बाड़मेर: सरहदी जिले बाड़मेर के लोगों के लिए खुशखबरी है. उत्तर पश्चिम रेलवे ने समदड़ी-बाड़मेर रेल मार्ग पर इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है. अब बाड़मेर से हावड़ा तक इलेक्ट्रिक ट्रेन से सीधा संपर्क हो गया है. इससे रेल यात्राएं और तेज और सुविधाजनक हो गई हैं.
जोधपुर उतर पश्चिम रेल मंडल डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के मुताबिक समदड़ी-भीलड़ी रेलमार्ग पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों का संचालन पहले ही शुरू हो चुका था. अब बाड़मेर भी इस इलेक्ट्रिक नेटवर्क से जुड़ गया है. शनिवार को इलेक्ट्रिक लोको के साथ पहली बार बाड़मेर-हावड़ा सुपरफास्ट ट्रेन की क्षेत्रवासियों को सौगात मिली. इससे पहले, बाड़मेर-हावड़ा-बाड़मेर सुपरफास्ट ट्रेन बाड़मेर से जोधपुर के बीच डीजल इंजन से संचालित होती थी. अब ट्रेन 12323 हावड़ा-बाड़मेर सुपरफास्ट, जो हावड़ा से 11 अप्रैल को रवाना हुई है, वह भी इलेक्ट्रिक लोको से शुरू से अंतिम स्टेशन तक संचालित की जाएगी. त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन 12997/ 12998 बांद्रा टर्मिनस- बाड़मेर-बांद्रा टर्मिनस 16 अप्रैल तथा ट्रेन 21901/21902, बाड़मेर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 18 अप्रैल से इलेक्ट्रिक लोको से शुरू होगी.
पढ़ें: फुलेरा-जोधपुर रेल मार्ग पर पहली बार इलेक्ट्रिक लोको से दौड़ी गुड्स ट्रेन, सवारी गाड़ी भी जल्द दौड़ेगी
ये होगा फायदा: रेलवे का यह अहम बदलाव स्थानीय लोगों का सफर और आरामदायक करेगा. सरहदी जिले में इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन शुरू होने से बाद पटरियों पर रफ्तार बढ़ेगी. यात्रा का समय घटेगा. इसके अलावा, इलेक्ट्रिक ट्रेनों का उपयोग पर्यावरण के अनुकूल भी माना जाता है. ये डीजल इंजन के मुकाबले कम प्रदूषण करते हैं.
पहले से यह मार्ग: बता दे कि उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल क्षेत्र में इलेक्ट्रिफिकेशन के बाद से जहां जोधपुर-समदड़ी-भीलड़ी मार्ग पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों का संचालन पहले ही शुरू कर दिया गया था. अब शनिवार से बाड़मेर इलेक्ट्रिक ट्रेन से सीधे हावड़ा से जुड़ गया. हालांकि अन्य ट्रेनों में चरणबद्ध तरीके से बदलाव किया जाएगा.