ETV Bharat / state

मनाली में बारिश और लाहौल में हुई बर्फबारी, गर्मी से मिली लोगों को राहत - HIMACHAL RAIN AND SNOWFALL

हिमाचल प्रदेश के मनाली में बारिश और लाहौल स्पीति में बर्फबारी हुई है.

हिमाचल में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू
हिमाचल में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : April 11, 2025 at 7:45 PM IST

2 Min Read

शिमला: हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में इन दिनों मौसम खराब चल रहा है. आज जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में बारिश का दौर शुरू हो गया. वहीं, लाहौल घाटी में भी बर्फबारी शुरू हो गई है. कुल्लू के कुछ इलाकों में भी बारिश हो रही है, जिससे लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली है.

हालांकि, बीते दिन कुल्लू के उपमंडल बंजार के विभिन्न इलाकों में बारिश के साथ-साथ ओले भी गिरे, जिससे लोगों की फसलों को भी नुकसान हुआ है. शुक्रवार को लाहौल घाटी में सुबह के समय पहले हल्की बारिश शुरू हुई और उसके बाद हिमपात का दौर शुरू हो गया. इसके अलावा मनाली के साथ लगती ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी हो रही है. इससे पहले जिला कुल्लू में गर्मी अधिक हो रही थी.

लाहौल स्पीति में हुई बर्फबारी
लाहौल स्पीति में हुई बर्फबारी (FILE)

बीते दिनों बारिश के चलते अब तापमान में भी कमी आई है. वहीं, गेहूं, आलू और जौ की फसल के लिए भी यह बारिश संजीवनी बनकर आई है. हालांकि, इन दिनों सेब के पेड़ों में फ्लावरिंग की प्रक्रिया हो रही है. अगर बारिश के साथ ओलावृष्टि होती है तो इससे बागवानों को खासा नुकसान का सामना करना होगा.

बारिश का सेब की खेती पर पड़ेगा असर
बारिश का सेब की खेती पर पड़ेगा असर (FILE)

बंजार घाटी के बागवान लाल सिंह, देवेंद्र कुमार और रंजू राणा ने कहा "हालांकि, बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन ओलावृष्टि के चलते फलदार पेड़ों में फ्लावरिंग की प्रक्रिया प्रभावित हुई है. ऐसे में कई पेड़ों से फूल भी टूट कर नीचे आ गिरे रहे हैं, जिससे आने वाले दिनों में फल उत्पादन में इसका बुरा असर देखने को मिलेगा".

ये भी पढ़ें: मैदानी राज्यों में गर्मी का 'प्रहार', ठंडक पाने के लिए पर्यटक चढ़ रहे पहाड़, पटरी पर लौटा पर्यटन कारोबार

शिमला: हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में इन दिनों मौसम खराब चल रहा है. आज जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में बारिश का दौर शुरू हो गया. वहीं, लाहौल घाटी में भी बर्फबारी शुरू हो गई है. कुल्लू के कुछ इलाकों में भी बारिश हो रही है, जिससे लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली है.

हालांकि, बीते दिन कुल्लू के उपमंडल बंजार के विभिन्न इलाकों में बारिश के साथ-साथ ओले भी गिरे, जिससे लोगों की फसलों को भी नुकसान हुआ है. शुक्रवार को लाहौल घाटी में सुबह के समय पहले हल्की बारिश शुरू हुई और उसके बाद हिमपात का दौर शुरू हो गया. इसके अलावा मनाली के साथ लगती ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी हो रही है. इससे पहले जिला कुल्लू में गर्मी अधिक हो रही थी.

लाहौल स्पीति में हुई बर्फबारी
लाहौल स्पीति में हुई बर्फबारी (FILE)

बीते दिनों बारिश के चलते अब तापमान में भी कमी आई है. वहीं, गेहूं, आलू और जौ की फसल के लिए भी यह बारिश संजीवनी बनकर आई है. हालांकि, इन दिनों सेब के पेड़ों में फ्लावरिंग की प्रक्रिया हो रही है. अगर बारिश के साथ ओलावृष्टि होती है तो इससे बागवानों को खासा नुकसान का सामना करना होगा.

बारिश का सेब की खेती पर पड़ेगा असर
बारिश का सेब की खेती पर पड़ेगा असर (FILE)

बंजार घाटी के बागवान लाल सिंह, देवेंद्र कुमार और रंजू राणा ने कहा "हालांकि, बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन ओलावृष्टि के चलते फलदार पेड़ों में फ्लावरिंग की प्रक्रिया प्रभावित हुई है. ऐसे में कई पेड़ों से फूल भी टूट कर नीचे आ गिरे रहे हैं, जिससे आने वाले दिनों में फल उत्पादन में इसका बुरा असर देखने को मिलेगा".

ये भी पढ़ें: मैदानी राज्यों में गर्मी का 'प्रहार', ठंडक पाने के लिए पर्यटक चढ़ रहे पहाड़, पटरी पर लौटा पर्यटन कारोबार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.