भोपाल : मध्यप्रदेश में तेज गर्मी और लू के बीच बारिश की एंट्री हो गई है. शुक्रवार को एक नए सिस्टम के सक्रिय होने से कई शहरों में हल्की बारिश होगी और हीटवेव से कुछ राहत मिलने के आसार हैं. बुधवार को छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिवनी, मंडला और डिंडोरी में हल्की बारिश दर्ज की गई. वहीं आज गुरुवार को छिंदवाड़ा के साथ सिवनी, मैहर, कटनी, उमरिया, विदिशा, रायसेन, सागर और टीकमगढ़ में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.
हालांकि, नीमच, रतलाम, मंदसौर और बड़वानी समेत 14 से अधिक जिलों में हीट वेव का अलर्ट अब भी बरकरार है.

तेज गर्मी के बीच अचानक बारिश कैसे?
मौसम विभाग के मुताबिक, '' वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के रूप में सक्रिय है. पश्चिमी राजस्थान और उसके आसपास हवा के ऊपरी हिस्से में चक्रवात भी बन रहा है. वहीं उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश के उपर एक चक्रवात बना हुआ है. इधर पश्चिमी राजस्थान से लेकर मध्य प्रदेश से होते हुए उत्तर-पश्चिमी विदर्भ तक एक द्रोणिका (ट्रफ लाइन) बनी हुई है. वहीं, एक और द्रोणिका दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ और झारखंड से होकर पश्चिम बंगाल तक बनी हुई है.

इन मौसम प्रणालियों के असर से मौसम में बदलाव हो रहा है, जिसके कारण मध्यप्रदेश में कहीं-कहीं बारिश हो रही है.''
19 शहरों का तापमान 40 के पार, आज यहां लू के आसार
मौसम वैज्ञानिक दिव्या ई सुरेंद्रन ने बताया, '' बुधवार को प्रदेश के 19 से अधिक शहरों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. मध्यप्रदेश में बुधवार को सबसे गर्म दिन रतलाम में रहा. यहां का अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेलिसयस दर्ज किया गया. जबकि नर्मदापुरम में 43.3 डिग्री, दमोह और खजुराहो में 42 डिग्री, टीमकगढ़ में 42.5 डिग्री, धार में 42.7 डिग्री और गुना में 42.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.''
पचमढ़ी में अब भी रातें ठंडी
प्रदेश में जहां गर्मी का दौर शुरू हो गया है, तो वहीं पचमढ़ी हिल स्टेशन में रातें अब भी ठंडी हैं. बुधवार को प्रदेश में सबसे न्यूनतम तापमान पचमढ़ी में 15.4 डिग्री सेलिसयस दर्ज किया गया. यही वजह है कि गर्मी के मौसम में मध्य प्रदेश के लोग पचमढ़ी को समर डेस्टिनेशन बनाते हैं. वहीं, बात करें अन्य शहरों की, तो गुरुवार को नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर मालवा, शाजापुर, राजगढ़, दगुना, अशोक नगर, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, छतरपुर, पन्ना और सागर में हीटेवेव का अलर्ट है. साथ ही धार, उज्जैन, इंदौर, खरगोन और दमोह में हीटवेव के साथ वार्म नाइट का अलर्ट है.
11 अप्रैल से कुछ दिनों की राहत
मौसम विभाग ने कहा है कि मध्यप्रदेश में 11 अप्रैल से तेज गर्मी का असर कम होगा, जिससे लू नहीं चलेगी. शुक्रवार 11 अप्रैल को मौसम विज्ञान केंद्र ने श्योपुर, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, भिंड, शिवपुरी, अशोकनगर, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, सीधी और सिंगरौली में बारिश की चेतावनी जारी की है. इस दौरान इन जिलों में आंधी तूफान आने और बादल गरजने के साथ 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई है.
12 और 13 अप्रैल को इसका व्यापक असर मध्यप्रदेश के अधिकतर जिलों में रहेगा. हालांकि, 14-15 अप्रैल के बाद बारिश का दौर थम जाएगा और तापमान में फिर बढ़ोत्तरी शुरु होगी.
यह भी पढ़ें -