चंडीगढ़: हरियाणा में आज यानी सोमवार को पश्चिम विक्षोभ का असर पूरी तरह से देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, आज पूरे हरियाणा में बारिश के आसार हैं. भारतीय मौसम विभाग ने बारिश और 50 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि पूरे हरियाणा में करीब एक सप्ताह से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. हरियाणा में 23 से 29 मई तक 60 फीसदी से अधिक बारिश हो चुकी है. जबकि मई महीने में सबसे ज्यादा हुई बारिश ने 17 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है.
तेज बारिश और आंधी से तबाही: हरियाणा में 1 जून को 5 जिलों में बारिश हुई. जिसमें गुरुग्राम, चरखी दादरी, फरीदाबाद, नूंह, भिवानी और झज्जर शामिल हैं. जबकि बाकी जगहों पर बूंदाबांदी ही हुई है. कई जगह सड़कों पर पेड़ टूट गए, बिजली के पोल गिर गए. जिससे कई घंटों तक बिजली गुल रही और रास्ते बंद हो गए. मौसम विभाग ने पहले ही कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया था.
Observed #Maximum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 01-06-2025 pic.twitter.com/VDC1RafVav
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) June 1, 2025
भिवानी में सबसे कम बारिश: बता दें कि भिवानी जिला छोड़कर बाकी सभी जगहों पर पिछले एक हफ्ते में अच्छी बारिश हुई है. इस बीच पानीपत में सबसे ज्यादा 2533 फीसदी बारिश हुई. इसके अलावा, कुरुक्षेत्र में 1167 फीसदी बारिश हुई. वहीं, बात चंडीगढ़ की करें तो यहां पर अच्छी खासी बारिश हुई है और तेज आंधी-तूफान से भी सुबह-शाम शहर का मौसम ठंडा बना हुआ है.
तात्कालिक पूर्वानुमान हरियाणा :01/06/2025 15:00:2) महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, भिवानी, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, हिसार, में मेघगर्जन / आकाशीय बिजली / अचानक तेज हवाएं/ आंधी(40-60 KMPH) की संभावना pic.twitter.com/M1BjWHduSH
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) June 1, 2025
ये भी पढ़ें: हरियाणा में झमाझम बरसात, चरखी दादरी में तेज आंधी के बाद टूटे पेड़, कई मार्ग बंद, बिजली बाधित
ये भी पढ़ें: हरियाणा के 11 जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट, तापमान अब भी 42 डिग्री के पार, जानें कब आएगा मानसून