हिसार: हरियाणा में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 16 अप्रैल की रात से प्रदेश में मौसमी बदलाव देखने को मिलेंगे. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दक्षिण-पश्चिमी और उत्तरी हरियाणा में मध्यम से तेज हवाएं चल सकती हैं. इसके साथ ही कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना है. यह बदलाव अस्थायी होगा और 17 अप्रैल से मौसम साफ होने की उम्मीद है.
तापमान में उतार-चढ़ाव: पिछले 24 घंटों में हरियाणा के विभिन्न जिलों में तापमान में बदलाव दर्ज किया गया. सिरसा प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं, करनाल के इंद्री रेस्ट हाउस क्षेत्र में तापमान में 1.4 डिग्री सेल्सियस की उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई, जिसके बाद वहां का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस हो गया. पूरे प्रदेश में औसत अधिकतम तापमान में 0.3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई.
Observed #Maximum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 15-04-2025 pic.twitter.com/eETQL8J62O
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) April 15, 2025
विशेषज्ञों का पूर्वानुमान: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के प्रमुख डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का आंशिक प्रभाव 16 अप्रैल की रात से शुरू होगा. इसके चलते कुछ क्षेत्रों में तेज हवाएं और छिटपुट बारिश हो सकती है. हालांकि, यह प्रभाव ज्यादा समय तक नहीं रहेगा. 17 अप्रैल से 19 अप्रैल तक पश्चिमी हवाओं के कारण मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान दिन के तापमान में भी हल्की वृद्धि हो सकती है, जिससे गर्मी का अहसास बढ़ेगा.
किसानों और आमजन के लिए सलाह: मौसम के इस बदलाव को देखते हुए किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए सावधानी बरतें. तेज हवाओं से फसलों को नुकसान हो सकता है, इसलिए उचित उपाय किए जाएं. आमजन को भी सुझाव दिया गया है कि वे रात के समय बाहर निकलते वक्त सावधानी रखें और मौसम की जानकारी अपडेट रखें.
WEATHER WARNING #PUNJAB #HARYANA DATED 15-04-2025 pic.twitter.com/MO3vLoyaLe
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) April 15, 2025
आने वाले दिनों का अनुमान: मौसम विभाग के अनुसार, 17 अप्रैल से मौसम साफ होने के बाद तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होगी. यह स्थिति 19 अप्रैल तक बनी रहेगी. इस दौरान दिन में गर्मी बढ़ सकती है, लेकिन रातें अपेक्षाकृत ठंडी रहेंगी. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि हरियाणा में अप्रैल के मध्य में इस तरह के मौसमी बदलाव सामान्य हैं, लेकिन तापमान में हो रही वृद्धि पर नजर रखने की जरूरत है.