लखनऊ : यूपी के मौसम में बदलाव का सिलसिला जारी है. 8 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसकी वजह से आठ से लेकर 10 अप्रैल तक कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. 3 दिन तक बदरा बरसेंगे. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
इस समय प्रदेश के लोगों को तेज धूप और गर्मी से परेशान होना पड़ रहा है. कई शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. इस बीच मौसम विज्ञान विभाग ने हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी कर लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया है. हिमालयी क्षेत्र में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसका असर यूपी में भी दिखाई देगा.
2 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा तापमान : पिछले 2 दिन में अधिकतम तापमान में 2 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है. पश्चिमी हवाओं का असर समाप्त होते ही तापमान बढ़ने लगा है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 5, 6 और 7 अप्रैल तक अधिकतम तापमान में लगभग 4 डिग्री सेल्सियस की और वृद्धि हो सकती है.

लखनऊ में आज 40 डिग्री सेल्सियस पहुंचेगा तापमान : मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को लखनऊ में आसमान साफ रहेगा. तेज धूप खिलेगी. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि हो सकती है. अधिकतम तापमान 40 व न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
वहीं शुक्रवार को राजधानी में तेज धूप खिली. अधिकतम तापमान लगभग 39 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.

हमीरपुर में पड़ी सबसे ज्यादा गर्मी : शुक्रवार को हमीरपुर यूपी में सबसे गर्म जिला रहा. यहां पर अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. सबसे कम न्यूनतम तापमान बहराइच जिले में 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि अगले 3 दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस वृद्धि की संभावना है. उसके बाद तापमान में गिरावट होगी. वहीं अगले 7 दिनों तक न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. 8 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसके कारण कई शहरों में 8 से लेकर 10 अप्रैल तक हल्की बारिश होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें : ला-नीना इफेक्ट: इस बार गर्मी के तेवर नहीं होंगे तीखे, बारिश भी होगी सामान्य, जानिए क्या कहते हैं मौसम एक्सपर्ट?