शिमला: हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में इन दिनों मौसम खराब चल रहा है. आज जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में बारिश का दौर शुरू हो गया. वहीं, लाहौल घाटी में भी बर्फबारी शुरू हो गई है. कुल्लू के कुछ इलाकों में भी बारिश हो रही है, जिससे लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली है.
हालांकि, बीते दिन कुल्लू के उपमंडल बंजार के विभिन्न इलाकों में बारिश के साथ-साथ ओले भी गिरे, जिससे लोगों की फसलों को भी नुकसान हुआ है. शुक्रवार को लाहौल घाटी में सुबह के समय पहले हल्की बारिश शुरू हुई और उसके बाद हिमपात का दौर शुरू हो गया. इसके अलावा मनाली के साथ लगती ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी हो रही है. इससे पहले जिला कुल्लू में गर्मी अधिक हो रही थी.

बीते दिनों बारिश के चलते अब तापमान में भी कमी आई है. वहीं, गेहूं, आलू और जौ की फसल के लिए भी यह बारिश संजीवनी बनकर आई है. हालांकि, इन दिनों सेब के पेड़ों में फ्लावरिंग की प्रक्रिया हो रही है. अगर बारिश के साथ ओलावृष्टि होती है तो इससे बागवानों को खासा नुकसान का सामना करना होगा.

बंजार घाटी के बागवान लाल सिंह, देवेंद्र कुमार और रंजू राणा ने कहा "हालांकि, बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन ओलावृष्टि के चलते फलदार पेड़ों में फ्लावरिंग की प्रक्रिया प्रभावित हुई है. ऐसे में कई पेड़ों से फूल भी टूट कर नीचे आ गिरे रहे हैं, जिससे आने वाले दिनों में फल उत्पादन में इसका बुरा असर देखने को मिलेगा".
ये भी पढ़ें: मैदानी राज्यों में गर्मी का 'प्रहार', ठंडक पाने के लिए पर्यटक चढ़ रहे पहाड़, पटरी पर लौटा पर्यटन कारोबार