चरखी दादरी: हरियाणा के चरखी दादरी में चिलचिलाती गर्मी के बीच शनिवार को दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदली. तेज आंधी के साथ तेज बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली. इस दौरान कई रास्तों पर पेड़ टूट गए और यातायात प्रभावित हो गया. वहीं, बिजली के पोल गिरने से बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई. जिसके कारण लोगों को राहत के साथ परेशानियों का भी सामना करना पड़ा.
दोपहर बाद बदला मौसम: बता दें कि शनिवार दोपहर बाद मौसम में अचानक बदलाव हुआ. जिले में तेज आंधी व बारिश आई. बूंदाबांदी से मौसम सुहावना बना हुआ है. वातावरण से तपिश गायब रही. अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया गया. मौजूदा गर्मी सीजन में अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक पहुंचा है. तेज आंधी के कारण जुई-ढिगाव रोड, बाढड़ा व चरखी दादरी शहर समेत कई ग्रामीण क्षेत्रों में पेड़ टूटकर गिर गए. सड़क पर पेड़ गिरने से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गई.
बिजली ठप-वाहन प्रभावित: वाहन चालक खेतों से अपने वाहनों को लेकर जाते हुए नजर आए. वहीं, एक कार पर पेड़ गिरने से कार क्षतिग्रस्त हो गई. इसके अलावा, बिजली के पोल पर पेड़ गिरने से पोल भी टूट गए. डांडमा निवासी जितेंद्र व कारी मोद निवासी सचिन ने बताया कि तेज आंधी व बारिश से रोड के बीचो-बीच पेड़ टूटने से यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई है. कई मार्ग बंद होने से लोगों को काफी परेशानियां हुई है. उन्होंने सड़क से शीघ्र पेड़ हटाने की मांग की है. ताकि वाहन चालकों को किसी तरह की परेशानी न हो.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में बदला मौसम का मिजाज, हिसार समेत कई जिलों में झमाझम बारिश, देखिए वीडियो
ये भी पढ़ें: हरियाणा में बारिश का अलर्ट: आज 17 जिलों में बरसात की संभावना, तापमान में 4.2 डिग्री की गिरावट