कल बिहार आ रहे हैं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, 103 करोड़ से बने छावनी ओवरब्रिज का करेंगे लोकार्पण
बेतिया में 9 फरवरी को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 103 करोड़ से बने छावनी ओवरब्रिज का लोकार्पण करेंगे. बेतिया सांसद ने दी जानकारी. पढ़ें खबर..

Published : February 8, 2025 at 7:50 PM IST
बेतिया: बिहार के बेतिया में कल यानि की 9 फरवरी को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आ रहे हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव छावनी ओवरब्रिज का लोकार्पण करेंगे. छावनी ओवरब्रिज पूरी तरह से बन कर तैयार है. बेतिया से निकलने वाली ये ओवर ब्रिज इसे लौरिया को जोड़ती है. दूसरा ओवर ब्रिज सिकटा मैंनाटाड़ को, तो वहीं तीसरा नरकटियागंज को जोड़ती है.
अश्विनी वैष्णव करेंगे छावनी ओवरब्रिज का लोकार्पण: इस ओवरब्रिज के शुरू हो जाने से शहर वासियों को जाम से निजात मिल जाएगी. जिसका लोकार्पण खुद रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव बेतिया पहुंचकर कर रहे हैं. इस बात की जानकारी बेतिया सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल ने दी है. छावनी ओवर ब्रिज का उद्घाटन होने के बाद शहर वासियों को बड़े जाम से निजात मिलेगी.

लोगों को जाम से मिलेगा छुटकारा: यहां रेलवे लाइन होने के कारण हमेशा फाटक बंद रहता था. जिस कारण से जाम की समस्या काफी बढ़ गई थी. घंटो लोग जाम में फंसे रहते थे. हालांकि अब 9 फरवरी को जब छावनी ओवरब्रिज का लोकार्पण हो जाएगा तो शहर वासियों को इस जाम से मुक्ति मिल जाएगी. जिला मुख्यालय बेतिया के छावनी में बने ओवरब्रिज तीन मुख्य सड़कें बेतिया से लौरिया, बेतिया से नरकटियागंज और बेतिया से मैनाटांड़ सड़क मिलती हैं.

103 करोड़ की लागत से हुआ तैयार: बता दें कि 2017 के 22 अप्रैल को बेतिया पहुंचे तत्कालीन रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने आरओबी के निर्माण को हरी झंड़ी दी थी. इसमें आरओबी तीन हिस्सों को जोड़ रहा था. 2018 में शिलान्यास हुआ और जून 2020 में काम पूरा हो जाना था. निर्माण 103 करोड़ की लागत से होना था. जिस कंपनी को कम दिया गया था, उस कंपनी ने समय पर निर्माण नहीं कर किया और कई बार समय सीमा बढ़ाती रही.

छह साल बाद पूरा हुआ काम: शिलान्यास के छह साल बाद 2024 के फरवरी में इस फ्लाईओवर के एक ही हिस्से का काम पूरा हुआ है. अब बेतिया-नरकटियागंज व बेतिया-मैनाटांड़ पथ के हिस्से का काम पूरा हो गया है. वहीं 9 फरवरी को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इसका उद्घाटन करेंगे.

