शिमला: मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 3 अप्रैल को बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है. गुरुवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी होगी. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार अप्रैल माह में प्रदेश में कम बारिश होने की आशंका है.
हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है, मौसम विभाग ने अप्रैल महीने में राज्य के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान लगाया है.
मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा, "हिमाचल प्रदेश में 3 अप्रैल को चंबा, कुल्लू, कांगड़ा, किन्नौर और लाहौल स्पीति जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इस अप्रैल महीने में राज्य के अधिकांश हिस्सों में औसत से कम बारिश की भी भविष्यवाणी की है".
मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मार्च महीने में औसत 113.4 मिमी बारिश के मुकाबले 75.5 मिमी बारिश हुई है, जो 33 प्रतिशत कम है. मार्च में हिमाचल प्रदेश में छिटपुट से लेकर व्यापक वर्षा दर्ज की गई, लेकिन केवल चार दिन 1, 4, 15 और 16 मार्च को व्यापक बारिश दर्ज की गई, जबकि 11 दिन मौसम शुष्क रहा.
मौसम विभाग के अनुसार शिमला जिले के खदराला में 1 मार्च को बहुत भारी बर्फबारी हुई, जबकि उसी दिन कुल्लू जिले के भुंतर में 112.2 मिमी की सबसे भारी बारिश दर्ज की गई. कुल्लू और मंडी जिलों को छोड़कर, अन्य सभी 10 जिलों में क्रमश: 17 प्रतिशत और 5 प्रतिशत अधिक बारिश हुई. शिमला में 2 प्रतिशत और ऊना जिले में 62 प्रतिशत के बीच कम बारिश हुई.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में इतने पैसे प्रति यूनिट सस्ती हुई बिजली, नई दरें आज से लागू, अगले महीने से कम आएगा बिजली का बिल