर और सब्जियों की फसलें तेज हवाओं और ओलों की मार झेल सकती हैं. 20 मई को भी कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है. 21 मई तक मध्य पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बारिश और ऊंची पहाड़ियों में हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है. वहीं, शिमला में आज सुबह आसमान बादलों से घिरा हुआ था, लेकिन दोपहर से पहले ही बादल छंट गए. राजधानी में तेज धूप देखने को मिल रही है.
अंधड़ चलने की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक आज पांच जिलों जिलों ऊना,बिलासपुर,हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा में तूफान की संभावना है. हवाओं की रफ्तार 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. इस दौरान बिजली चमकने की भी संभावना है. बारिश और तूफान से बिजली गुल हो सकती है और यातायात में भी दिक्कतें आ सकती हैं.
विभिन्न शहरों का न्यूनतम तापमान
वहीं, कुछ दिनों से तेज धूप खिलने के कारण प्रदेश में तापमान बढ़ गया है. ताबो में तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस और ऊना में ये 40.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, कई शहरों का तापमान शिमला16.6, सुंदरनगर 19.2, भुंतर 18.0, कल्पा 10.8, धर्मशाला 12.6, ऊना 21.6, नाहन 17.9, केलंग 3.5, पालमपुर 16.4, सोलन 19.6, मनाली 12.7, कांगड़ा 17.5, मंडी 17.1, बिलासपुर 22.1, हमीरपुर 21.5, चंबा 17.7,जुब्बड़हट्टी 20.2, कुफरी 12.2, कुकुमसेरी 7.6, भरमौर 10.0, रिकांगपिओ 14.8, सेऊबाग 10.5, धौलाकुंआ 24.6, बरठीं 20.7, कसौली 19.5, पांवटा साहिब 29.0, सराहन 11.7, देहरा गोपीपुर 22.0, ताबो 5.9, नेरी 19.3, बजौरा 18.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
विभिन्न शहरों का अधिकतम तापमान
शिमला 27.0, सुंदरनगर 37.0, भुंतर 36.3, कल्पा 23.8, धर्मशाला 35.0, नाहन 35.3, केलंग 22.7, सोलन 32.8, मनाली 28.0, कांगड़ा 37.8,मंडी 35.8, बिलासपुर 37.2, हमीरपुर 36.0, चंबा 33.6, डलहौजी 25.7, कुफरी 21.4, भरमौर 27.5, रिकांगपिओ 28.8, कसौली 27.4, नेरी 38.0, बजौरा 34.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: इंस्टाग्राम का प्यार: 19 साल के प्रेमी के साथ भाग गई 2 साल की बच्ची की मां, अब बोली मैं